<p style=”text-align: justify;”><strong>Himachal Pradesh Weather Update:</strong> पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में ठंड का प्रकोप जारी है. आलम यह है कि केलांग में रात के वक़्त न्यूनतम तापमान माइनस 12.2 डिग्री तक लुढ़क गया. बुधवार (5 फरवरी) को भी राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई. गोंदला, केलांग, कल्पा और कोठी में हल्की बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है. इसी तरह मनाली, डलहौजी, भरमौर, बंजार, पंडोह और भुंतर में बारिश हुई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>घना कोहरा करेगा परेशान</strong><br />मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य के कई हिस्सों में कोल्ड वेव रिकॉर्ड की गई. चंबा और ऊना में शीतलहर ने लोगों को परेशान किया. मनाली और चंबा में कोल्ड डे दर्ज किया गया है. 7 फरवरी को भी राज्य के मैदानी इलाकों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस दौरान स्थानीय लोगों से ही गाड़ी चलाते वक्त एहतियात बरतने की भी अपील की गई है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, 8 फरवरी से लेकर 12 फरवरी तक राज्य में मौसम साफ बने रहने का पूर्वानुमान है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कहां कितना डिग्री न्यूनतम तापमान?</strong><br />बुधवार को डलहौजी में 1.6, चंबा में 3.2, भरमौर में -1.9, कांगड़ा में 4.4, धर्मशाला में 4.5, पालमपुर में 1.0, देहरा में 6.0, कुकुमसेरी में -11.6, केलांग में -12.2, भुंतर में 3.0, मनाली में -1.5, मंडी में 5.4, सुंदरनगर में 4.6, बिलासपुर में 5.5, शिमला में 1.0, कसौली में 2.7, सोलन में 1.8, कल्पा में -3.1 और ताबो में -10.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”धर्मशाला से BJP विधायक सुधीर शर्मा के घर आई गुमनाम चिट्ठी, परिवार के साथ जान से मारने की धमकी” href=”https://www.abplive.com/states/himachal-pradesh/bjp-mla-sudhir-sharma-house-threat-letter-to-kill-him-his-family-himachal-pradesh-ann-2878193″ target=”_self”>धर्मशाला से BJP विधायक सुधीर शर्मा के घर आई गुमनाम चिट्ठी, परिवार के साथ जान से मारने की धमकी</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Himachal Pradesh Weather Update:</strong> पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश में ठंड का प्रकोप जारी है. आलम यह है कि केलांग में रात के वक़्त न्यूनतम तापमान माइनस 12.2 डिग्री तक लुढ़क गया. बुधवार (5 फरवरी) को भी राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई. गोंदला, केलांग, कल्पा और कोठी में हल्की बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है. इसी तरह मनाली, डलहौजी, भरमौर, बंजार, पंडोह और भुंतर में बारिश हुई.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>घना कोहरा करेगा परेशान</strong><br />मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य के कई हिस्सों में कोल्ड वेव रिकॉर्ड की गई. चंबा और ऊना में शीतलहर ने लोगों को परेशान किया. मनाली और चंबा में कोल्ड डे दर्ज किया गया है. 7 फरवरी को भी राज्य के मैदानी इलाकों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस दौरान स्थानीय लोगों से ही गाड़ी चलाते वक्त एहतियात बरतने की भी अपील की गई है. मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक, 8 फरवरी से लेकर 12 फरवरी तक राज्य में मौसम साफ बने रहने का पूर्वानुमान है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कहां कितना डिग्री न्यूनतम तापमान?</strong><br />बुधवार को डलहौजी में 1.6, चंबा में 3.2, भरमौर में -1.9, कांगड़ा में 4.4, धर्मशाला में 4.5, पालमपुर में 1.0, देहरा में 6.0, कुकुमसेरी में -11.6, केलांग में -12.2, भुंतर में 3.0, मनाली में -1.5, मंडी में 5.4, सुंदरनगर में 4.6, बिलासपुर में 5.5, शिमला में 1.0, कसौली में 2.7, सोलन में 1.8, कल्पा में -3.1 और ताबो में -10.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”धर्मशाला से BJP विधायक सुधीर शर्मा के घर आई गुमनाम चिट्ठी, परिवार के साथ जान से मारने की धमकी” href=”https://www.abplive.com/states/himachal-pradesh/bjp-mla-sudhir-sharma-house-threat-letter-to-kill-him-his-family-himachal-pradesh-ann-2878193″ target=”_self”>धर्मशाला से BJP विधायक सुधीर शर्मा के घर आई गुमनाम चिट्ठी, परिवार के साथ जान से मारने की धमकी</a></strong></p> हिमाचल प्रदेश ‘यूरोप घूमने गई थी, अमेरिका कैसे…’, गुजरात वापस भेजे गए लोगों के परिजनों का दर्द
केलांग में माइनस 12.2 डिग्री तक लुढ़का तापमान, शीतलहर की चपेट में कई इलाके
![केलांग में माइनस 12.2 डिग्री तक लुढ़का तापमान, शीतलहर की चपेट में कई इलाके](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/06/f2b7d19743ec74d98461c324d1059b8f1738826607954694_original.jpg)