<p style=”text-align: justify;”><strong>Kanhaiya Kumar On Dhirendra Shastri:</strong> बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के उस बयान पर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार भड़क उठे, जिसमें उन्होंने महाकुंभ नहीं आने वाले लोगों को ‘देशद्रोही’ करार दिया है. कन्हैया ने धीरेंद्र शास्त्री को घेरते हुए कहा कि अपने कर्तव्यों का सही तरीके से निर्वहन करना ही देशभक्ति है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>एबीपी लाइव ने जब कन्हैया कुमार से पूछा कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा है कि जो लोग <a title=”महाकुंभ” href=”https://www.abplive.com/mahakumbh-mela” data-type=”interlinkingkeywords”>महाकुंभ</a> में नहीं आ रहे हैं, वो देशद्रोही हैं, इस सवाल पर कन्हैया कुमार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ”ये आठ लाख लोग बॉर्डर पर रहकर देश की सीमा की रक्षा कर रहे हैं, उनके बारे में उनका क्या कहना है? अगर वो अपना काम छोड़कर यहां आ जाएंगे, अपना कर्तव्य छोड़कर आ जाएंगे तो देश की सुरक्षा कैसे होगी?”</p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe style=”border: none; overflow: hidden;” src=”https://www.facebook.com/plugins/video.php?height=476&href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2Fabpnews%2Fvideos%2F1316973666092996%2F&show_text=false&width=267&t=0″ width=”267″ height=”476″ frameborder=”0″ scrolling=”no” allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कन्हैया कुमार ने बाबा बागेश्वर को दिया जवाब</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस नेता ने आगे कहा, ”जो लोग हवाई जहाज उड़ा रहे हैं, जो लोग ट्रेन चला रहे हैं, जो लोग बस चलाते हैं, आप पत्रकारिता कर रहे हैं, किसान खेती कर रहा है. तो क्या ये लोग जो अपना काम कर रहे हैं, देशभक्त नहीं हैं? अपने कर्तव्यों का सही तरीके से निर्वहन करना ही देशभक्ति है. ये देश के लिए योगदान है. इस तरह की जो भाषा बोलते हैं, ये उनकी इच्छा है लेकिन मेरी राय में ऐसी बात नहीं है.” </p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Kanhaiya Kumar On Dhirendra Shastri:</strong> बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के उस बयान पर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार भड़क उठे, जिसमें उन्होंने महाकुंभ नहीं आने वाले लोगों को ‘देशद्रोही’ करार दिया है. कन्हैया ने धीरेंद्र शास्त्री को घेरते हुए कहा कि अपने कर्तव्यों का सही तरीके से निर्वहन करना ही देशभक्ति है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>एबीपी लाइव ने जब कन्हैया कुमार से पूछा कि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा है कि जो लोग <a title=”महाकुंभ” href=”https://www.abplive.com/mahakumbh-mela” data-type=”interlinkingkeywords”>महाकुंभ</a> में नहीं आ रहे हैं, वो देशद्रोही हैं, इस सवाल पर कन्हैया कुमार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ”ये आठ लाख लोग बॉर्डर पर रहकर देश की सीमा की रक्षा कर रहे हैं, उनके बारे में उनका क्या कहना है? अगर वो अपना काम छोड़कर यहां आ जाएंगे, अपना कर्तव्य छोड़कर आ जाएंगे तो देश की सुरक्षा कैसे होगी?”</p>
<p style=”text-align: justify;”><iframe style=”border: none; overflow: hidden;” src=”https://www.facebook.com/plugins/video.php?height=476&href=https%3A%2F%2Fwww.facebook.com%2Fabpnews%2Fvideos%2F1316973666092996%2F&show_text=false&width=267&t=0″ width=”267″ height=”476″ frameborder=”0″ scrolling=”no” allowfullscreen=”allowfullscreen”></iframe></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कन्हैया कुमार ने बाबा बागेश्वर को दिया जवाब</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>कांग्रेस नेता ने आगे कहा, ”जो लोग हवाई जहाज उड़ा रहे हैं, जो लोग ट्रेन चला रहे हैं, जो लोग बस चलाते हैं, आप पत्रकारिता कर रहे हैं, किसान खेती कर रहा है. तो क्या ये लोग जो अपना काम कर रहे हैं, देशभक्त नहीं हैं? अपने कर्तव्यों का सही तरीके से निर्वहन करना ही देशभक्ति है. ये देश के लिए योगदान है. इस तरह की जो भाषा बोलते हैं, ये उनकी इच्छा है लेकिन मेरी राय में ऐसी बात नहीं है.” </p> दिल्ली NCR ‘आज मैं यहां आपसे…’, दिल्ली के राजेंद्र नगर में रोड शो के दौरान भावुक हुए AAP सांसद राघव चड्ढा