हरियाणा के सोनीपत में साइबर फ्रॉड के 2 बड़े मामले सामने आए हैं। ठगों ने स्टॉक ट्रेडिंग के नाम पर दो व्यक्तियों को झांसे में लेकर 15.58 लाख रुपए हड़प लिए। इनमें एक व्यक्ति से 10 लाख 67 हजार 351 रुपए जमा करवा लिए गए। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। सोनीपत के सेक्टर 10 निवासी विशाल श्रीवास्तव ने बताया कि 24 नवंबर को उन्हें टेलीग्राम पर eBay Ventures Ltd. नाम की कंपनी से मैसेज आया। कंपनी ने 30% प्रॉफिट का लालच देकर निवेश के लिए कहा। शुरुआत में 3,000 रुपए और फिर 20,000 रुपए का निवेश करवाया। इसके बाद अलग-अलग खातों में कुल 10 लाख 67 हजार 351 रुपए जमा करवा लिए गए। दूसरे मामले में युवती को फंसाया साइबर क्राइम के दूसरे मामले में गांव ककाना भादरी की रहने वाली प्रियंका को शिकार बनाया गया। उसने बताया कि 3 नवंबर को उन्हें एक मोबाइल नंबर से कॉल आया। कॉलर ने लिड गुरु कंपनी की तरफ से फ्री शेयर ट्रेडिंग सिखाने का ऑफर दिया। दो महीनों में उससे कुल 58 ट्रांजैक्शन के जरिए 4 लाख 91 हजार रुपए की ठगी की गई। ठगों ने दिया इस प्रकार का लालच प्रियंका ने बताया कि शुरुआत में एक घंटे की फ्री ट्रेडिंग क्लास का लालच दिया गया। हर आईडी के लिए 15,000 रुपए की मांग गई। 37,000 रुपए रिटर्न का झूठा वादा किया गया। 3 नवंबर 2024 से 3 जनवरी 2025 तक लगातार रुपए दिए गए। वापस मांगने पर ठगों ने रुपए देने से मना कर दिया सोनीपत साइबर थाना पुलिस ने दोनों मामलों में धारा 318(4), 338, 336(3), 340, 61 BNS के तहत FIR दर्ज की है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। पुलिस उन बैंक खातों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है, जिनमें ठगों ने रुपए डलवाए हैं। दोनों केसों में ठगी का कॉमन पैटर्न: पुलिस ने लोगों को किया आगाह साइबर क्राइम थाना प्रभारी ने कहा कि ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर होने वाली धोखाधड़ी में बढ़ोतरी हो रही है। लोगों को ऐसी स्कीमों से दूर रहना चाहिए और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत 1930 पर देनी चाहिए। हरियाणा के सोनीपत में साइबर फ्रॉड के 2 बड़े मामले सामने आए हैं। ठगों ने स्टॉक ट्रेडिंग के नाम पर दो व्यक्तियों को झांसे में लेकर 15.58 लाख रुपए हड़प लिए। इनमें एक व्यक्ति से 10 लाख 67 हजार 351 रुपए जमा करवा लिए गए। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। सोनीपत के सेक्टर 10 निवासी विशाल श्रीवास्तव ने बताया कि 24 नवंबर को उन्हें टेलीग्राम पर eBay Ventures Ltd. नाम की कंपनी से मैसेज आया। कंपनी ने 30% प्रॉफिट का लालच देकर निवेश के लिए कहा। शुरुआत में 3,000 रुपए और फिर 20,000 रुपए का निवेश करवाया। इसके बाद अलग-अलग खातों में कुल 10 लाख 67 हजार 351 रुपए जमा करवा लिए गए। दूसरे मामले में युवती को फंसाया साइबर क्राइम के दूसरे मामले में गांव ककाना भादरी की रहने वाली प्रियंका को शिकार बनाया गया। उसने बताया कि 3 नवंबर को उन्हें एक मोबाइल नंबर से कॉल आया। कॉलर ने लिड गुरु कंपनी की तरफ से फ्री शेयर ट्रेडिंग सिखाने का ऑफर दिया। दो महीनों में उससे कुल 58 ट्रांजैक्शन के जरिए 4 लाख 91 हजार रुपए की ठगी की गई। ठगों ने दिया इस प्रकार का लालच प्रियंका ने बताया कि शुरुआत में एक घंटे की फ्री ट्रेडिंग क्लास का लालच दिया गया। हर आईडी के लिए 15,000 रुपए की मांग गई। 37,000 रुपए रिटर्न का झूठा वादा किया गया। 3 नवंबर 2024 से 3 जनवरी 2025 तक लगातार रुपए दिए गए। वापस मांगने पर ठगों ने रुपए देने से मना कर दिया सोनीपत साइबर थाना पुलिस ने दोनों मामलों में धारा 318(4), 338, 336(3), 340, 61 BNS के तहत FIR दर्ज की है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। पुलिस उन बैंक खातों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है, जिनमें ठगों ने रुपए डलवाए हैं। दोनों केसों में ठगी का कॉमन पैटर्न: पुलिस ने लोगों को किया आगाह साइबर क्राइम थाना प्रभारी ने कहा कि ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर होने वाली धोखाधड़ी में बढ़ोतरी हो रही है। लोगों को ऐसी स्कीमों से दूर रहना चाहिए और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत 1930 पर देनी चाहिए। हरियाणा | दैनिक भास्कर
