सोनीपत में बस स्टैंड कंडम घोषित:खरखौदा भी असुरक्षित; विभाग को भेजा प्रस्ताव, सीसीटीवी से होगा लैस, हाईटेक बनाया जाएगा

सोनीपत में बस स्टैंड कंडम घोषित:खरखौदा भी असुरक्षित; विभाग को भेजा प्रस्ताव, सीसीटीवी से होगा लैस, हाईटेक बनाया जाएगा

सोनीपत में दो अलग-अलग बस स्टैंड खस्ता हालत में हैं। गन्नौर का बस स्टैंड कंडम घोषित हो चुका है और खरखौदा का बस स्टैंड भी सुरक्षित नहीं है। रोडवेज जीएम संजय कुमार ने कहा है कि गन्नौर का बस स्टैंड जहां आधुनिक स्वरूप में बनाया जाएगा, वहीं खरखौदा के लिए भी निर्माण कार्य का प्रस्ताव भेजा गया है। सोनीपत रोडवेज जीएम संजय कुमार ने कहा कि उन्होंने स्वयं बस स्टैंड का निरीक्षण किया है। उन्होंने जिले के तकनीकी अधिकारी के साथ गन्नौर और खरखौदा बस स्टैंड का संयुक्त दौरा किया है। गन्नौर बस स्टैंड की हालत को देखते हुए टीम ने इसे कंडम घोषित कर दिया है और बस स्टैंड के पुनर्निर्माण के लिए भी अपनी सहमति दे दी है। बस स्टैंड मुख्य सड़क से तीन से चार फीट की गहराई पर धंसा हुआ है। भवन काफी पुराना है और जर्जर हालत में है। 1994 में बना था गन्नौर बस स्टैंड संजय कुमार ने बताया साल 1994 में जब बस स्टैंड बनाया गया था तो उस वक्त लोगों की आवश्यकता कुछ अलग थी। लेकिन आज लोगों की आवश्यकता अलग है। आज बसों की फ्रीक्वेंसी और डिमांड भी बढ़ गई है। जिसके चलते गन्नौर बस स्टैंड पर जगह की भी कमी महसूस हो रही थी। इसको लेकर विभाग ने दोबारा निर्माण को लेकर प्रपोज भी भेजा है। लोगों की सुविधा के लिए बड़ा बस स्टैंड बनाने के लिए प्रपोजल भेजा गया है। बता दें कि गन्नौर में इस वक्त जहां बस स्टैंड है, वहां पर रोडवेज विभाग की चार एकड़ जमीन है। गन्नौर में जीटी रोड पर हाईटेक बस स्टैंड बनाया जाएगा बेरोजगारों को रोजगार की पहल हरियाणा रोडवेज की जी एम संजय का यह भी कहना है कि गन्नौर में नया बस स्टैंड बनने से बहुत सारे लोगों को रोजगार मिलेगा। बहुउद्देशीय से लेकर विभाग कम कर रहा है। उसी को लेकर विभाग को प्रपोजल भेजा गया है। मौजूदा समय में गन्नौर में तीन बैज का बस स्टैंड है। प्रपोज में यह भी लिखा गया है कि गन्नौर के बस स्टैंड को बढ़ाकर 10 बैज का बनाया जाना चाहिए। खरखौदा के बस स्टैंड के भी हालात खराब जीएम संजय का यह भी कहना है कि खरखौदा की बस स्टैंड की स्थिति भी चिंताजनक है। सोनीपत जीएम कार्यालय के माध्यम से पत्र लिखकर तकनीकी मुआयना करने की डिमांड की गई है। प्राथमिक के स्टेज पर असुरक्षित नजर आ रहा है। जिले की तकनीकी टीम मौके पर पहुंचकर निरीक्षण कार्य उसकी रिपोर्ट तैयार की जाएगी। खरखौदा कई मार्गों को जोड़ता है खरखौदा का बस स्टैंड का बस स्टैंड कई अलग-अलग मार्गों को जोड़ता है। सोनीपत से रोहतक की तरफ जाने वाली बस भी खरखौदा से होकर जाती है। सोनीपत से झज्जर, बहादुरगढ़, सांपला,नारनौल महेंद्रगढ़ जाने वाली बस भी खरखौदा से होकर जाती है। खरखौदा बस स्टैंड पर काफी आवाजाही रहता है। जिसके चलते खरखौदा के बस स्टैंड को भी बड़ा बनाने के लिए प्रस्तावित है। संजय कुमार ने दावा किया कि जिस प्रकार से स्थिति जर्जर हो चुकी है उसी रिपोर्ट के आधार पर ही आगामी निर्णय लिया जाएगा। वहीं गन्नौर का बस स्टेंड हाईवे पर होने के बावजूद भी सुविधाओं के अभाव में दम तोड़ रहा है। लेकिन आने वाले समय में गन्नौर में जीटी रोड से सटा बस स्टैंड आधुनिक सुख-सुविधाओं से जोडा जाएगा। यहां से यात्रियों को एक अच्छी कनेक्टिविटी मिलेगी और दूर दराज जाने के लिए बसों की सुविधा मिल पाएगी। सोनीपत में दो अलग-अलग बस स्टैंड खस्ता हालत में हैं। गन्नौर का बस स्टैंड कंडम घोषित हो चुका है और खरखौदा का बस स्टैंड भी सुरक्षित नहीं है। रोडवेज जीएम संजय कुमार ने कहा है कि गन्नौर का बस स्टैंड जहां आधुनिक स्वरूप में बनाया जाएगा, वहीं खरखौदा के लिए भी निर्माण कार्य का प्रस्ताव भेजा गया है। सोनीपत रोडवेज जीएम संजय कुमार ने कहा कि उन्होंने स्वयं बस स्टैंड का निरीक्षण किया है। उन्होंने जिले के तकनीकी अधिकारी के साथ गन्नौर और खरखौदा बस स्टैंड का संयुक्त दौरा किया है। गन्नौर बस स्टैंड की हालत को देखते हुए टीम ने इसे कंडम घोषित कर दिया है और बस स्टैंड के पुनर्निर्माण के लिए भी अपनी सहमति दे दी है। बस स्टैंड मुख्य सड़क से तीन से चार फीट की गहराई पर धंसा हुआ है। भवन काफी पुराना है और जर्जर हालत में है। 1994 में बना था गन्नौर बस स्टैंड संजय कुमार ने बताया साल 1994 में जब बस स्टैंड बनाया गया था तो उस वक्त लोगों की आवश्यकता कुछ अलग थी। लेकिन आज लोगों की आवश्यकता अलग है। आज बसों की फ्रीक्वेंसी और डिमांड भी बढ़ गई है। जिसके चलते गन्नौर बस स्टैंड पर जगह की भी कमी महसूस हो रही थी। इसको लेकर विभाग ने दोबारा निर्माण को लेकर प्रपोज भी भेजा है। लोगों की सुविधा के लिए बड़ा बस स्टैंड बनाने के लिए प्रपोजल भेजा गया है। बता दें कि गन्नौर में इस वक्त जहां बस स्टैंड है, वहां पर रोडवेज विभाग की चार एकड़ जमीन है। गन्नौर में जीटी रोड पर हाईटेक बस स्टैंड बनाया जाएगा बेरोजगारों को रोजगार की पहल हरियाणा रोडवेज की जी एम संजय का यह भी कहना है कि गन्नौर में नया बस स्टैंड बनने से बहुत सारे लोगों को रोजगार मिलेगा। बहुउद्देशीय से लेकर विभाग कम कर रहा है। उसी को लेकर विभाग को प्रपोजल भेजा गया है। मौजूदा समय में गन्नौर में तीन बैज का बस स्टैंड है। प्रपोज में यह भी लिखा गया है कि गन्नौर के बस स्टैंड को बढ़ाकर 10 बैज का बनाया जाना चाहिए। खरखौदा के बस स्टैंड के भी हालात खराब जीएम संजय का यह भी कहना है कि खरखौदा की बस स्टैंड की स्थिति भी चिंताजनक है। सोनीपत जीएम कार्यालय के माध्यम से पत्र लिखकर तकनीकी मुआयना करने की डिमांड की गई है। प्राथमिक के स्टेज पर असुरक्षित नजर आ रहा है। जिले की तकनीकी टीम मौके पर पहुंचकर निरीक्षण कार्य उसकी रिपोर्ट तैयार की जाएगी। खरखौदा कई मार्गों को जोड़ता है खरखौदा का बस स्टैंड का बस स्टैंड कई अलग-अलग मार्गों को जोड़ता है। सोनीपत से रोहतक की तरफ जाने वाली बस भी खरखौदा से होकर जाती है। सोनीपत से झज्जर, बहादुरगढ़, सांपला,नारनौल महेंद्रगढ़ जाने वाली बस भी खरखौदा से होकर जाती है। खरखौदा बस स्टैंड पर काफी आवाजाही रहता है। जिसके चलते खरखौदा के बस स्टैंड को भी बड़ा बनाने के लिए प्रस्तावित है। संजय कुमार ने दावा किया कि जिस प्रकार से स्थिति जर्जर हो चुकी है उसी रिपोर्ट के आधार पर ही आगामी निर्णय लिया जाएगा। वहीं गन्नौर का बस स्टेंड हाईवे पर होने के बावजूद भी सुविधाओं के अभाव में दम तोड़ रहा है। लेकिन आने वाले समय में गन्नौर में जीटी रोड से सटा बस स्टैंड आधुनिक सुख-सुविधाओं से जोडा जाएगा। यहां से यात्रियों को एक अच्छी कनेक्टिविटी मिलेगी और दूर दराज जाने के लिए बसों की सुविधा मिल पाएगी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर