हरियाणा के रोहतक में परिवहन मंत्री अनिल विज ने अपनी ही सरकार को फिर से कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि, हम चाहतें हैं कि सरकार ठीक ढंग से काम करें। सीएम मंत्रियों की बात सुने और सरकार को ठीक से चलाए। पत्रकारों के पूछने पर अनिल विज बोले कि, जब कह रहा हूं कि सीएम सुने और सरकार ठीक से चले तो आप समझ जाइए, किसकी चलती है और किसकी नहीं। श्याम सिंह का यह कहना कि हमारी तो चलती है, इस विज ने कहा कि अच्छी बात है जो चलने लगी। अनिल विज ने कहा कि श्याम सिंह राणा ने 10 दिन पहले ही फोन पर कहा था कि यमुनानगर के अधिकारी मेरी नहीं सुन रहे, आप फोन कर दो। अब उनकी चलने लगी तो अच्छा है। हम तो यही चाहते हैं कि सरकार ठीक से चले। सीएम सब कुछ छीन सकते हैं, मेरी सिनियरिटी नहीं अनिल विज ने कहा कि सीएम मेरा मंत्री पद ही नहीं बल्कि सब कुछ छीन सकते हैं, लेकिन मेरी सिनियरिटी और मेरी विधायकी नहीं छीन सकते। लोगों ने मुझे विधायक बनाया है। मंत्रीपद छोड़ने के सवाल पर कहा कि मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मंत्री होने के बाद भी कोई सुविधा नहीं ले रखी। 100 दिन बाद डीसी बदलने का कोई मतलब नहीं
अनिल विज ने अंबाला के डीसी को बदलने पर कहा कि सरकार के 100 दिन होने के बाद डीसी बदले या ना बदले, कोई फर्क नहीं पड़ता। चुनाव जीतने के बाद ही खुले मन से कहा था कि चुनाव में अधिकारियों ने मेरे खिलाफ काम किया है। भूपेंद्र हुड्डा को पढ़ना नहीं आता
अनिल विज ने बजट को लेकर पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के बयान पर कहा कि भूपेंद्र हुड्डा को पढ़ना नहीं आता। बुरे आदमी को हर चीज बुरी नजर आती है। पहले पढ़ो, फिर बोलो। कांग्रेस की जिला प्रभारियों की लिस्ट पर उन्होंने कहा कि मैंने पढ़ा है कि कुछ गद्दारों को ले लिया है। आजकल तो गद्दारों का ही बोलबाला है। केजरीवाल को बताया झूठों का सरदार
अनिल विज ने केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, केजरीवाल झूठों का सरदार है। झूठ फैलाकर पैनिक फैलाने का प्रयास किया, जो कानूनन अपराध है। दिल्ली तो बदल गई और भाजपा की सरकार बनेगी। केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का केस है और अभी बरी नहीं हुआ, केवल जमानत हुई है। दिल्ली की जनता भ्रष्टाचारियों को सरकार नहीं सौंपेगी। हरियाणा रोडवेज को बनाएंगे नंबर वन
अनिल विज ने कहा कि हरियाणा रोडवेज में बड़े बदलाव किए है। बस पास करने में भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए ऑटोमैटिक मशीन ला रहे हैं। टूरिज्म से एग्रीमेंट किया है ताकि यात्रियों को अच्छा भोजन मिल सके। इलेक्ट्रिक बसों को लेकर कहा कि सरकारी बस हैं और रोडवेज की बस हैं। रोडवेज के लिए ट्रैकिंग एप बनाया जा रहा है, जिससे यात्रियों को बस के बारे में जानकारी मिल सकेगी। रोडवेज को नंबर वन बनाकर देंगे। रेलवे कॉर्पोरेशन के आधार पर रोडवेज कॉर्पोरेशन बनाने की योजना भी चल रही है। हरियाणा के रोहतक में परिवहन मंत्री अनिल विज ने अपनी ही सरकार को फिर से कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि, हम चाहतें हैं कि सरकार ठीक ढंग से काम करें। सीएम मंत्रियों की बात सुने और सरकार को ठीक से चलाए। पत्रकारों के पूछने पर अनिल विज बोले कि, जब कह रहा हूं कि सीएम सुने और सरकार ठीक से चले तो आप समझ जाइए, किसकी चलती है और किसकी नहीं। श्याम सिंह का यह कहना कि हमारी तो चलती है, इस विज ने कहा कि अच्छी बात है जो चलने लगी। अनिल विज ने कहा कि श्याम सिंह राणा ने 10 दिन पहले ही फोन पर कहा था कि यमुनानगर के अधिकारी मेरी नहीं सुन रहे, आप फोन कर दो। अब उनकी चलने लगी तो अच्छा है। हम तो यही चाहते हैं कि सरकार ठीक से चले। सीएम सब कुछ छीन सकते हैं, मेरी सिनियरिटी नहीं अनिल विज ने कहा कि सीएम मेरा मंत्री पद ही नहीं बल्कि सब कुछ छीन सकते हैं, लेकिन मेरी सिनियरिटी और मेरी विधायकी नहीं छीन सकते। लोगों ने मुझे विधायक बनाया है। मंत्रीपद छोड़ने के सवाल पर कहा कि मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता। मंत्री होने के बाद भी कोई सुविधा नहीं ले रखी। 100 दिन बाद डीसी बदलने का कोई मतलब नहीं
अनिल विज ने अंबाला के डीसी को बदलने पर कहा कि सरकार के 100 दिन होने के बाद डीसी बदले या ना बदले, कोई फर्क नहीं पड़ता। चुनाव जीतने के बाद ही खुले मन से कहा था कि चुनाव में अधिकारियों ने मेरे खिलाफ काम किया है। भूपेंद्र हुड्डा को पढ़ना नहीं आता
अनिल विज ने बजट को लेकर पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा के बयान पर कहा कि भूपेंद्र हुड्डा को पढ़ना नहीं आता। बुरे आदमी को हर चीज बुरी नजर आती है। पहले पढ़ो, फिर बोलो। कांग्रेस की जिला प्रभारियों की लिस्ट पर उन्होंने कहा कि मैंने पढ़ा है कि कुछ गद्दारों को ले लिया है। आजकल तो गद्दारों का ही बोलबाला है। केजरीवाल को बताया झूठों का सरदार
अनिल विज ने केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि, केजरीवाल झूठों का सरदार है। झूठ फैलाकर पैनिक फैलाने का प्रयास किया, जो कानूनन अपराध है। दिल्ली तो बदल गई और भाजपा की सरकार बनेगी। केजरीवाल पर भ्रष्टाचार का केस है और अभी बरी नहीं हुआ, केवल जमानत हुई है। दिल्ली की जनता भ्रष्टाचारियों को सरकार नहीं सौंपेगी। हरियाणा रोडवेज को बनाएंगे नंबर वन
अनिल विज ने कहा कि हरियाणा रोडवेज में बड़े बदलाव किए है। बस पास करने में भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए ऑटोमैटिक मशीन ला रहे हैं। टूरिज्म से एग्रीमेंट किया है ताकि यात्रियों को अच्छा भोजन मिल सके। इलेक्ट्रिक बसों को लेकर कहा कि सरकारी बस हैं और रोडवेज की बस हैं। रोडवेज के लिए ट्रैकिंग एप बनाया जा रहा है, जिससे यात्रियों को बस के बारे में जानकारी मिल सकेगी। रोडवेज को नंबर वन बनाकर देंगे। रेलवे कॉर्पोरेशन के आधार पर रोडवेज कॉर्पोरेशन बनाने की योजना भी चल रही है। हरियाणा | दैनिक भास्कर