पंजाबी फिल्म में अहम रोल में दिखा सिरसा का आशीष:पहले भी कर चुके काम, ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई फिल्म इश्के दी घंटी

पंजाबी फिल्म में अहम रोल में दिखा सिरसा का आशीष:पहले भी कर चुके काम, ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई फिल्म इश्के दी घंटी

हरियाणा के सिरसा शहर का युवा कलाकार आशीष बजाज पंजाबी फिल्म इश्के दी घंटी में अहम रोल किया है। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई है। यह फिल्म पुराने पंजाब की एक रोमांटिक कहानी पर आधारित है। फिल्म में आशीष अहम भूमिका निभाई है। आशीष बजाज ने बताया कि पंजाब के लुधियाना के गांव जोधा के खंडूर में शूटिंग के बाद पंजाबी फिल्म इश्के दी घंटी रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म के डायरेक्टर जसप्रीत मान हैं। उन्होंने बताया कि यह फिल्म पुराने पंजाब की रोमांटिक कहानी पर आधारित है। फिल्म के प्रोड्यूसर जगजीत सिंह फौजी हैं, जबकि असिस्टेंट डायरेक्टर दलजीत मान हैं। 90 के दशक पर आधारित है फिल्म फिल्म की कास्टिंग में विक्की शविंदर, अमृतपाल सिंह बिल्ला, सनी गिल, दिलावर सिंधु, अशोक कालरा और हिना भाटिया सहित अन्य कलाकार शामिल हैं। यह फिल्म 90 के दशक की कहानी को दर्शाती है, जब मोबाइल सिस्टम नया-नया शुरू हुआ था। फिल्म एक आढ़तिए के जीवन पर केंद्रित है। फिल्म के डायलॉग सोनू गिल ने लिखे हैं, जबकि स्टोरी जसप्रीत मान ने तैयार की है। जसप्रीत मान पहले भी कई सफल फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। 12 गानों में मेन लीड रोल कर चुके आशीष आशीष इससे पहले पंजाबी हिट फिल्म सियासत में भी काम कर चुके हैं और लगातार अपने अभिनय से सिरसा का नाम रोशन कर रहे हैं। इसके अलावा वह 12 पंजाबी गानों में भी मेन लीड रोल की भूमिका निभा चुके हैं। उनकी पहली मूवी सियासत जी-फाइव ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई थी, जबकि इश्के दी घंटी एनजॉयमैक्स ओटीटी प्लेटफार्म पर लॉन्च हुई है। आशीष ने बताया कि इसके साथ ही उनकी आगामी थिएटर मूवी फतवा जल्द ही सिनेमा घरों में रिलीज होने जा रही है, जिसकी रिकॉर्डिंग पूरी हो चुकी है। हरियाणा के सिरसा शहर का युवा कलाकार आशीष बजाज पंजाबी फिल्म इश्के दी घंटी में अहम रोल किया है। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई है। यह फिल्म पुराने पंजाब की एक रोमांटिक कहानी पर आधारित है। फिल्म में आशीष अहम भूमिका निभाई है। आशीष बजाज ने बताया कि पंजाब के लुधियाना के गांव जोधा के खंडूर में शूटिंग के बाद पंजाबी फिल्म इश्के दी घंटी रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म के डायरेक्टर जसप्रीत मान हैं। उन्होंने बताया कि यह फिल्म पुराने पंजाब की रोमांटिक कहानी पर आधारित है। फिल्म के प्रोड्यूसर जगजीत सिंह फौजी हैं, जबकि असिस्टेंट डायरेक्टर दलजीत मान हैं। 90 के दशक पर आधारित है फिल्म फिल्म की कास्टिंग में विक्की शविंदर, अमृतपाल सिंह बिल्ला, सनी गिल, दिलावर सिंधु, अशोक कालरा और हिना भाटिया सहित अन्य कलाकार शामिल हैं। यह फिल्म 90 के दशक की कहानी को दर्शाती है, जब मोबाइल सिस्टम नया-नया शुरू हुआ था। फिल्म एक आढ़तिए के जीवन पर केंद्रित है। फिल्म के डायलॉग सोनू गिल ने लिखे हैं, जबकि स्टोरी जसप्रीत मान ने तैयार की है। जसप्रीत मान पहले भी कई सफल फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। 12 गानों में मेन लीड रोल कर चुके आशीष आशीष इससे पहले पंजाबी हिट फिल्म सियासत में भी काम कर चुके हैं और लगातार अपने अभिनय से सिरसा का नाम रोशन कर रहे हैं। इसके अलावा वह 12 पंजाबी गानों में भी मेन लीड रोल की भूमिका निभा चुके हैं। उनकी पहली मूवी सियासत जी-फाइव ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हुई थी, जबकि इश्के दी घंटी एनजॉयमैक्स ओटीटी प्लेटफार्म पर लॉन्च हुई है। आशीष ने बताया कि इसके साथ ही उनकी आगामी थिएटर मूवी फतवा जल्द ही सिनेमा घरों में रिलीज होने जा रही है, जिसकी रिकॉर्डिंग पूरी हो चुकी है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर