<p style=”text-align: justify;”><strong>UP Waqf Property:</strong> उत्तर प्रदेश में अवैध वक्फ संपत्तियों को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. प्रदेश में ऐसी वक्फ संपत्तियों के मामले में पांच जिले अव्वल हैं जहां पर बड़ी संख्या में वक्फ बोर्ड ने संपत्ति को लेकर दावा किया है. इस लिस्ट में राम नगरी अयोध्या समेत शाहजहांपुर, रामपुर, जौनपुर और बरेली जैसे जिलों को नाम हैं. वक्फ संपत्तियों को लेकर बनी संयुक्त संसदीय समिति ने यूपी में ऐसी संपत्तियों की जिलेवाद जानकारी दी है. जिसका ब्योरा लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को सौंप दिया गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>जानकारी के मुताबिक यूपी के पांच जिलों में वक्फ के नाम पर बड़ी संख्या में सरकारी संपत्तियों पर कब्जा किया गया है. इनमें प्रत्येक जिले में वक्फ बोर्ड ने दो हजार या उससे अधिक संपत्तियों पर दावा किया है. जबकि राजस्व रिकॉर्ड में ये जमीनें सार्वजनिक उपयोग वाली श्रेणी में आती हैं. जेपीसी ने अब ये रिपोर्ट ओम बिरला को सौंप दी है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सरकारी संपत्तियों पर वक्फ का दावा</strong><br />जेपीसी रिपोर्ट के मुताबिक वक्फ बोर्ड ने जिन संपत्तियों पर दावा किया है. उसके मुताबिक शाहजहांपुर में 2589 संपत्तियां दर्ज हैं जिसमें से 2371 सरकारी संपत्तियां हैं. इसकी तरह रामपुर में 3365 वक्फ संपत्तियां हैं जिनमें से 2363 सरकारी संपत्ति होने की बात सामने आई है. रामनगरी अयोध्या में भी वक्फ ने 3652 संपत्तियों पर दावा किया है जिनमें से 2116 सार्वजनिक संपत्ति होने की बात सामने आई है. जौनपुर में 4167 में से 2096 और बरेली में 3499 वक्फ संपत्तियों में से 2000 सरकारी जमीनों पर स्थित हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इनके अलावा यूपी के टॉप 21 जिलों में भी सरकारी संपत्तियों पर वक्फ की दावा देखने को मिला है. जिसमें लखीमपुर खीरी में 1792, बुलंदशहर में 1778, फतेहपुर में 1610, सीतापुर में 1581, आजमगढ़ में 1575, सहारनपुर में 1497 संपत्तियां है. इस लिस्ट में मुरादाबाद, प्रतापगढ़, आगरा, अलीगढ़, गाजीपुर, मेरठ, संभल, अमरोहा, देवरिया और बिजनौर जनपद के नाम भी शामिल हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तहसील के रिकॉर्ड में जिक्र नहीं</strong><br />जबकि यूपी के 40 ऐसे जिले हैं जिनमें सैकड़ों संपत्तियों पर वक्फ का दावा है जिनका तहसील के रिकॉर्ड में जिक्र नहीं है. इन जिलों फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, एटा, अयोध्या, आजमगढ़ देवरिया, कानपुर, रायबरेली, ग़ाज़ियाबाद, बिजनौर समेत कई शामिल है. आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में कुल 57792 सरकारी संपत्तियां हैं, जिन पर वक्फ बोर्ड की ओर से दावा किया गया है. इनका कुल रकबा 11712 एकड़ है. नियमों के मुताबिक इन संपत्तियों को वक्फ (दान) किया ही नहीं जा सकता है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-electricity-consumer-council-raised-questions-on-lowest-electricity-supply-in-rural-areas-2878311″>यूपी में इतना खराब हाल, बिहार से भी पीछे, नगालैंड को छोड़ हर राज्य आगे</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>UP Waqf Property:</strong> उत्तर प्रदेश में अवैध वक्फ संपत्तियों को लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है. प्रदेश में ऐसी वक्फ संपत्तियों के मामले में पांच जिले अव्वल हैं जहां पर बड़ी संख्या में वक्फ बोर्ड ने संपत्ति को लेकर दावा किया है. इस लिस्ट में राम नगरी अयोध्या समेत शाहजहांपुर, रामपुर, जौनपुर और बरेली जैसे जिलों को नाम हैं. वक्फ संपत्तियों को लेकर बनी संयुक्त संसदीय समिति ने यूपी में ऐसी संपत्तियों की जिलेवाद जानकारी दी है. जिसका ब्योरा लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को सौंप दिया गया है. </p>
<p style=”text-align: justify;”>जानकारी के मुताबिक यूपी के पांच जिलों में वक्फ के नाम पर बड़ी संख्या में सरकारी संपत्तियों पर कब्जा किया गया है. इनमें प्रत्येक जिले में वक्फ बोर्ड ने दो हजार या उससे अधिक संपत्तियों पर दावा किया है. जबकि राजस्व रिकॉर्ड में ये जमीनें सार्वजनिक उपयोग वाली श्रेणी में आती हैं. जेपीसी ने अब ये रिपोर्ट ओम बिरला को सौंप दी है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सरकारी संपत्तियों पर वक्फ का दावा</strong><br />जेपीसी रिपोर्ट के मुताबिक वक्फ बोर्ड ने जिन संपत्तियों पर दावा किया है. उसके मुताबिक शाहजहांपुर में 2589 संपत्तियां दर्ज हैं जिसमें से 2371 सरकारी संपत्तियां हैं. इसकी तरह रामपुर में 3365 वक्फ संपत्तियां हैं जिनमें से 2363 सरकारी संपत्ति होने की बात सामने आई है. रामनगरी अयोध्या में भी वक्फ ने 3652 संपत्तियों पर दावा किया है जिनमें से 2116 सार्वजनिक संपत्ति होने की बात सामने आई है. जौनपुर में 4167 में से 2096 और बरेली में 3499 वक्फ संपत्तियों में से 2000 सरकारी जमीनों पर स्थित हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”>इनके अलावा यूपी के टॉप 21 जिलों में भी सरकारी संपत्तियों पर वक्फ की दावा देखने को मिला है. जिसमें लखीमपुर खीरी में 1792, बुलंदशहर में 1778, फतेहपुर में 1610, सीतापुर में 1581, आजमगढ़ में 1575, सहारनपुर में 1497 संपत्तियां है. इस लिस्ट में मुरादाबाद, प्रतापगढ़, आगरा, अलीगढ़, गाजीपुर, मेरठ, संभल, अमरोहा, देवरिया और बिजनौर जनपद के नाम भी शामिल हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तहसील के रिकॉर्ड में जिक्र नहीं</strong><br />जबकि यूपी के 40 ऐसे जिले हैं जिनमें सैकड़ों संपत्तियों पर वक्फ का दावा है जिनका तहसील के रिकॉर्ड में जिक्र नहीं है. इन जिलों फिरोजाबाद, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, एटा, अयोध्या, आजमगढ़ देवरिया, कानपुर, रायबरेली, ग़ाज़ियाबाद, बिजनौर समेत कई शामिल है. आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में कुल 57792 सरकारी संपत्तियां हैं, जिन पर वक्फ बोर्ड की ओर से दावा किया गया है. इनका कुल रकबा 11712 एकड़ है. नियमों के मुताबिक इन संपत्तियों को वक्फ (दान) किया ही नहीं जा सकता है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/up-electricity-consumer-council-raised-questions-on-lowest-electricity-supply-in-rural-areas-2878311″>यूपी में इतना खराब हाल, बिहार से भी पीछे, नगालैंड को छोड़ हर राज्य आगे</a></strong></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड पूर्व राजस्व मंत्री राम लाल जाट की बढ़ीं मुश्किलें, करोड़ों के फ्रॉड मामले में CBI करेगी जांच
UP में वक्फ बोर्ड के नाम पर हड़पीं 57,792 सरकारी संपत्तियां! अयोध्या समेत इन जिलों के नाम शामिल
![UP में वक्फ बोर्ड के नाम पर हड़पीं 57,792 सरकारी संपत्तियां! अयोध्या समेत इन जिलों के नाम शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/06/957ea340520ab47b681d2007edecefd91738820765891369_original.jpg)