पैथोलॉजी में AI से पता चलेंगे छुपे हुए रोग:एक्सपर्ट बोले- जल्द आएगी बॉयोप्सी रिपोर्ट, कैंसर मरीजों को मिलेगी राहत

पैथोलॉजी में AI से पता चलेंगे छुपे हुए रोग:एक्सपर्ट बोले- जल्द आएगी बॉयोप्सी रिपोर्ट, कैंसर मरीजों को मिलेगी राहत

मेडिकल साइंस के क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बड़ा बदलाव लाने जा रहा है। डायग्नोस्टिक पैथोलॉजी के क्षेत्र में इसका दूरगामी प्रभाव पड़ेगा। स्लाइड इमेजिंग के जरिए ज्यादा एक्युरेट और बहुत जल्द रिपोर्ट आ सकेगी। ये कहना है यूपी के टॉप मेडिकल संस्थान, SGPGI के पैथोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ.मनोज जैन का। उन्होंने बताया कि प्रोस्टेट या कोलन जैसे कैंसर के मरीजों में AI के आने के बाद हिस्टोपैथोलॉजी की सटीक जांच के आधार पर जल्द इलाज शुरू किया जा सकेगा। ऐसे में रिपीटेड टेस्ट से भी बचा जा सकेगा। हिडन जेनेटिकल डिसऑर्डर जैसी समस्याओं का पता भी चल सकेगा। कैंपस@लखनऊ सीरीज के 105वें एपिसोड में पैथोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ.मनोज जैन से खास बातचीत… डॉ.मनोज जैन कहते है कि इसका इम्पैक्ट रिवोल्यूशनरी होगा। पैथोलॉजी रिपोर्ट के बेस पर ही इलाज होता। ऐसे में प्रेसाइज डायग्नोसिस के जरिए टारगेटेड इलाज भी हो सकेगा। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द SGPGI में AI इनेबल्ड होल स्लाइड स्कैनर आने वाला है, इसके जरिए पैथोलॉजी के वर्किंग में बदलाव के साथ मरीजों के इलाज में भी बड़ा बदलाव आएगा। मेडिकल साइंस के क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) बड़ा बदलाव लाने जा रहा है। डायग्नोस्टिक पैथोलॉजी के क्षेत्र में इसका दूरगामी प्रभाव पड़ेगा। स्लाइड इमेजिंग के जरिए ज्यादा एक्युरेट और बहुत जल्द रिपोर्ट आ सकेगी। ये कहना है यूपी के टॉप मेडिकल संस्थान, SGPGI के पैथोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ.मनोज जैन का। उन्होंने बताया कि प्रोस्टेट या कोलन जैसे कैंसर के मरीजों में AI के आने के बाद हिस्टोपैथोलॉजी की सटीक जांच के आधार पर जल्द इलाज शुरू किया जा सकेगा। ऐसे में रिपीटेड टेस्ट से भी बचा जा सकेगा। हिडन जेनेटिकल डिसऑर्डर जैसी समस्याओं का पता भी चल सकेगा। कैंपस@लखनऊ सीरीज के 105वें एपिसोड में पैथोलॉजी विभाग के प्रमुख डॉ.मनोज जैन से खास बातचीत… डॉ.मनोज जैन कहते है कि इसका इम्पैक्ट रिवोल्यूशनरी होगा। पैथोलॉजी रिपोर्ट के बेस पर ही इलाज होता। ऐसे में प्रेसाइज डायग्नोसिस के जरिए टारगेटेड इलाज भी हो सकेगा। उन्होंने बताया कि बहुत जल्द SGPGI में AI इनेबल्ड होल स्लाइड स्कैनर आने वाला है, इसके जरिए पैथोलॉजी के वर्किंग में बदलाव के साथ मरीजों के इलाज में भी बड़ा बदलाव आएगा।   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर