हिमाचल प्रदेश के शिमला में देर रात एक युवक नशे में एसडीएम के सरकारी आवास में घुस गया। घटना पमंडल रोहड़ू में रात करीब 10:55 बजे की है। एसडीएम विजय वर्धन ने बताया कि वे अपने गंगटोली स्थित सरकारी आवास में थे, जब उन्होंने घर के बाहर किसी के चलने की आवाज सुनी। जब वे बाहर निकले तो देखा कि एक व्यक्ति परिसर के पीछे की तरफ से मुख्य गेट की ओर जा रहा था। एसडीएम ने उसे रुकने का इशारा किया और दीवार फांदकर अंदर आने का कारण पूछा, लेकिन वह कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम ने तुरंत सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें साफ दिखाई दिया कि युवक ने आवास के पीछे की ओर से लगभग 7-8 फीट ऊंची दीवार फांदकर आया था। पूछताछ में युवक ने अपनी पहचान अंकुश (29), निवासी बिजोरी, पोस्ट ऑफिस सीमा, तहसील रोहड़ू, जिला शिमला के रूप में बताई। एसडीएम की शिकायत पर रोहड़ू पुलिस स्टेशन में धारा 332(सी) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। हिमाचल प्रदेश के शिमला में देर रात एक युवक नशे में एसडीएम के सरकारी आवास में घुस गया। घटना पमंडल रोहड़ू में रात करीब 10:55 बजे की है। एसडीएम विजय वर्धन ने बताया कि वे अपने गंगटोली स्थित सरकारी आवास में थे, जब उन्होंने घर के बाहर किसी के चलने की आवाज सुनी। जब वे बाहर निकले तो देखा कि एक व्यक्ति परिसर के पीछे की तरफ से मुख्य गेट की ओर जा रहा था। एसडीएम ने उसे रुकने का इशारा किया और दीवार फांदकर अंदर आने का कारण पूछा, लेकिन वह कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाया। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीएम ने तुरंत सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें साफ दिखाई दिया कि युवक ने आवास के पीछे की ओर से लगभग 7-8 फीट ऊंची दीवार फांदकर आया था। पूछताछ में युवक ने अपनी पहचान अंकुश (29), निवासी बिजोरी, पोस्ट ऑफिस सीमा, तहसील रोहड़ू, जिला शिमला के रूप में बताई। एसडीएम की शिकायत पर रोहड़ू पुलिस स्टेशन में धारा 332(सी) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। हिमाचल | दैनिक भास्कर
Related Posts
CM सुक्खू BJP विधायक के बेटे की शादी में पहुंचे:चर्चाओं का बाजार गर्म; सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में जन-समस्याएं सुन रहे
CM सुक्खू BJP विधायक के बेटे की शादी में पहुंचे:चर्चाओं का बाजार गर्म; सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में जन-समस्याएं सुन रहे हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू बीती शाम को भाजपा के पूर्व विधायक बलदेव शर्मा के बेटे के शादी समारोह में शामिल हुए। इसे लेकर सियासी गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है, क्योंकि कई मुख्यमंत्री के नादौन विधानसभा क्षेत्र की कई पंचायतों में बलदेव शर्मा का अच्छा प्रभाव मना जाता है। चुनावी समीकरणों के गुणा-भाग की वजह से सीएम सुक्खू के शादी में शामिल होने को लेकर चर्चाएं हो रही है। वहीं सीएम सुक्खू आज ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम के तहत हमीरपुर के पुतड़ियाल गांव में लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं। मुख्यमंत्री यहां जनता की समस्याओं का मौके पर निपटारा कर रहे हैं। इस दौरान सीएम ने कहा, सरकार ने इस कार्यक्रम की शुरुआत शिमला जिले के दुर्गम क्षेत्र डोडराक्वार से की है। यह कार्यक्रम सरकार और जनता के बीच सीधे संवाद की सुविधा प्रदान करता है, जिससे समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित होता है। साथ ही क्षेत्रीय विकास में सहायता के लिए जनता के सुझावों को भी शामिल किया जाता है। सेरा में भी सुनी लोगों की समस्याएं पुतड़ियाल से पहले सीएम ने हमीरपुर के नादौन विधानसभा क्षेत्र के सेरा रेस्ट हाउस में भी लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को प्राथमिकता के आधार पर उनका समाधान करने के निर्देश दिए। इस दौरान देहरा के विधायक कमलेश ठाकुर, कांगड़ा सहकारी प्राथमिक, कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक के अध्यक्ष राम चंदर पठानिया, कांग्रेस नेता सुरेंद्र मनकोटिया, कांग्रेस नादौन ब्लॉक अध्यक्ष कैप्टन पृथ्वी चंद, उपायुक्त अमरजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक हमीरपुर भगत सिंह और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
हिमाचल से प्रयागराज जाएंगे विहिप के 18 सदस्य:एक थैला और थाली देकर दी विदाई, महाकुंभ की सफलता के लिए किया हवन
हिमाचल से प्रयागराज जाएंगे विहिप के 18 सदस्य:एक थैला और थाली देकर दी विदाई, महाकुंभ की सफलता के लिए किया हवन विश्व हिंदू परिषद ने रविवार को हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा स्थित चामुंडा नंदिकेश्वर सिद्ध पीठ परिसर में आयोजित कार्यक्रम में हिमाचल प्रांत की टोली को विदाई देकर सम्मानित किया। यह टोली प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ 2025 में भाग लेगी। इस अवसर पर टोली में शामिल लोगों को एक थैला व थाली अभियान के तहत एक थाली और एक थैला भेंट किए गए। यह पहल स्वच्छ और ग्रीन महाकुंभ बनाने के उद्देश्य से की गई है। प्रांत महामंत्री (संगठन) प्रेम शंकर ने कहा कि महाकुंभ हिंदू समाज की आस्था का प्रतीक है, जहां सभी संप्रदायों के लोग संगम में डुबकी लगाकर समरसता का संदेश देते हैं। महाकुंभ में दुनियाभर से लोग प्रयागराज की पावन धरती पर आस्था की डुबकी लगाने और आध्यात्मिक शांति प्राप्त करने के लिए आते हैं। हिमाचल की टोली में 18 सदस्य इस टोली में हिमाचल प्रांत के 18 प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शामिल हैं, जो 15 और 16 फरवरी को प्रयागराज कुंभ में अखिल भारतीय सामाजिक समरसता अभियान की बैठक में भाग लेंगे। कपड़े के थैले और थाली के उपयोग से प्लास्टिक और अन्य कचरे से बचाव होगा, जिससे स्वच्छता की मुहिम को बल मिलेगा। इससे पहले प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ 2025 की सफलता और विश्व शांति के लिए हवन यज्ञ कर पूर्णाहुति डाली गई। जिसमें विश्व परिषद के प्रांत से एकत्रित सदस्यों ने भाग लिया। यह लोग रहे उपस्थित हिमाचल प्रांत के संरक्षक जितेंदर सोढ़ी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे। महामंडलेश्वर रोजा सुमन राणा आनंद गिरी विशेष अतिथि, जबकि प्रांत महामंत्री (संगठन) प्रेम शंकर, प्रांत समरसता प्रमुख हरदीप, कांगड़ा जिला के विभागाध्यक्ष डॉ. अजय कुमार ने अध्यक्षता की। प्रांत समरसता संयोजक इंजीनियर अजय कुमार, टोली के सदस्य अश्वनी गिल, समरोह सह संयोजिका रेखा राणा, जिला कांगड़ा अध्यक्ष राजिंदर बड़जातिया भी उपस्थित थे।
हमीरपुर भोटा चैरिटेबल अस्पताल नहीं होगा बंद:सोमवार से खुलेगा, सरकार के आश्वासन लिया फैसला, प्रदर्शन जारी
हमीरपुर भोटा चैरिटेबल अस्पताल नहीं होगा बंद:सोमवार से खुलेगा, सरकार के आश्वासन लिया फैसला, प्रदर्शन जारी हमीरपुर के राधा स्वामी सत्संग द्वारा संचालित भोटा स्थित चैरिटेबल अस्पताल मरीजों के लिए सोमवार से खोल दिया जाएगा। शिमला में मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक के बाद इस संस्था के संचालकों ने अस्पताल को खुला रखने का फरमान जारी कर दिया है। शीतकालीन सत्र के दौरान विशेष विधेयक में चैरिटेबल अस्पताल के मामले को लेकर लाया जाएगा। संस्था के प्रशासक वेली राम ने ‘अनंत ज्ञान’ को बताया कि मुख्य गेट पर अस्पताल को बंद करने का लगाया गया बोर्ड अब हटा दिया गया है। क्योंकि इस सरकार के आश्वासन के बाद मरीज के लिए सोमवार से खुला कर दिया जाएगा। उधर रविवार को आक्रोश जताने वालों की भीड़ भी काफी कम दिखी। महिलाओं ने आज भी अस्पताल खुलने को लेकर प्रदर्शन किया। यहां पिछले एक हफ्ते से भोटा चौक पर रोजाना धरना प्रदर्शन हो रहा है। क्या है विवाद
संस्था के लोग अस्पताल क्षेत्र को महाराज जगत सिंह रिलीफ सोसायटी के नाम करने की मांग कर रहे हैं। इसकी प्रक्रिया भी बहुत पहले से शुरू है। 2019 में भी भाजपा के बाबत प्रक्रिया शुरू हुई थी। लेकिन तब सरकार ने साफ कह दिया था कि इसे बेचा नहीं जा सकता। ऐसी अदला-बदली नहीं हो सकती। उसके बाद अब पिछले कुछ समय से अदला-बदली का दौर फिर शुरू हुआ। कहा गया कि अस्पताल के उपकरणों और अन्य सामान पर जीएसटी इसे चलाने पर भारी पड़ रहा है।