करनाल विधायक फायर अफसर पर भड़के:दुकानों में आगजनी मामले में किए तलब, बोले- क्या आपके ऑफिस का डायरेक्ट नंबर नहीं है

करनाल विधायक फायर अफसर पर भड़के:दुकानों में आगजनी मामले में किए तलब, बोले- क्या आपके ऑफिस का डायरेक्ट नंबर नहीं है

हरियाणा के करनाल में कुंजपुरा रोड पर तीन दुकानों में आगजनी मामले में फायर गाड़ियों के देरी से पहुंचने पर विधायक जगमोहन आनंद ने फायर डिपार्टमेंट को तलब किया। एंट्री रजिस्टर लेकर पहुंचे फायर ऑफिसर राजकुमार पर विधायक भड़कते नजर आए। विधायक ने फायर अफसर से सीधे सवाल किए और देरी का कारण भी पूछा। जिस पर फायर अफसर ने तर्क दिया कि हमारे पास कॉल डायल-112 के पंचकूला ऑफिस के माध्यम से आई थी। जैसे ही कॉल आई, उसके एक मिनट के अंदर गाड़ी फायर स्टेशन से निकल गई थी, लेकिन जाम की वजह से पहुंचने में देरी हो गई। फायर स्टेशन से घटनास्थल तक पहुंचने में 18 मिनट लगी थी। इतना ही नहीं विधायक ने यहां तक कह दिया कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी को मौके पर बुलाने के लिए डायल-112 को कॉल करना पड़ता है और डायल-112 वाले फायर वालों को कॉल करके मैसेज देते है, यह प्रोसेस तो मैने भी पहली बार सुना है। विधायक बोले- अगर मेरे घर में आग लग गई तो क्या आप आओगे नहीं? फायर अफसर ने अपना तर्क रखते हुए बताया कि जब डायल-112 को कॉल किया जाता है तो पहले पंचकुला ऑफिस में कॉल जाएगा और उसके बाद हमारे पास मैसेज आता है। हमारे ऑफिस के नंबरों पर कोई भी कॉल करता है तो तुरंत गाड़ी स्टेशन से निकल जाती है। अब डायल-101 बंद हो चुका है उसके स्थान पर डायल-112 आ गया है। विधायक ने फायर अफसर से सवाल करते हुए कहा कि क्या आपके ऑफिस का कोई डायरेक्ट नंबर नहीं है? अगर मेरे घर में आग लग गई तो क्या आप आओगे नहीं? विधायक ने सवाल किया कि अगर लैंडलाइन नंबर चालू है तो लोगों को दिए क्यों नहीं गए हैं। फायर अफसर ने बताया कि अखबारों के माध्यम से भी नंबर पब्लिश होते हैं। जिस पर कोई भी कांटेक्ट कर सकता है। विधायक ने फायर अफसर को निर्देश दिए कि फायर डिपार्टमेंट की तरफ से जागरूकता ड्राइव चलाई जाए, ताकि लोगों को पता चल सके कि फायर ब्रिगेड से जल्दी कांटेक्ट हाे सके। इसके अलावा एक फायर गाड़ी को बाजार के आसपास खड़ा किया जाए ताकि आगजनी होती है तो तुरंत गाड़ी पहुंच सके। फायर अफसर ने बताया कि पुरानी सब्जी मंडी में फायर ब्रिगेड को खड़ा किया जा सकता है, क्योंकि वहां पर पब्लिक हेल्थ का ट्यूबवेल भी लगा हुआ है। कल्पना चावला कॉलेज के आसपास सेंटर प्वाइंट की डिमांड फायर अफसर ने विधायक के सामने डिमांड रखी कि फायर स्टेशन का प्वाइंट कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज को बनाया जाए। यह शहर का सेंटर प्वाइंट है। यहां से गाड़ी हर तरह जा सकती है। जिस पर विधायक ने कहा कि इस डिमांड को लेकर लिखित में एक लेटर दे, जिसको लेकर डीसी करनाल से बात की जाएगी। हरियाणा के करनाल में कुंजपुरा रोड पर तीन दुकानों में आगजनी मामले में फायर गाड़ियों के देरी से पहुंचने पर विधायक जगमोहन आनंद ने फायर डिपार्टमेंट को तलब किया। एंट्री रजिस्टर लेकर पहुंचे फायर ऑफिसर राजकुमार पर विधायक भड़कते नजर आए। विधायक ने फायर अफसर से सीधे सवाल किए और देरी का कारण भी पूछा। जिस पर फायर अफसर ने तर्क दिया कि हमारे पास कॉल डायल-112 के पंचकूला ऑफिस के माध्यम से आई थी। जैसे ही कॉल आई, उसके एक मिनट के अंदर गाड़ी फायर स्टेशन से निकल गई थी, लेकिन जाम की वजह से पहुंचने में देरी हो गई। फायर स्टेशन से घटनास्थल तक पहुंचने में 18 मिनट लगी थी। इतना ही नहीं विधायक ने यहां तक कह दिया कि फायर ब्रिगेड की गाड़ी को मौके पर बुलाने के लिए डायल-112 को कॉल करना पड़ता है और डायल-112 वाले फायर वालों को कॉल करके मैसेज देते है, यह प्रोसेस तो मैने भी पहली बार सुना है। विधायक बोले- अगर मेरे घर में आग लग गई तो क्या आप आओगे नहीं? फायर अफसर ने अपना तर्क रखते हुए बताया कि जब डायल-112 को कॉल किया जाता है तो पहले पंचकुला ऑफिस में कॉल जाएगा और उसके बाद हमारे पास मैसेज आता है। हमारे ऑफिस के नंबरों पर कोई भी कॉल करता है तो तुरंत गाड़ी स्टेशन से निकल जाती है। अब डायल-101 बंद हो चुका है उसके स्थान पर डायल-112 आ गया है। विधायक ने फायर अफसर से सवाल करते हुए कहा कि क्या आपके ऑफिस का कोई डायरेक्ट नंबर नहीं है? अगर मेरे घर में आग लग गई तो क्या आप आओगे नहीं? विधायक ने सवाल किया कि अगर लैंडलाइन नंबर चालू है तो लोगों को दिए क्यों नहीं गए हैं। फायर अफसर ने बताया कि अखबारों के माध्यम से भी नंबर पब्लिश होते हैं। जिस पर कोई भी कांटेक्ट कर सकता है। विधायक ने फायर अफसर को निर्देश दिए कि फायर डिपार्टमेंट की तरफ से जागरूकता ड्राइव चलाई जाए, ताकि लोगों को पता चल सके कि फायर ब्रिगेड से जल्दी कांटेक्ट हाे सके। इसके अलावा एक फायर गाड़ी को बाजार के आसपास खड़ा किया जाए ताकि आगजनी होती है तो तुरंत गाड़ी पहुंच सके। फायर अफसर ने बताया कि पुरानी सब्जी मंडी में फायर ब्रिगेड को खड़ा किया जा सकता है, क्योंकि वहां पर पब्लिक हेल्थ का ट्यूबवेल भी लगा हुआ है। कल्पना चावला कॉलेज के आसपास सेंटर प्वाइंट की डिमांड फायर अफसर ने विधायक के सामने डिमांड रखी कि फायर स्टेशन का प्वाइंट कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज को बनाया जाए। यह शहर का सेंटर प्वाइंट है। यहां से गाड़ी हर तरह जा सकती है। जिस पर विधायक ने कहा कि इस डिमांड को लेकर लिखित में एक लेटर दे, जिसको लेकर डीसी करनाल से बात की जाएगी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर