भास्कर न्यूज| जींद कैथल से आई कायाकल्प की टीम ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित सिविल अस्पताल का निरीक्षण किया। टीम में डॉ. हरकीरत (एमओ सीएचसी सीवन), डॉ. बीना (डीक्यूएम कैथल) व अनीता नैन (आईसीएनओ कैथल) शामिल रहे। टीम ने इमरजेंसी वार्ड, आईसीयू, लैब, लेबर रूम व वार्ड तथा ओपीडी सहित अन्य वार्डों की जांच की। इमरजेंसी वार्ड से दौरे की शुरूआत हुई तो यहां कई तरह की खामियां मिली। वार्ड में बैड पर मरीज की जगह बैग रखा हुआ था। स्टाफ नर्स व एचकेआरएनएल कर्मियों को नेम प्लेट न लगाने पर फटकार भी लगाई गई। इमरजेंसी में कार्यरत नर्स की भी नेम प्लेट गायब थी। इसके अलावा सफाई भी नहीं थी। वहीं वार्ड में इलेक्ट्रिक बटनों पर धूल जमी हुई थी। वॉशरूम में सफाई नहीं थी। टीम जब नई बिल्डिंग में चलाए जा रहे सीटी स्कैन सेंटर की तरफ पहुंची तो वहां बाहर वाहनों को खड़ा पाया गया। इस पर टीम ने कहा कि यहां वाहनों को खड़ा नहीं करवाया जाए। इसके अलावा बायोमेडिकल वेस्ट से संबंधित जवाब तलब भी अधिकारियों से किया गया। इमरजेंसी वार्ड और मरीजों के वार्ड में खामियां मिली। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थानों में साफ-सफाई, इंफेक्शन कंट्रोल, बायो मेडिकल वेस्ट डिस्पोजल व पेशेंट केयर से संबंधित कुछ नियम निर्धारित किए गए हैं। जो अस्पताल इन मानकों पर खरा उतरता है उसे कैश अवॉर्ड दिया जाता है। अब टीम द्वारा अपनी जांच रिपोर्ट के आधार पर रैंक दिया जाएगा अगर जींद अस्पताल को 70 से अधिक अंक मिलते हैं तो कैश पुरस्कार मिलेगा। ब्लड बैंक में मेडिकल किट रखने वाले फ्रीज में किसी कर्मचारी का लंच बॉक्स रखा पाया गया। डस्टबीन में सीरिंज डाली हुई मिली, जबकि टीका लगाने के बाद सीरिंज को डिस्पोज करना होता है। लैब में भी गद्दे मिले तो कहा कि ये यहां क्यों रखे गए हैं। टेक्नीकल स्टाफ भी बिना नाम प्लेट के लगाए हुए पाए गए। इसके अलावा गायनी के लेबर रूम में तो व्यवस्था सही मिली और वार्ड में जाकर देखा तो बुरा हाल मिला। यहां पर सफाई का अभाव मिला और जच्चा बच्चा व गर्भवती महिलाओं के साथ आए अटेंडेंट फर्श पर नीचे बैठे मिले। बाहर भी इनके बैठने के लिए पर्याप्त मात्रा में बेंच आदि की भी सुविधा नहीं मिली। समय-समय पर टीम करती है निरीक्षण : सीएमओ ^स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए टीम द्वारा समय-समय पर विजिट की जाती है। कुछ योजनाओं के तहत गुणवत्ता स्वास्थ्य सेवाओं के आधार पर कैश अवॉर्ड भी स्वास्थ्य केंद्र को मिलता है। सिविल अस्पताल में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दी जाती हैं। – डॉ. गोपाल गोयल, सीएमओ, सिविल अस्पताल जींद। भास्कर न्यूज| जींद कैथल से आई कायाकल्प की टीम ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय स्थित सिविल अस्पताल का निरीक्षण किया। टीम में डॉ. हरकीरत (एमओ सीएचसी सीवन), डॉ. बीना (डीक्यूएम कैथल) व अनीता नैन (आईसीएनओ कैथल) शामिल रहे। टीम ने इमरजेंसी वार्ड, आईसीयू, लैब, लेबर रूम व वार्ड तथा ओपीडी सहित अन्य वार्डों की जांच की। इमरजेंसी वार्ड से दौरे की शुरूआत हुई तो यहां कई तरह की खामियां मिली। वार्ड में बैड पर मरीज की जगह बैग रखा हुआ था। स्टाफ नर्स व एचकेआरएनएल कर्मियों को नेम प्लेट न लगाने पर फटकार भी लगाई गई। इमरजेंसी में कार्यरत नर्स की भी नेम प्लेट गायब थी। इसके अलावा सफाई भी नहीं थी। वहीं वार्ड में इलेक्ट्रिक बटनों पर धूल जमी हुई थी। वॉशरूम में सफाई नहीं थी। टीम जब नई बिल्डिंग में चलाए जा रहे सीटी स्कैन सेंटर की तरफ पहुंची तो वहां बाहर वाहनों को खड़ा पाया गया। इस पर टीम ने कहा कि यहां वाहनों को खड़ा नहीं करवाया जाए। इसके अलावा बायोमेडिकल वेस्ट से संबंधित जवाब तलब भी अधिकारियों से किया गया। इमरजेंसी वार्ड और मरीजों के वार्ड में खामियां मिली। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थानों में साफ-सफाई, इंफेक्शन कंट्रोल, बायो मेडिकल वेस्ट डिस्पोजल व पेशेंट केयर से संबंधित कुछ नियम निर्धारित किए गए हैं। जो अस्पताल इन मानकों पर खरा उतरता है उसे कैश अवॉर्ड दिया जाता है। अब टीम द्वारा अपनी जांच रिपोर्ट के आधार पर रैंक दिया जाएगा अगर जींद अस्पताल को 70 से अधिक अंक मिलते हैं तो कैश पुरस्कार मिलेगा। ब्लड बैंक में मेडिकल किट रखने वाले फ्रीज में किसी कर्मचारी का लंच बॉक्स रखा पाया गया। डस्टबीन में सीरिंज डाली हुई मिली, जबकि टीका लगाने के बाद सीरिंज को डिस्पोज करना होता है। लैब में भी गद्दे मिले तो कहा कि ये यहां क्यों रखे गए हैं। टेक्नीकल स्टाफ भी बिना नाम प्लेट के लगाए हुए पाए गए। इसके अलावा गायनी के लेबर रूम में तो व्यवस्था सही मिली और वार्ड में जाकर देखा तो बुरा हाल मिला। यहां पर सफाई का अभाव मिला और जच्चा बच्चा व गर्भवती महिलाओं के साथ आए अटेंडेंट फर्श पर नीचे बैठे मिले। बाहर भी इनके बैठने के लिए पर्याप्त मात्रा में बेंच आदि की भी सुविधा नहीं मिली। समय-समय पर टीम करती है निरीक्षण : सीएमओ ^स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए टीम द्वारा समय-समय पर विजिट की जाती है। कुछ योजनाओं के तहत गुणवत्ता स्वास्थ्य सेवाओं के आधार पर कैश अवॉर्ड भी स्वास्थ्य केंद्र को मिलता है। सिविल अस्पताल में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दी जाती हैं। – डॉ. गोपाल गोयल, सीएमओ, सिविल अस्पताल जींद। हरियाणा | दैनिक भास्कर
Related Posts
हरियाणा के पूर्व MLA का निधन:टिकट न मिलने के बाद ब्रेन हेमरेज हुआ था; कांग्रेस ने हुड्डा के समधी को बनाया उम्मीदवार
हरियाणा के पूर्व MLA का निधन:टिकट न मिलने के बाद ब्रेन हेमरेज हुआ था; कांग्रेस ने हुड्डा के समधी को बनाया उम्मीदवार हरियाणा के पलवल में पूर्व विधायक सुभाष चौधरी का मंगलवार को निधन हो गया। उन्हें ब्रेन हेमरेज हुआ था। 4 दिन से उनका फरीदाबाद के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था। इस वक्त वह कांग्रेस पार्टी में थे। वह कांग्रेस में पलवल सीट से टिकट भी मांग रहे थे। हालांकि कांग्रेस ने करण दलाल को दे दिया। जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई थी। सुभाष चौधरी पलवल जिले की राजनीति का जाना-माना चेहरा थे। वह कई बार पार्षद के साथ नगर परिषद के अध्यक्ष भी रहे। 1996 में उन्होंने पहली बार बसपा की टिकट पर चुनाव लड़ा और वह दूसरे स्थान पर रहे। 2009 में पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल को हराया
इसके बाद उन्होंने लगातार चुनाव लड़े। 2009 में उन्होंने इनेलो की टिकट पर चुनाव लड़ते हुए पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल को हराया। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समधी करण दलाल को हराने के बाद सुभाष चौधरी पूरे प्रदेश की सुर्खियों में रहे। उन्होंने 2014 का चुनाव फिर से इनेलो की टिकट पर लड़ा, मगर वह कामयाब नहीं हो पाए। 2019 के चुनाव से पहले वह भाजपा में शामिल हो गए, मगर उन्हें भाजपा से टिकट नहीं मिली। कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप को दिया समर्थन
लोकसभा चुनाव-2024 से पहले उन्होंने भाजपा छोड़कर कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र प्रताप को अपना समर्थन दिया। लोकसभा चुनाव के बाद उन्होंने कांग्रेस से पलवल विधानसभा सीट पर अपनी दावेदारी ठोक दी। कांग्रेस ने पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल पर ही विश्वास जताया। बीते शुक्रवार को अचानक सुभाष चौधरी को ब्रेन हेमरेज हो गया। इस दौरान वह अपने निवास स्थान पर आए लोगों से बातचीत कर रहे थे। आनन-फानन में फरीदाबाद के निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां वह कोमा में चले गए। मंगलवार की सुबह उनका निधन हो गया। पलवल में गुर्जर आंदोलन को लीड किया
सुभाष चौधरी का नाम पलवल क्षेत्र में काफी बड़ा रहा। बताया जाता है कि जिले की गुर्जर कम्युनिटी इन्हीं का अनुसरण करती थी। जो यह कह देते थे, गुर्जर वही करते थे। साल 2008 में जब राजस्थान में गुर्जरों ने आरक्षण को लेकर आंदोलन शुरू किया था, उस आंदोलन का चेहरा पलवल में सुभाष चौधरी थे।
हरियाणा में 46 स्पेशल ट्रेनों के नंबर बदले:एक जनवरी से नियमित होंगी संचालित; कोरोना के समय स्पेशल ट्रेनों का मिला था दर्जा
हरियाणा में 46 स्पेशल ट्रेनों के नंबर बदले:एक जनवरी से नियमित होंगी संचालित; कोरोना के समय स्पेशल ट्रेनों का मिला था दर्जा हरियाणा से पंजाब, दिल्ली और जयपुर की तरफ जाने वाली 46 स्पेशल ट्रेनों के गाड़ी नंबर पहली जनवरी से बदल जाएंगे। कोविड के चलते इन ट्रेनों को स्पेशल रेलगाड़ी का दर्जा मिला था। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार, 1 जनवरी 2025 से 46 स्पेशल रेलसेवाएं अब नियमित गाड़ी संख्या से संचालित होगी। इन ट्रेनों के बदले गाड़ी नंबर 1. गाड़ी संख्या 04969, दिल्ली-भिवानी स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 54005, दिल्ली-भिवानी रेलसेवा से संचालित होगी।
2. गाड़ी संख्या 04489, रोहतक-हांसी स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 54011 रोहतक-हांसी रेलसेवा से संचालित होगी।
3. गाड़ी संख्या 04490, हांसी-रोहतक स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 54012, हांसी-रोहतक रेलसेवा से संचालित होगी।
4. गाड़ी संख्या 04975, रोहतक-भिवानी स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 54013, रोहतक-भिवानी रेलसेवा से संचालित होगी।
5. गाड़ी संख्या 04978, भिवानी-रोहतक स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 54014, भिवानी-रोहतक रेलसेवा से संचालित होगी।
6. गाड़ी संख्या 04977, रोहतक-भिवानी स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 54015, रोहतक-भिवानी रेलसेवा से संचालित होगी।
7. गाड़ी संख्या 04962, भिवानी-रोहतक स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 54016, भिवानी-रोहतक रेलसेवा से संचालित होगी।
8. गाड़ी संख्या 04974, भिवानी-रोहतक स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 54018, भिवानी-रोहतक रेलसेवा से संचालित होगी।
9. गाड़ी संख्या 04979, रेवाड़ी-रोहतक स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 54019, रेवाड़ी-रोहतक रेलसेवा से संचालित होगी।
10. गाड़ी संख्या 04980, रोहतक-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 54020, रोहतक-रेवाड़ी रेलसेवा से संचालित होगी। इन गाड़ियों के भी बदले गए नंबर 11. गाड़ी संख्या 04083, जींद-हिसार स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 54043, जींद-हिसार रेलसेवा से संचालित होगी।
12. गाड़ी संख्या 04084, हिसार-जींद स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 54044, हिसार-जीनं रेलसेवा से संचालित होगी।
13. गाड़ी संख्या 04433, दिल्ली-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 54085, दिल्ली-रेवाड़ी रेलसेवा से संचालित होगी।
14. गाड़ी संख्या 04434, रेवाड़ी-दिल्ली स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 54086, रेवाड़ी-दिल्ली रेलसेवा से संचालित होगी।
