कैंसर की प्रारंभिक चेतावनी, जोखिम कारकों और इसकी स्क्रीनिंग के बारे में जानकारी दी

कैंसर की प्रारंभिक चेतावनी, जोखिम कारकों और इसकी स्क्रीनिंग के बारे में जानकारी दी

जालंधर| विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर मिलिट्री अस्पताल द्वारा वज्र मल्टीपर्पज हॉल, जालंधर कैंट में स्त्री रोग संबंधी कैंसर पर एक विशेष जागरूकता लैक्चर “यूनाइटेड बाय यूनीक’ विषय पर किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य इन जीवन-घातक बीमारियों से जुड़े लक्षण, जोखिम कारकों और रोकथाम रणनीतियों के बारे में जानकारी के साथ व्यक्तियों को शिक्षित और सशक्त बनाना है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वज्र आवा की कार्यवाहक क्षेत्रीय अध्यक्ष सरिता भदौरिया थीं। लेक्चर सत्र का संचालन एमएच (जेआरसी) के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग से लेफ्टिनेंट कर्नल शिल्पा गुप्ता और लेफ्टिनेंट कर्नल पायल छाबड़ा द्वारा किया गया। उन्होंने सर्वाइकल कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर पर लेक्चर को केंद्रित कर विस्तृत जानकारी प्रदान की। विश्व कैंसर दिवस पर आयोजित जागरूकता लेक्चर में शामिल प्रतिभागी। जालंधर| विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर मिलिट्री अस्पताल द्वारा वज्र मल्टीपर्पज हॉल, जालंधर कैंट में स्त्री रोग संबंधी कैंसर पर एक विशेष जागरूकता लैक्चर “यूनाइटेड बाय यूनीक’ विषय पर किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य इन जीवन-घातक बीमारियों से जुड़े लक्षण, जोखिम कारकों और रोकथाम रणनीतियों के बारे में जानकारी के साथ व्यक्तियों को शिक्षित और सशक्त बनाना है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वज्र आवा की कार्यवाहक क्षेत्रीय अध्यक्ष सरिता भदौरिया थीं। लेक्चर सत्र का संचालन एमएच (जेआरसी) के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग से लेफ्टिनेंट कर्नल शिल्पा गुप्ता और लेफ्टिनेंट कर्नल पायल छाबड़ा द्वारा किया गया। उन्होंने सर्वाइकल कैंसर और ब्रेस्ट कैंसर पर लेक्चर को केंद्रित कर विस्तृत जानकारी प्रदान की। विश्व कैंसर दिवस पर आयोजित जागरूकता लेक्चर में शामिल प्रतिभागी।   पंजाब | दैनिक भास्कर