महाकुंभ का आज 21वां दिन है। 13 जनवरी से अब तक 33.61 करोड़ से ज्यादा लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं। शनिवार को सीएम योगी और उपराष्ट्रपति प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे। इस दौरान उपराष्ट्रपति ने संगम में डुबकी लगाई। उनके साथ सीएम भी मौजूद रहे। वहीं, सीएम योगी ने बंसत पंचमी को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं को ‘जीरो एरर’ रखने के निर्देश दिए। कहा- इस दिन पूज्य अखाड़ों की पारंपरिक शोभायात्रा धूमधाम से निकलेगी, इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय से कर ली जाएं। महाकुंभ का आज 21वां दिन है। 13 जनवरी से अब तक 33.61 करोड़ से ज्यादा लोग संगम में डुबकी लगा चुके हैं। शनिवार को सीएम योगी और उपराष्ट्रपति प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे। इस दौरान उपराष्ट्रपति ने संगम में डुबकी लगाई। उनके साथ सीएम भी मौजूद रहे। वहीं, सीएम योगी ने बंसत पंचमी को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने व्यवस्थाओं को ‘जीरो एरर’ रखने के निर्देश दिए। कहा- इस दिन पूज्य अखाड़ों की पारंपरिक शोभायात्रा धूमधाम से निकलेगी, इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय से कर ली जाएं। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Related Posts
गुलाब चंद कटारिया ने ली पंजाब के राज्यपाल पद की शपथ, CM मान से कैसा रहेगा रिश्ता, जानें- क्या कहा?
गुलाब चंद कटारिया ने ली पंजाब के राज्यपाल पद की शपथ, CM मान से कैसा रहेगा रिश्ता, जानें- क्या कहा? <p style=”text-align: justify;”><strong>Punjab News:</strong> पंजाब के नए राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक के रूप में गुलाब चंद कटारिया ने शपथ ली है. पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के मुख्य न्यायधीश ने कटारिया को राज्यपाल पद की शपथ दिलाई है. इस मौके पर हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहे. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>शपथ ग्रहण के बाद क्यों गुलाब चंद कटारिया?</strong><br />शपथ ग्रहण के बाद गुलाब चंद कटारिया ने कहा, “यह मेरा (कार्यालय में) पहला दिन है. मुझे एक महत्वपूर्ण राज्य की जिम्मेदारी मिली है. मैं कैसा प्रदर्शन करूंगा यह 6-8 महीने बाद पता चलेगा, जब लोग और पार्टियां मेरे काम का विश्लेषण करेंगी. मैं एक अच्छे लोक सेवक के रूप में काम करने का प्रयास करूंगा. मैं सीमावर्ती इलाकों और सभी जिलों का दौरा जरूर करूंगा.” वहीं मीडिया ने जब उनसे पूछा कि मुख्यमंत्री के साथ आपका रिश्ता कैसा रहेगा, इसपर गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि ये समय बताएगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बता दें कि गुलाबचंद कटारियां राजस्थान के रहने वाले हैं. उनकी गिनती राजस्थान बीजेपी के दिग्गज नेताओं में की जाती थी. इससे पहले वे असम के राज्यपाल के तौर पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. गुलाब चंद कटारिया को राज्यपाल के रूप में दूसरी नियुक्ति पंजाब में मिली है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गुलाब चंद कटारिया की शपथ के बाद क्या बोले सीएम मान?</strong><br />गुलाब चंद कटारिया के पंजाब के राज्यपाल के तौर पर शपथ ग्रहण करने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा. “मैं गुलाब चंद कटारिया को बधाई देता हूं. उन्होंने कल कहा था कि उन्हें पंजाब पसंद है और हम साथ मिलकर काम करेंगे. हम लोगों की सेवा की भावना के साथ काम करेंगे.