15. गाड़ी संख्या 04435, रेवाड़ी-मेरठ कैंट स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 54411, रेवाड़ी-मेरठ कैंट रेलसेवा से संचालित होगी।
16. गाड़ी संख्या 04285, दिल्ली-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 54413, दिल्ली-रेवाड़ी रेलसेवा से संचालित होगी।
17. गाड़ी संख्या 04990, रेवाड़ी-दिल्ली स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 54414, रेवाड़ी-दिल्ली रेलसेवा से संचालित होगी।
18. गाड़ी संख्या 04283, दिल्ली-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 54417, दिल्ली-रेवाड़ी रेलसेवा से संचालित होगी।
19. गाड़ी संख्या 04286, रेवाड़ी-दिल्ली स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 54420, रेवाड़ी-दिल्ली रेलसेवा से संचालित होगी।
20. गाड़ी संख्या 04989, दिल्ली-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 54421, दिल्ली-रेवाड़ी रेलसेवा से संचालित होगी। 21. गाड़ी संख्या 04089, नई दिल्ली-हिसार स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 54423, नई दिल्ली-हिसार रेलसेवा से संचालित होगी।
22. गाड़ी संख्या 04090, हिसार-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 54424, हिसार-नई दिल्ली रेलसेवा से संचालित होगी।
23. गाड़ी संख्या 04499, दिल्ली-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 74001, दिल्ली-रेवाड़ी रेलसेवा से संचालित होगी।
24. गाड़ी संख्या 04500, रेवाड़ी-दिल्ली स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 74002, रेवाड़ी-दिल्ली रेलसेवा से संचालित होगी।
25. गाड़ी संख्या 04470, दिल्ली-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 74003, दिल्ली-रेवाड़ी रेलसेवा से संचालित होगी।
26. गाड़ी संख्या 04469, रेवाड़ी-दिल्ली स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 74004, रेवाड़ी-दिल्ली रेलसेवा से संचालित होगी।
27. गाड़ी संख्या 04487, रोहतक-हांसी स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 74013, रोहतक-हांसी रेलसेवा से संचालित होगी।
28. गाड़ी संख्या 04488, हांसी-रोहतक स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 74014, हांसी-रोहतक रेलसेवा से संचालित होगी।
29. गाड़ी संख्या 04093, रेवाड़ी-जींद स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 74015, रेवाड़ी-जींद रेलसेवा से संचालित होगी।
30. गाड़ी संख्या 04094, जीन्द-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 74016, जींद-रेवाड़ी रेलसेवा से संचालित होगी। 31. गाड़ी संख्या 04097, रेवाड़ी-रोहतक स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 74017, रेवाड़ी-रोहतक रेलसेवा से संचालित होगी।
32. गाड़ी संख्या 04098, रोहतक-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 74018, रोहतक-रेवाड़ी रेलसेवा से संचालित होगी।
33. गाड़ी संख्या 04743, हिसार-लुधियाना स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 54603, हिसार-लुधियाना रेलसेवा से संचालित होगी।
34. गाड़ी संख्या 04744, लुधियाना-चूरू स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 54604, लुधियाना-चूरू रेलसेवा से संचालित होगी।
35. गाड़ी संख्या 04745, चूरू-लुधियाना स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 54605, चूरू-लुधियाना रेलसेवा से संचालित होगी।
36. गाड़ी संख्या 04746, लुधियाना-हिसार स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 54606, लुधियाना-हिसार रेलसेवा से संचालित होगी।
37. गाड़ी संख्या 04571, भिवानी-धुरी स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 54631, भिवानी-धुरी रेलसेवा से संचालित होगी।
38. गाड़ी संख्या 04572, धुरी-सिरसा स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 54632, धुरी-सिरसा रेलसेवा से संचालित होगी।
39. गाड़ी संख्या 04573, सिरसा-लुधियाना स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 54633, सिरसा-लुधियाना रेलसेवा से संचालित होगी।
40. गाड़ी संख्या 04574, लुधियाना-भिवानी स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 54634, लुधियाना-भिवानी रेलसेवा से संचालित होगी। 41. गाड़ी संख्या 04575, हिसार-लुधियाना स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 54635, हिसार-लुधियाना रेलसेवा से संचालित होगी।
42. गाड़ी संख्या 04576, लुधियाना-हिसार स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 54636, लुधियाना-हिसार रेलसेवा से संचालित होगी।
43. गाड़ी संख्या 04351, दिल्ली-हिसार स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 54309, दिल्ली-हिसार रेलसेवा से संचालित होगी।
44. गाड़ी संख्या 04352, हिसार-दिल्ली स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 54310, हिसार-दिल्ली रेलसेवा से संचालित होगी।
45. गाड़ी संख्या 04367, रेवाड़ी-हिसार स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 54315, रेवाड़ी-हिसार रेलसेवा से संचालित होगी।
46. गाड़ी संख्या 04368, हिसार-रेवाड़ी स्पेशल ट्रेन नियमित गाड़ी संख्या 54316, हिसार-रेवाड़ी रेलसेवा से संचालित होगी।
पानीपत में कनाडा भेजने के नाम पर ठगी:पड़ोसी बहू के मायके वालों ने हड़पे साढ़े 12 लाख; रुपए वापस मांगने पर दी धमकी, केस दर्ज
पानीपत में कनाडा भेजने के नाम पर ठगी:पड़ोसी बहू के मायके वालों ने हड़पे साढ़े 12 लाख; रुपए वापस मांगने पर दी धमकी, केस दर्ज हरियाणा के पानीपत जिले के बापौली कस्बे में एक युवक को पड़ोस में रहने वाली बहू के मायका वालों ने ठग लिया। आरोपियों ने युवक को कनाडा भेजने के बड़े-बड़े सपने दिखाए। उससे सभी ओरिजिनल दस्तावेज ले लिए। पुश्तैनी जमीन बेचकर साढ़े 12 लाख रुपए भी दे दिए। अब आरोपी ने और 10 लाख की मांग की। जिस पर युवक के परिजनों ने विदेश पहुंचने के बाद देने की बात कही थी। लेकिन आरोपियों ने मौके पर ही रुपए मांगे। इसके बाद आरोपियों ने न ही रुपए लौटाए और न ही उसको विदेश भेजा। साथ में धमकियां भी दी। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। 25 लाख में हुआ था सौदा तय बापौली थाना पुलिस को दी शिकायत में वादिल हसन ने बताया कि वह गांव रसलापुर का रहने वाला है। पंजाब के संगरूर के रहने वाले जावेद नाम के व्यक्ति की बहन की शादी रसलापुर गांव में उनके पड़ोस में हुई है। इसी नाते जावेद भी काफी बार उनके घर आता-जाता था। यही पर उसने कहा कि वह उसे विदेश भेज सकता है। कई तरह के प्रलोभन देकर उसे अपने जाल में फंसा लिया। कहा कि वह उसे मास्को के बाद कनाडा भेज देगा। इसके लिए 25 लाख रुपए में सौदा तय हो गया। साथ ही सभी दस्तावेज भी ले लिए। वादिल ने बताया कि उसके पिता ने पुश्तैनी जमीन बेचकर आरोपी को करीब साढ़े 12 लाख रुपए दिए थे। इसके बाद आरोपी ने एक मास्को का वीजा भेज दिया। लेकिन टिकट नहीं भेजी। आरोपी ने और 10 लाख रुपए की मांग की। जोकि परिवार ने कहा था कि वह विदेश पहुंचने पर उक्त राशि दे देगा। लेकिन आरोपी ने उनकी नहीं सुनी। आरोपी के साथ उसका भाई और पिता भी शामिल है। जिन्होंने रुपए लेकर न ही उसे विदेश भेजा और न ही रुपए वापस लौटाए। रुपए वापस मांगने पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकियां दी।