यमुनानगर में एमएम गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार:एक नाबालिग शामिल; हाईवे पर कर रहे थे लूट की प्लानिंग; 2 पिस्टल, कारतूस बरामद

यमुनानगर में एमएम गैंग के 5 सदस्य गिरफ्तार:एक नाबालिग शामिल; हाईवे पर कर रहे थे लूट की प्लानिंग; 2 पिस्टल, कारतूस बरामद

यमुनानगर पुलिस की अपराध शाखा-1 ने हाईवे पर लूट की योजना बना रहे एमएम गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव गुगलो के पास हाईवे पर खेतों में स्थित एक बंद कमरे में कुछ बदमाश लूट की योजना बना रहे हैं। पकड़े गए आरोपियों में लुधियाना के बलजीत उर्फ पंजाबी, अंबाला के विकेश सैनी, साढौरा के गौतम उर्फ मट्टू, बराड़ा के गुरु अमन उर्फ मावी और बिलासपुर का एक नाबालिग शामिल है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी हाईवे से किसी वाहन को लूटकर अन्य जगहों पर वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। बलजीत पर पंजाब में पहले से फायरिंग का केस दर्ज है, उससे एक पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। जमानत पर बाहर आया नाबालिग विकेश सैनी पर दो पुराने मामले हैं और उससे भी एक पिस्टल व पांच कारतूस मिले हैं। नाबालिग आरोपी ने 2024 में डाकखाने में लूट की थी और जमानत पर था, उससे देसी कट्टा व एक कारतूस बरामद हुआ है। गौतम और गुरुअमन से लोहे की पाइप व बैटरी बरामद की गई है। कोर्ट में पेश करेगी पुलिस पुलिस के अनुसार, ये सभी एमएम गैंग के सदस्य हैं, जिसका सरगना खारवन निवासी मंजोत उर्फ मुन्ना है। पुलिस मुन्ना की तलाश कर रही है। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा, जिनमें से दो को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। यमुनानगर पुलिस की अपराध शाखा-1 ने हाईवे पर लूट की योजना बना रहे एमएम गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गांव गुगलो के पास हाईवे पर खेतों में स्थित एक बंद कमरे में कुछ बदमाश लूट की योजना बना रहे हैं। पकड़े गए आरोपियों में लुधियाना के बलजीत उर्फ पंजाबी, अंबाला के विकेश सैनी, साढौरा के गौतम उर्फ मट्टू, बराड़ा के गुरु अमन उर्फ मावी और बिलासपुर का एक नाबालिग शामिल है। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी हाईवे से किसी वाहन को लूटकर अन्य जगहों पर वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। बलजीत पर पंजाब में पहले से फायरिंग का केस दर्ज है, उससे एक पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। जमानत पर बाहर आया नाबालिग विकेश सैनी पर दो पुराने मामले हैं और उससे भी एक पिस्टल व पांच कारतूस मिले हैं। नाबालिग आरोपी ने 2024 में डाकखाने में लूट की थी और जमानत पर था, उससे देसी कट्टा व एक कारतूस बरामद हुआ है। गौतम और गुरुअमन से लोहे की पाइप व बैटरी बरामद की गई है। कोर्ट में पेश करेगी पुलिस पुलिस के अनुसार, ये सभी एमएम गैंग के सदस्य हैं, जिसका सरगना खारवन निवासी मंजोत उर्फ मुन्ना है। पुलिस मुन्ना की तलाश कर रही है। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा, जिनमें से दो को पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।   हरियाणा | दैनिक भास्कर