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>इससे पहले पंजाब के पूर्व राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित और मुख्यमंत्री <a title=”भगवंत मान” href=”https://www.abplive.com/topic/bhagwant-mann” data-type=”interlinkingkeywords”>भगवंत मान</a> के बीच लगातार विवाद की खबरें आती रही हैं. इन दोनों के बीच का कोर्ट तक पहुंच गया था. कई मौकों पर पूर्व राज्यपाल और सीएम मान एक-दूसरे पर हमला बोलने से नहीं चकूते थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a title=”Preeti Sudan: कौन हैं हरियाणा की प्रीति सूदन? जिन्हें बनाया गया UPSC की चेयरपर्सन” href=”https://www.abplive.com/states/punjab/who-is-preeti-sudan-becomes-union-public-service-commission-new-chairperson-from-haryana-2749984″ target=”_blank” rel=”noopener”>Preeti Sudan: कौन हैं हरियाणा की प्रीति सूदन? जिन्हें बनाया गया UPSC की चेयरपर्सन</a></strong></p>
‘पीएम मोदी अपना कार्यकाल पूरा नहीं करेंगे, साल 2026 के बाद…’, संजय राउत का बड़ा बयान
‘पीएम मोदी अपना कार्यकाल पूरा नहीं करेंगे, साल 2026 के बाद…’, संजय राउत का बड़ा बयान <p style=”text-align: justify;”><strong>Maharashtra News:</strong> शिवसेना-यूबीटी के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने गुरुवार को केंद्र सरकार को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ‘मेरे मन में संदेह है कि साल 2026 के बाद केंद्र सरकार बचेगी या नहीं. मुझे लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना कार्यकाल पूरा नहीं करेंगे और एक बार केंद्र सरकार अस्थिर हो गई तो इसका असर महाराष्ट्र पर भी पड़ेगा.'</p>
<p style=”text-align: justify;”>इसके अलावा उन्होंने बीएमसी चुनाव पर कहा कि तैयारी चल रही है. वहीं बीड में सरपंच की हत्या पर कहा कि इसके तार राज्य सरकार के एक मंत्री से जुड़ा हुआ है. अब एसआईटी जांच की बात हो रही है. बीड और परभणी के घटना को लेकर शिवसेना-यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे चिंतित हैं. इस घटना के लिए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की जिम्मेदारी है. <a title=”लोकसभा चुनाव” href=”https://www.abplive.com/topic/lok-sabha-election-2024″ data-type=”interlinkingkeywords”>लोकसभा चुनाव</a> में राज्य में बीजेपी हार गई थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> पर निशाना साधते हुए कहा कि वह पीएम <a title=”नरेंद्र मोदी” href=”https://www.abplive.com/topic/narendra-modi” data-type=”interlinkingkeywords”>नरेंद्र मोदी</a> और गृह मंत्री अमित शाह की रणनीति पर चलते हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong> महाराष्ट्र के हालात बिहार से ज्यादा खराब- संजय राउत</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इससे पहले भी संजय राउत ने परभणी की घटना को लेकर महाराष्ट्र की सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के हालात बिहार से ज्यादा खराब हैं और सीएम को इसका संज्ञान लेना चाहिए. विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए संजय राउत ने कहा कि विपक्ष को क्या करना है, कहां जाना है, क्या बोलना है, यह पीएम मोदी, गृह मंत्री <a title=”अमित शाह” href=”https://www.abplive.com/topic/amit-shah” data-type=”interlinkingkeywords”>अमित शाह</a> या सीएम देवेंद्र फडणवीस तय नहीं कर सकते. महाराष्ट्र की स्थिति बिहार से भी ज्यादा गंभीर है, जिसे सीएम फडणवीस को समझना चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि बीड और परभणी में हुई घटनाएं राज्य की छवि को कलंकित करती हैं और इन अपराधों में शामिल लोग आपकी सरकार में मंत्री हैं. राहुल गांधी का परभणी दौरा सही था क्योंकि उन्होंने इन मुद्दों को राष्ट्रीय स्तर पर उठाया. मुख्यमंत्री और गृह मंत्री को इन घटनाओं की जिम्मेदारी लेनी चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”BMC चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका, शिवसेना UBT के 5 पार्षद थामेंगे BJP का हाथ” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/uddhav-thackeray-shiv-sena-ubt-pune-five-corporators-to-join-bjp-met-devendra-fadnavis-2854548″ target=”_self”>BMC चुनाव से पहले उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका, शिवसेना UBT के 5 पार्षद थामेंगे BJP का हाथ</a></strong></p>
