स्पीकर बोले-यमुना में जहर का दावा सियासी लाभ के लिए:कहा- चुनावी लाभ के लिए इल्जाम लगाना गलत, केंद्रीय बजट को अच्छा बताया

स्पीकर बोले-यमुना में जहर का दावा सियासी लाभ के लिए:कहा- चुनावी लाभ के लिए इल्जाम लगाना गलत, केंद्रीय बजट को अच्छा बताया

हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण शनिवार को घरौंडा में विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की। जिसमें उन्होंने “यमुना में जहर” को लेकर दिल्ली व हरियाणा के बीच चल रही बयानबाजी पर कहा कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव है और चुनावी समय में इस प्रकार की बयानबाजी का कोई लाभ नहीं होता। लोकतंत्र में बहुत सारे प्लेटफॉर्म यह विषय केवल चुनावी लाभ लेने के लिए होता है, परंतु इतना जरूर कहूंगा कि अगर इस प्रकार की किसी को चिंता है, तो जब सरकार चलती है, तब समय होता है और उस समय में कदम उठाए जाने चाहिए और लोकतंत्र में बहुत सारे प्लेटफॉर्म ऐसे है, जहां पर हम सार्थक चर्चा के साथ अपने विषयों को रख सकते है। सार्थक चर्चा के माध्यम से उसका समाधान भी निकलता है। ऐसे में समाधान निकालने की तरफ जाना चाहिए, न कि गलत इल्जाम या फिर चुनावी लाभ के लिए इस तरह का विषय लाना अच्छी बात नहीं है। केंद्रीय बजट की सराहना की विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने बजट को अच्छा बताया, उन्होंने कहा कि अच्छा बजट आया है। देश निरंतर आगे बढ़े और नई ऊंचाइयों को छूए। इसके साथ ही आम जन को किस तरह से राहत मिल सकती है, उसका भी ध्यान रखा गया है। विशेषरूप से इसमें किसानों के लिए, इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए और मध्यम वर्ग को भी बड़ा रिलीफ दिया गया है। उन्होंने कहा कि दवाईयों या फिर लाइफ सेविंग ड्रग्स की कम कीमतों का लाभ आम लोगों को मिलेगा। अनिल विज के बयान पर पलटवार बीजेपी मंत्री अनिल विज ने बयान दिया है कि मुख्यमंत्री उड़नखटोले से नहीं उतर रहे? इस सवाल का जवाब देते हुए स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लगातार प्रदेश के प्रवास पर रहते है, वे योजनाबद्ध तरीके से काम करते है। सीएम नायब सैनी को बहुत कम समय हुआ है, लेकिन जिस तरह से वे कार्य कर रहे है और लोगों से मिलते है। उनकी समस्याएं सुनते है और अधिकारियों के साथ बैठकर समस्याओं पर मंथन करते है। मैं समझता हूं कि वे एक अच्छा कार्य कर रहे है। गोवंश को खिलाया गुड़ चारा-बच्चों के साथ खेला क्रिकेट विकास कार्यों के निरीक्षण के दौरान ही स्पीकर फुरलक रोड पर स्थित गोशाला में पहुंचे, जहां उन्होंने गोवंश को गुड़ व चारा खिलाया। साथ ही गोशाला के विस्तारीकरण को लेकर भी गोशाला प्रबंधन से भी चर्चा की गई। इसके बाद वे घरौंडा के वीर सावरकर पार्क में पहुंचे, जहां उन्होंने छोटे बच्चों के साथ क्रिकेट खेला और खूब चौके छक्के लगाए। हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष हरविंद्र कल्याण शनिवार को घरौंडा में विकास कार्यों का जायजा लेने के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की। जिसमें उन्होंने “यमुना में जहर” को लेकर दिल्ली व हरियाणा के बीच चल रही बयानबाजी पर कहा कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव है और चुनावी समय में इस प्रकार की बयानबाजी का कोई लाभ नहीं होता। लोकतंत्र में बहुत सारे प्लेटफॉर्म यह विषय केवल चुनावी लाभ लेने के लिए होता है, परंतु इतना जरूर कहूंगा कि अगर इस प्रकार की किसी को चिंता है, तो जब सरकार चलती है, तब समय होता है और उस समय में कदम उठाए जाने चाहिए और लोकतंत्र में बहुत सारे प्लेटफॉर्म ऐसे है, जहां पर हम सार्थक चर्चा के साथ अपने विषयों को रख सकते है। सार्थक चर्चा के माध्यम से उसका समाधान भी निकलता है। ऐसे में समाधान निकालने की तरफ जाना चाहिए, न कि गलत इल्जाम या फिर चुनावी लाभ के लिए इस तरह का विषय लाना अच्छी बात नहीं है। केंद्रीय बजट की सराहना की विधानसभा स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने बजट को अच्छा बताया, उन्होंने कहा कि अच्छा बजट आया है। देश निरंतर आगे बढ़े और नई ऊंचाइयों को छूए। इसके साथ ही आम जन को किस तरह से राहत मिल सकती है, उसका भी ध्यान रखा गया है। विशेषरूप से इसमें किसानों के लिए, इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए और मध्यम वर्ग को भी बड़ा रिलीफ दिया गया है। उन्होंने कहा कि दवाईयों या फिर लाइफ सेविंग ड्रग्स की कम कीमतों का लाभ आम लोगों को मिलेगा। अनिल विज के बयान पर पलटवार बीजेपी मंत्री अनिल विज ने बयान दिया है कि मुख्यमंत्री उड़नखटोले से नहीं उतर रहे? इस सवाल का जवाब देते हुए स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लगातार प्रदेश के प्रवास पर रहते है, वे योजनाबद्ध तरीके से काम करते है। सीएम नायब सैनी को बहुत कम समय हुआ है, लेकिन जिस तरह से वे कार्य कर रहे है और लोगों से मिलते है। उनकी समस्याएं सुनते है और अधिकारियों के साथ बैठकर समस्याओं पर मंथन करते है। मैं समझता हूं कि वे एक अच्छा कार्य कर रहे है। गोवंश को खिलाया गुड़ चारा-बच्चों के साथ खेला क्रिकेट विकास कार्यों के निरीक्षण के दौरान ही स्पीकर फुरलक रोड पर स्थित गोशाला में पहुंचे, जहां उन्होंने गोवंश को गुड़ व चारा खिलाया। साथ ही गोशाला के विस्तारीकरण को लेकर भी गोशाला प्रबंधन से भी चर्चा की गई। इसके बाद वे घरौंडा के वीर सावरकर पार्क में पहुंचे, जहां उन्होंने छोटे बच्चों के साथ क्रिकेट खेला और खूब चौके छक्के लगाए।   हरियाणा | दैनिक भास्कर