कमर में छुपा कर विदेश से लाया 10 किलो सोने के सिक्के, दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम ने पकड़ा

कमर में छुपा कर विदेश से लाया 10 किलो सोने के सिक्के, दिल्ली एयरपोर्ट पर कस्टम ने पकड़ा

<p style=”text-align: justify;”><strong>Gold Coins Seized At Delhi Airport:</strong> दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने सोने की तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए दो हवाई यात्री को पकड़ा है. जिनके कब्जे से 10 किलोग्राम शुद्ध सोने के सिक्के बरामद किये गए है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दोनों हवाई यात्री कश्मीर के रहने वाले हैं, और मिलान से सोने की तस्करी कर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे थे. बरामद सोने की कीमत 7 करोड़ 80 लाख रुपये बताई जा रही है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>🚨 10 KG of Gold Coins Worth ₹7.8 Crore Seized at IGI Airport from Two Passengers 🚨<br /><br />In a swift operation based on specific intelligence, the Air Intelligence Unit (AIU) of Customs, IGI Airport, New Delhi, intercepted two male passengers (aged 45,43 years) belonging to Kashmir,&hellip; <a href=”https://t.co/Sk03hQjItR”>pic.twitter.com/Sk03hQjItR</a></p>
&mdash; Delhi Customs (Airport &amp; General) (@AirportGenCus) <a href=”https://twitter.com/AirportGenCus/status/1887089844637274166?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 5, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या कहा कस्टम प्रवक्ता ने</strong><br />कस्टम प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार, 5 जनवरी को मिलान से एयर इंडिया की फ्लाइट नम्बर AI-138 से IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 तक पहुंचे दो हवाई यात्री को रूट प्रोफाइलिंग और शक के आधार पर जांच के लिए उस वक्त रोका गया, जब वे ग्रीन चैनल पहुंचे थे. उनके लगेज की स्क्रीनिंग में तो कुछ भी संदिग्ध नजर नहीं मिला, लेकिन जब उन्होंने डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर को क्रॉस किया तो उससे आयी अलर्ट साउंड के बाद उनकी गहन व्यक्तिगत तलाशी ली गयी. जिससे उनके द्वारा कमर में पहनी गयी दो खास प्रकार की बेल्ट के बारे में कस्टम को पता चला, जिसके अंदर प्लास्टिक के लिफाफे में भारी मात्रा में छिपा कर रखे गए शुद्ध सोने के सिक्के बरामद किए गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पौने 8 करोड़ के सोने के सिक्के बरामद</strong><br />बरामद सोने के सिक्कों का कुल वजन 10 किलो 92 ग्राम है, जिसकी कीमत 7 करोड़ 80 लाख रुपये बताई जा रही है. कस्टम की टीम ने कस्टम्स एक्ट 1962 के सेक्शन 110 के तहत बरामद सोने के सिक्के को जब्त कर लिया है और कस्टम्स एक्ट के सेक्शन 104 के तहत दोनों आरोपी हवाई यात्रियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”क्या दिल्ली में होगी त्रिशंकु विधानसभा? Axis My India के प्रदीप गुप्ता बोले, ‘मुझे इस बात की…'” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-election-result-will-not-have-hung-assembly-arvind-kejriwal-vs-narendra-modi-as-bjp-main-face-2878306″ target=”_self”>क्या दिल्ली में होगी त्रिशंकु विधानसभा? Axis My India के प्रदीप गुप्ता बोले, ‘मुझे इस बात की…'</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Gold Coins Seized At Delhi Airport:</strong> दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम की एयर इंटेलिजेंस यूनिट ने सोने की तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए दो हवाई यात्री को पकड़ा है. जिनके कब्जे से 10 किलोग्राम शुद्ध सोने के सिक्के बरामद किये गए है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दोनों हवाई यात्री कश्मीर के रहने वाले हैं, और मिलान से सोने की तस्करी कर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचे थे. बरामद सोने की कीमत 7 करोड़ 80 लाख रुपये बताई जा रही है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”>🚨 10 KG of Gold Coins Worth ₹7.8 Crore Seized at IGI Airport from Two Passengers 🚨<br /><br />In a swift operation based on specific intelligence, the Air Intelligence Unit (AIU) of Customs, IGI Airport, New Delhi, intercepted two male passengers (aged 45,43 years) belonging to Kashmir,&hellip; <a href=”https://t.co/Sk03hQjItR”>pic.twitter.com/Sk03hQjItR</a></p>
&mdash; Delhi Customs (Airport &amp; General) (@AirportGenCus) <a href=”https://twitter.com/AirportGenCus/status/1887089844637274166?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 5, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या कहा कस्टम प्रवक्ता ने</strong><br />कस्टम प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार, 5 जनवरी को मिलान से एयर इंडिया की फ्लाइट नम्बर AI-138 से IGI एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 तक पहुंचे दो हवाई यात्री को रूट प्रोफाइलिंग और शक के आधार पर जांच के लिए उस वक्त रोका गया, जब वे ग्रीन चैनल पहुंचे थे. उनके लगेज की स्क्रीनिंग में तो कुछ भी संदिग्ध नजर नहीं मिला, लेकिन जब उन्होंने डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर को क्रॉस किया तो उससे आयी अलर्ट साउंड के बाद उनकी गहन व्यक्तिगत तलाशी ली गयी. जिससे उनके द्वारा कमर में पहनी गयी दो खास प्रकार की बेल्ट के बारे में कस्टम को पता चला, जिसके अंदर प्लास्टिक के लिफाफे में भारी मात्रा में छिपा कर रखे गए शुद्ध सोने के सिक्के बरामद किए गए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पौने 8 करोड़ के सोने के सिक्के बरामद</strong><br />बरामद सोने के सिक्कों का कुल वजन 10 किलो 92 ग्राम है, जिसकी कीमत 7 करोड़ 80 लाख रुपये बताई जा रही है. कस्टम की टीम ने कस्टम्स एक्ट 1962 के सेक्शन 110 के तहत बरामद सोने के सिक्के को जब्त कर लिया है और कस्टम्स एक्ट के सेक्शन 104 के तहत दोनों आरोपी हवाई यात्रियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”क्या दिल्ली में होगी त्रिशंकु विधानसभा? Axis My India के प्रदीप गुप्ता बोले, ‘मुझे इस बात की…'” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-election-result-will-not-have-hung-assembly-arvind-kejriwal-vs-narendra-modi-as-bjp-main-face-2878306″ target=”_self”>क्या दिल्ली में होगी त्रिशंकु विधानसभा? Axis My India के प्रदीप गुप्ता बोले, ‘मुझे इस बात की…'</a></strong></p>  दिल्ली NCR पूर्व राजस्व मंत्री राम लाल जाट की बढ़ीं मुश्किलें, करोड़ों के फ्रॉड मामले में CBI करेगी जांच