जमानत से लेकर FIR से नाम हटवाना…सबके रेट तय:प्रयागराज पुलिस के 2 ऑडियो सामने आए; ACP की जांच के बाद दरोगा, ट्रेनी दरोगा सस्पेंड
जमानत से लेकर FIR से नाम हटवाना…सबके रेट तय:प्रयागराज पुलिस के 2 ऑडियो सामने आए; ACP की जांच के बाद दरोगा, ट्रेनी दरोगा सस्पेंड प्रयागराज में पुलिस की रिश्वत मांगने के 2 ऑडियो वायरल हुए हैं। एक ऑडियो में मुकदमे से नाम हटाने के रेट तय हो रहे हैं। दूसरे ऑडियो में ट्रेनी दरोगा कोर्ट में जमानत के कागज भिजवाने के लिए 2 हजार रुपए मांग रहे हैं। ये दोनों पुलिस वाले प्रयागराज के कौंधियारा थाने के हैं। ऑडियो सामने आने के बाद SSP ने जांच के आदेश दिए। ACP की जांच में दोनों पुलिस वाले दोषी पाए गए हैं। ACP की रिपोर्ट पर DCP यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने उप निरीक्षक विजय गौड़, उप निरीक्षक गुलाब सिंह को सस्पेंड करके विभागीय जांच बैठा दी है। अब दोनों रिकॉर्डिंग को पढ़िए… रिकॉर्डिंग 1. दरोगा मुकदमे से नाम हटवाने की सेटिंग करते रहे ट्रेनी दरोगा : हेलो पीड़ित : हां सर (ट्रेनी दरोगा मृत्युंजय ने फोन उठाया और दरोगा गुलाब सिंह से बात कराई) दरोगा (गुलाब सिंह) : हां, मुकेश… पीड़ित : नमस्ते सर दरोगा : बताओं बच्चा पीड़ित : 36 लोग हैं उनमें, 20 लोग करवा रहे हैं, कितने तक की व्यवस्था करवा लें, जितना आप कह रहे हैं उतना संभव नहीं है साहब दरोगा : सुबह आ जाओ, ये सब बातें फोन पर संभव नहीं हैं दरोगा : कहां हो आप पीड़ित : छत पर अकेले बैठे हैं दरोगा : तुम एक किलोमीटर नहीं आ सकते, ये सब फालतू बात नहीं, जब मिलना हो तो आ जाओ या तो हम चले आएंगे ट्रेनी दरोगा : आप जिन साहब से बात कर रहे हो उनसे बात कर लेना, ये सब बातें फोन पर संभव नहीं हैं अब रिकॉर्डिंग 2. जमानत के कागज भिजवाने का रेट 2 हजार ट्रेनी दरोगा (विजय गौड़) : बेल वाली जो है, उसका करवाना है, मेरे पास उसका कमेंट है, लिखना है। पीड़ित : कहां वाली हाईकोर्ट वाली। दरोगा : हां। पीड़ित : जो समझिए लिख दीजिए। दरोगा : गुलाब सिंह से बात नहीं हुई क्या? पीड़ित : बात हुई थी, कह रहे थे कुछ करवा दीजिएगा। कितना करना है। दरोगा : हम आ रहे हैं, चौराहे पर मिल जाइए आप। पीड़ित : साहब अगर आप मिल जाएंगे तो ठीक वर्ना थाने पर भिजवा देंगे। दरोगा :आपको इधर ही करना होगा, हम थाने नहीं जाएंगे। पीड़ित : कुछ मालूम पड़ता है तो आपको वकील से भिजवा देते। दरोगा : आप 2 करवा दीजिए। पीड़ित : नहीं एक करवा देते हैं। दरोगा : नहीं इतना ही चल रहा है। X पर ऑडियो पोस्ट किया
सोशल मीडिया X पर दो ऑडियो पोस्ट किए गए। इसके जवाब में डीसीपी यमुनानगर (प्रयागराज) के द्वारा आया है। उक्त प्रकरण में एसीपी कौंधियारा को कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया है। एसीपी कौंधियारा विवेक यादव सोशल मीडिया पर वायरल हुई दोनों ऑडियो को जांच पड़ताल करने के बाद उन्होंने डीसीपी यमुनानगर को रिपोर्ट लगाकर भेज दिए कि दोनों ऑडियो कौंधियारा थाने में तैनात दरोगा के हैं। डीसीपी यमुनानगर विवेक चंद्र यादव ने बताया कि ऑडियो के आधार पर दो दरोगा को निलंबित किया गया है।
——————————– यह भी पढ़ें :
महाकुंभ से पहले ‘बंदरों की टेंशन’…घर पिंजड़ों में बदले:7 दिन में 90 लोगों पर हमला; पुलिस चौकी, रेलवे स्टेशनों पर लगे लंगूरों के कटआउट प्रयागराज में महाकुंभ 13 जनवरी, 2025 से शुरू हो रहा है। 45 करोड़ लोगों के लिए शहर तैयार है। मगर 10 दिन से प्रयागराज में अचानक बंदरों की संख्या बढ़ गई है। बंदरों के झुंड लोगों पर हमला भी कर रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर…