सिरसा में खाली इमारत पर पुलिस का छापा:जुआ खेलते 4 लोग गिरफ्तार, 66 हजार नकदी और ताश पत्ते बरामद

सिरसा में खाली इमारत पर पुलिस का छापा:जुआ खेलते 4 लोग गिरफ्तार, 66 हजार नकदी और ताश पत्ते बरामद

हरियाणा के सिरसा जिला पुलिस ने जुआ खेलने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। डिंग थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि PVR मोरीवाला के सामने एक खाली इमारत में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना के आधार पर SI राजेंद्र सिंह ने पुलिस अधीक्षक से अनुमति लेकर अपनी टीम के साथ छापेमारी की। पुलिस ने मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया। मौके पर फर्श से भी नकदी बरामद पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुरेंद्र(रानिया), मंदीप उर्फ मोनू (बणी), सुरेश (रोड़ी) और सतबीर (पीली मंदोरी, फतेहाबाद) के रूप में हुई। आरोपियों के पास से कुल 66,430 रुपए नकद और 52 ताश के पत्ते बरामद किए। सुरेंद्र से 15,700 रुपए, मंदीप से 13,200 रुपए, सुरेश से 18,000 रुपए और सतबीर से 18,500 रुपए बरामद हुए। इसके अलावा फर्श से 1,030 रुपए मिले। पुलिस ने वीडियो किया रिकाॅर्ड ASI अनिल कुमार ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस जुए के खेल में और भी लोग शामिल थे। पूरी कार्रवाई की विडियोग्राफी PSI सिद्धार्थ के मोबाइल से E-Shakshya ऐप में रिकॉर्ड की गई है, जिससे कोर्ट में साक्ष्य को मजबूत किया जा सके। हरियाणा के सिरसा जिला पुलिस ने जुआ खेलने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। डिंग थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि PVR मोरीवाला के सामने एक खाली इमारत में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना के आधार पर SI राजेंद्र सिंह ने पुलिस अधीक्षक से अनुमति लेकर अपनी टीम के साथ छापेमारी की। पुलिस ने मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया। मौके पर फर्श से भी नकदी बरामद पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुरेंद्र(रानिया), मंदीप उर्फ मोनू (बणी), सुरेश (रोड़ी) और सतबीर (पीली मंदोरी, फतेहाबाद) के रूप में हुई। आरोपियों के पास से कुल 66,430 रुपए नकद और 52 ताश के पत्ते बरामद किए। सुरेंद्र से 15,700 रुपए, मंदीप से 13,200 रुपए, सुरेश से 18,000 रुपए और सतबीर से 18,500 रुपए बरामद हुए। इसके अलावा फर्श से 1,030 रुपए मिले। पुलिस ने वीडियो किया रिकाॅर्ड ASI अनिल कुमार ने सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस जुए के खेल में और भी लोग शामिल थे। पूरी कार्रवाई की विडियोग्राफी PSI सिद्धार्थ के मोबाइल से E-Shakshya ऐप में रिकॉर्ड की गई है, जिससे कोर्ट में साक्ष्य को मजबूत किया जा सके।   हरियाणा | दैनिक भास्कर