हिट एंड रन केस में जख्मी युवक का 7वें दिन पिम्स में ऑपरेशन, व्यापारी ने बढ़ाया मदद का हाथ, उठा रहे खर्च

हिट एंड रन केस में जख्मी युवक का 7वें दिन पिम्स में ऑपरेशन, व्यापारी ने बढ़ाया मदद का हाथ, उठा रहे खर्च

भास्कर न्यूज| जालंधर कपूरथला चौक से वर्कशॉप चौक के बीच 29 जनवरी की दोपहर 2:30 बजे हिट एंड रन केस के पीड़ित रिक्शा चालक का 7वें दिन ऑपरेशन हुआ है। करीब 50 साल के पीड़ित सत्यनारायण की टांग की हड्डी दो जगह से टूट गई थी। जबर्दस्त टक्कर के बाद कार चालक मौके से भागने में सफल रहा, लेकिन सत्यनारायण का मंगलवार को पिम्स में ऑपरेशन हुआ है। इलाज का सारा खर्च सिटी की बस्ती नौ में खेल उद्योग संघ ने उठाया है। सर्जरी के अलावा अस्पताल में रहने का खर्च व्यापारी देंगे। खेल उद्योग संघ के मेंबर्स ने आर्थिक हिस्सेदारी दी है। रिक्शा चालक को टक्कर मारकर भागे कार चालक की अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है। हादसे के बाद सत्यनारायण को सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया। उसका भाई भी रिक्शा ही चलाता है। आर्थिक तौर पर कमजोर परिवार के लिए इलाज करवाना भारी पड़ गया, इस दौरान पुलिस कंप्लेंट नहीं की गई। इसी कारण हादसे की कोई सीसीटीवी फुटेज नहीं निकाली जा सकी। खेल उद्योग संघ के कन्वीनर रविंदर धीर बताते हैं कि बीते कई साल से रिक्शा चालक खेल सामान मार्केट में सामान ढोकर गुजारा करता है। परिवार के संकट का पता चला तो उसे पिम्स में शिफ्ट कराया गया। उसकी टांग की आज सर्जरी की गई। सभी व्यापारी भाईयों ने खुद उसका इलाज कराने का फैसला किया। मंगलवार को अस्पताल में संघ से कन्वीनर विजय धीर, सह कन्वीनर प्रवीण आनंद एवं सह कन्वीनर रमेश आनंद व साथी पहुंचे थे। श्री सत्य साईं सेवा समिति ने उसके लिए दवाओं का प्रबंध किया है। इस अवसर पर पार्षद तलविंदर सोई, प्रेम उप्पल, राजिंदर चतरथ, संदीप गांधी, साहिल बेदी, संजय मेंहदीरत्ता ने रिक्शा चालक के परिजनों को इलाज के लिए खर्च सौंपा। भास्कर न्यूज| जालंधर कपूरथला चौक से वर्कशॉप चौक के बीच 29 जनवरी की दोपहर 2:30 बजे हिट एंड रन केस के पीड़ित रिक्शा चालक का 7वें दिन ऑपरेशन हुआ है। करीब 50 साल के पीड़ित सत्यनारायण की टांग की हड्डी दो जगह से टूट गई थी। जबर्दस्त टक्कर के बाद कार चालक मौके से भागने में सफल रहा, लेकिन सत्यनारायण का मंगलवार को पिम्स में ऑपरेशन हुआ है। इलाज का सारा खर्च सिटी की बस्ती नौ में खेल उद्योग संघ ने उठाया है। सर्जरी के अलावा अस्पताल में रहने का खर्च व्यापारी देंगे। खेल उद्योग संघ के मेंबर्स ने आर्थिक हिस्सेदारी दी है। रिक्शा चालक को टक्कर मारकर भागे कार चालक की अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है। हादसे के बाद सत्यनारायण को सिविल अस्पताल में दाखिल कराया गया। उसका भाई भी रिक्शा ही चलाता है। आर्थिक तौर पर कमजोर परिवार के लिए इलाज करवाना भारी पड़ गया, इस दौरान पुलिस कंप्लेंट नहीं की गई। इसी कारण हादसे की कोई सीसीटीवी फुटेज नहीं निकाली जा सकी। खेल उद्योग संघ के कन्वीनर रविंदर धीर बताते हैं कि बीते कई साल से रिक्शा चालक खेल सामान मार्केट में सामान ढोकर गुजारा करता है। परिवार के संकट का पता चला तो उसे पिम्स में शिफ्ट कराया गया। उसकी टांग की आज सर्जरी की गई। सभी व्यापारी भाईयों ने खुद उसका इलाज कराने का फैसला किया। मंगलवार को अस्पताल में संघ से कन्वीनर विजय धीर, सह कन्वीनर प्रवीण आनंद एवं सह कन्वीनर रमेश आनंद व साथी पहुंचे थे। श्री सत्य साईं सेवा समिति ने उसके लिए दवाओं का प्रबंध किया है। इस अवसर पर पार्षद तलविंदर सोई, प्रेम उप्पल, राजिंदर चतरथ, संदीप गांधी, साहिल बेदी, संजय मेंहदीरत्ता ने रिक्शा चालक के परिजनों को इलाज के लिए खर्च सौंपा।   पंजाब | दैनिक भास्कर