<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Crime News:</strong> दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र अवैध शराब, मादक पदार्थ और हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में क्राइम ब्रांच की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने बड़ी कामयाबी हासिल की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस ऑपरेशन में एक संगठित नशा तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया गया है, जिसमें दो मुख्य तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और करीब 4 करोड़ रुपये की स्मैक बरामद की गई है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>🚨 Major Crackdown on Narco Syndicate in Delhi Ahead of Elections! 🚨<br /><br />As per the Election Commission of India’s guidelines and in view of the Delhi Legislative Assembly Elections, an intensive drive against illicit liquor, drugs, and illegal arms is being conducted.<br /><br />🔹 🔥… <a href=”https://t.co/OfK0CaKCUL”>pic.twitter.com/OfK0CaKCUL</a></p>
— Crime Branch Delhi Police (@CrimeBranchDP) <a href=”https://twitter.com/CrimeBranchDP/status/1886345918913576975?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 3, 2025</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>डीसीपी (ANTF) क्राइम ब्रांच के मुताबिक संगठित तरीके से स्मैक की आपूर्ति करने वाले गिरोह के दो मुख्य तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. करीब 4 करोड़ रुपये मूल्य की 811 ग्राम स्मैक (512+299 ग्राम) जब्त की गई है, जो गिरोह के व्यापक नेटवर्क को दर्शाता है. अपराध में इस्तेमाल वाहन जब्त: एक स्कॉर्पियो कार और एक स्कूटी भी जब्त की गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>डीसीपी ने बताया कि 29 जनवरी को एक पुख्ता सूचना के आधार पर एएनटीएफ/अपराध शाखा की टीम ने शिवा नाम के एक व्यक्ति को 512 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया. यह मात्रा एनडीपीएस एक्ट के तहत वाणिज्यिक श्रेणी में आती है. इस संबंध में अपराध शाखा दिल्ली में एफआईआर संख्या 31/2025 दर्ज की गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तस्करों के नेटवर्क पर खुफिया जानकारी हासिल की</strong><br />डीसीपी ने बताया कि दिल्ली में नशा तस्करों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत एएनटीएफ टीम ने शिवा, सागर, मानव और अन्य तस्करों के नेटवर्क पर खुफिया जानकारी हासिल की. निरीक्षक विकास पन्नू के नेतृत्व और एसीपी राज कुमार (ANTF) के पर्यवेक्षण में एक टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शिवा को उस समय गिरफ्तार किया, जब वह नंद नगरी निवासी सागर को स्मैक की डिलीवरी देने जा रहा था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सक्रिय सदस्य के रूप में कर रहा था काम </strong><br />डीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान शिवा की निशानदेही पर पुलिस ने सागर (उम्र 28 वर्ष) को भी गिरफ्तार किया, जो गिरोह के एक सक्रिय सदस्य के रूप में काम कर रहा था. सागर की स्कॉर्पियो कार की तलाशी के दौरान अतिरिक्त 299 ग्राम स्मैक भी बरामद की गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”आतिशी और मनीष सिसोदिया का BJP पर आरोप, ‘रमेश बिधूड़ी के लोग…'” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/manish-sisodia-and-atishi-attacks-bjp-over-ramesh-bidhuri-ann-2877118″ target=”_self”>आतिशी और मनीष सिसोदिया का BJP पर आरोप, ‘रमेश बिधूड़ी के लोग…'</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Crime News:</strong> दिल्ली विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र अवैध शराब, मादक पदार्थ और हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में क्राइम ब्रांच की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने बड़ी कामयाबी हासिल की है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस ऑपरेशन में एक संगठित नशा तस्करी गिरोह का पर्दाफाश किया गया है, जिसमें दो मुख्य तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और करीब 4 करोड़ रुपये की स्मैक बरामद की गई है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>🚨 Major Crackdown on Narco Syndicate in Delhi Ahead of Elections! 🚨<br /><br />As per the Election Commission of India’s guidelines and in view of the Delhi Legislative Assembly Elections, an intensive drive against illicit liquor, drugs, and illegal arms is being conducted.<br /><br />🔹 🔥… <a href=”https://t.co/OfK0CaKCUL”>pic.twitter.com/OfK0CaKCUL</a></p>
— Crime Branch Delhi Police (@CrimeBranchDP) <a href=”https://twitter.com/CrimeBranchDP/status/1886345918913576975?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 3, 2025</a></blockquote>
<p style=”text-align: justify;”>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>डीसीपी (ANTF) क्राइम ब्रांच के मुताबिक संगठित तरीके से स्मैक की आपूर्ति करने वाले गिरोह के दो मुख्य तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. करीब 4 करोड़ रुपये मूल्य की 811 ग्राम स्मैक (512+299 ग्राम) जब्त की गई है, जो गिरोह के व्यापक नेटवर्क को दर्शाता है. अपराध में इस्तेमाल वाहन जब्त: एक स्कॉर्पियो कार और एक स्कूटी भी जब्त की गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>डीसीपी ने बताया कि 29 जनवरी को एक पुख्ता सूचना के आधार पर एएनटीएफ/अपराध शाखा की टीम ने शिवा नाम के एक व्यक्ति को 512 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया. यह मात्रा एनडीपीएस एक्ट के तहत वाणिज्यिक श्रेणी में आती है. इस संबंध में अपराध शाखा दिल्ली में एफआईआर संख्या 31/2025 दर्ज की गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तस्करों के नेटवर्क पर खुफिया जानकारी हासिल की</strong><br />डीसीपी ने बताया कि दिल्ली में नशा तस्करों के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत एएनटीएफ टीम ने शिवा, सागर, मानव और अन्य तस्करों के नेटवर्क पर खुफिया जानकारी हासिल की. निरीक्षक विकास पन्नू के नेतृत्व और एसीपी राज कुमार (ANTF) के पर्यवेक्षण में एक टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शिवा को उस समय गिरफ्तार किया, जब वह नंद नगरी निवासी सागर को स्मैक की डिलीवरी देने जा रहा था.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सक्रिय सदस्य के रूप में कर रहा था काम </strong><br />डीसीपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान शिवा की निशानदेही पर पुलिस ने सागर (उम्र 28 वर्ष) को भी गिरफ्तार किया, जो गिरोह के एक सक्रिय सदस्य के रूप में काम कर रहा था. सागर की स्कॉर्पियो कार की तलाशी के दौरान अतिरिक्त 299 ग्राम स्मैक भी बरामद की गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”आतिशी और मनीष सिसोदिया का BJP पर आरोप, ‘रमेश बिधूड़ी के लोग…'” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/manish-sisodia-and-atishi-attacks-bjp-over-ramesh-bidhuri-ann-2877118″ target=”_self”>आतिशी और मनीष सिसोदिया का BJP पर आरोप, ‘रमेश बिधूड़ी के लोग…'</a></strong></p> दिल्ली NCR वोटिंग से एक दिन पहले EC से अरविंद केजरीवाल की शिकायत, ‘आज रात लोगों की ऊंगली पर…’