हरियाणा के पूर्व गृह राज्य मंत्री एवं हरियाणा लोकहित पार्टी के प्रमुख गोपाल कांडा अपने परिवार व रिश्तेदारों के साथ प्राइवेट जेट में सवार होकर प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे। यहां कांडा परिवार और उनके रिश्तेदारों ने संगम में डुबकी लगाई। गोपाल कांडा के साथ उनके भाई गोपाल कांडा, उनकी पत्नी, समधी राकेश बिंदल के साथ साथ बेटियां, दामाद भी शामिल रहे। गौरतलब है कि कांडा परिवार पिछले कई दिनों से गोपाल कांडा के छोटे भाई गोबिंद कांडा के बेटे धवल कांडा के शादी समारोह में व्यस्त था। शादी समाराेह निपटने के बाद गुरुग्राम से ही गोपाल कांडा व उनका परिवार प्रयागराज रवाना हुआ। संतों से भी की मुलाकात
कांडा परिवार ने उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन के प्रमुख, आध्यात्मिक गुरु स्वामी चिदानंद सरस्वती से भी मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। इसके अलावा भी कई संतों से मिलकर उन्होंने सरसाई नगरी सिरसा में श्रीतारकेश्वर धाम के माध्यम से चलाई जा रही आध्यात्मिक, धार्मिक एवं सामाजिक गतिविधियों की जानकारी दी। हरियाणा के पूर्व गृह राज्य मंत्री एवं हरियाणा लोकहित पार्टी के प्रमुख गोपाल कांडा अपने परिवार व रिश्तेदारों के साथ प्राइवेट जेट में सवार होकर प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे। यहां कांडा परिवार और उनके रिश्तेदारों ने संगम में डुबकी लगाई। गोपाल कांडा के साथ उनके भाई गोपाल कांडा, उनकी पत्नी, समधी राकेश बिंदल के साथ साथ बेटियां, दामाद भी शामिल रहे। गौरतलब है कि कांडा परिवार पिछले कई दिनों से गोपाल कांडा के छोटे भाई गोबिंद कांडा के बेटे धवल कांडा के शादी समारोह में व्यस्त था। शादी समाराेह निपटने के बाद गुरुग्राम से ही गोपाल कांडा व उनका परिवार प्रयागराज रवाना हुआ। संतों से भी की मुलाकात
कांडा परिवार ने उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन के प्रमुख, आध्यात्मिक गुरु स्वामी चिदानंद सरस्वती से भी मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। इसके अलावा भी कई संतों से मिलकर उन्होंने सरसाई नगरी सिरसा में श्रीतारकेश्वर धाम के माध्यम से चलाई जा रही आध्यात्मिक, धार्मिक एवं सामाजिक गतिविधियों की जानकारी दी। हरियाणा | दैनिक भास्कर
![प्राइवेट जेट में सवार होकर महाकुंभ पहुंचा कांडा परिवार:लगाई संगम में डुबकी, रिश्तेदार भी साथ रहे](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2025/02/06/whatsapp-image-2025-02-06-at-70343-am_1738805941.jpeg)