<p style=”text-align: justify;”><strong>Sanjay Raut on Union Budget 2025: </strong>शिवसेना-यूबीटी के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह चुनावी बजट है. मीडिया से बातचीत में रविवार को संजय राउत ने कहा कि यह देश का बजट नहीं बल्कि चुनाव का बजट है. अभी बिहार में चुनाव है तो सारा बजट का झुकाव उधर है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय राउत ने कहा, ”मोदी सरकार का हर बजट जो होता है वह चुनाव के लिए होता है. चाहे राज्यों का चुनाव हो विधानसभा हो या लोकसभा चुनाव, हर बजट एक इलेक्शन पैकेज होता है. बिहार में चुनाव है तो बजट का ज्यादा हिस्सा बिहार को जाएगा ना.” संजय राउत ने यह भी दावा किया कि बीजेपी को अब <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> की जरूरत नहीं है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बजट पर क्या बोली शिवसेना-यूबीटी की यह नेता?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय राउत ने भले ही बजट को इलेक्शन पैकेज करार दिया है लेकिन शिवसेना-यूबीटी की एक सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इनकम टैक्स को लेकर लिए गए फैसले पर कहा कि वह इसका स्वागत करती हैं. प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि मध्यम वर्ग 10 साल से मांग कर रही थी कि उन्हें राहत दी जाए और आज उनकी सुनवाई हुई है. उन्होंने यहां तक कहा कि यह 240 का पावर है कि अहंकारी सरकार को मजबूर कर दिया कि जनता की आवाज सुनी जाए. लोगों की आय बढ़ नहीं रही थी लेकिन खर्च लगातार बढ़ रहा था. </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Mumbai | Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut says, “Election is due in Bihar – Modi government’s every budget is an election package. This time there is an election in Bihar and hence they have allocated the maximum amount to Bihar.” <a href=”https://t.co/qGrG1jiyV4″>pic.twitter.com/qGrG1jiyV4</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1885915686255599861?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 2, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बिहार के लिए हुई ये घोषणाएं</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव कराए जाने हैं. बजट में बिहार को लेकर कई तरह की घोषणाएं की गई हैं चाहे मखाना बोर्ड बनाने की बात हो या फिर नया ग्रीन एयरफील्ड बनाने की बात या फिर फूड प्रोसेसिंग इंस्टिट्यूट स्थापित करने का वादा, इसके अलावा पटना आईआईटी के विस्तार की भी घोषणा की गई है. बजट में बिहार का जिक्र बार-बार आने पर विपक्ष इसे चुनाव से जोड़कर देख रहा है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”पुणे बन गया गुइलेन-बैरे सिंड्रोम का हॉटस्पॉट! महाराष्ट्र में अब तक GBS से 5 की मौतें, 28 वेंटीलेटर पर” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/pune-gbs-cases-guillain-barre-syndrome-caused-5-deaths-in-min-state-so-far-guillain-barre-syndrome-ann-2875657″ target=”_self”>पुणे बन गया गुइलेन-बैरे सिंड्रोम का हॉटस्पॉट! महाराष्ट्र में अब तक GBS से 5 की मौतें, 28 वेंटीलेटर पर</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Sanjay Raut on Union Budget 2025: </strong>शिवसेना-यूबीटी के सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने आम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह चुनावी बजट है. मीडिया से बातचीत में रविवार को संजय राउत ने कहा कि यह देश का बजट नहीं बल्कि चुनाव का बजट है. अभी बिहार में चुनाव है तो सारा बजट का झुकाव उधर है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय राउत ने कहा, ”मोदी सरकार का हर बजट जो होता है वह चुनाव के लिए होता है. चाहे राज्यों का चुनाव हो विधानसभा हो या लोकसभा चुनाव, हर बजट एक इलेक्शन पैकेज होता है. बिहार में चुनाव है तो बजट का ज्यादा हिस्सा बिहार को जाएगा ना.” संजय राउत ने यह भी दावा किया कि बीजेपी को अब <a title=”एकनाथ शिंदे” href=”https://www.abplive.com/topic/eknath-shinde” data-type=”interlinkingkeywords”>एकनाथ शिंदे</a> की जरूरत नहीं है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बजट पर क्या बोली शिवसेना-यूबीटी की यह नेता?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>संजय राउत ने भले ही बजट को इलेक्शन पैकेज करार दिया है लेकिन शिवसेना-यूबीटी की एक सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इनकम टैक्स को लेकर लिए गए फैसले पर कहा कि वह इसका स्वागत करती हैं. प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि मध्यम वर्ग 10 साल से मांग कर रही थी कि उन्हें राहत दी जाए और आज उनकी सुनवाई हुई है. उन्होंने यहां तक कहा कि यह 240 का पावर है कि अहंकारी सरकार को मजबूर कर दिया कि जनता की आवाज सुनी जाए. लोगों की आय बढ़ नहीं रही थी लेकिन खर्च लगातार बढ़ रहा था. </p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Mumbai | Shiv Sena (UBT) leader Sanjay Raut says, “Election is due in Bihar – Modi government’s every budget is an election package. This time there is an election in Bihar and hence they have allocated the maximum amount to Bihar.” <a href=”https://t.co/qGrG1jiyV4″>pic.twitter.com/qGrG1jiyV4</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1885915686255599861?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 2, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बिहार के लिए हुई ये घोषणाएं</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव कराए जाने हैं. बजट में बिहार को लेकर कई तरह की घोषणाएं की गई हैं चाहे मखाना बोर्ड बनाने की बात हो या फिर नया ग्रीन एयरफील्ड बनाने की बात या फिर फूड प्रोसेसिंग इंस्टिट्यूट स्थापित करने का वादा, इसके अलावा पटना आईआईटी के विस्तार की भी घोषणा की गई है. बजट में बिहार का जिक्र बार-बार आने पर विपक्ष इसे चुनाव से जोड़कर देख रहा है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें- <a title=”पुणे बन गया गुइलेन-बैरे सिंड्रोम का हॉटस्पॉट! महाराष्ट्र में अब तक GBS से 5 की मौतें, 28 वेंटीलेटर पर” href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/pune-gbs-cases-guillain-barre-syndrome-caused-5-deaths-in-min-state-so-far-guillain-barre-syndrome-ann-2875657″ target=”_self”>पुणे बन गया गुइलेन-बैरे सिंड्रोम का हॉटस्पॉट! महाराष्ट्र में अब तक GBS से 5 की मौतें, 28 वेंटीलेटर पर</a></strong></p> महाराष्ट्र केंद्र के ऐलान से यूपी के 10 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को होगा सीधा फायदा, ये भी होंगे गदगद