भरतपुर: कुंभ नहाने जा रहे श्रद्धालुओं की कार और ट्रेलर में हुई टक्कर, 3 की मौत, तीन घायल

भरतपुर: कुंभ नहाने जा रहे श्रद्धालुओं की कार और ट्रेलर में हुई टक्कर, 3 की मौत, तीन घायल

<p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan Road Accident: </strong>राजस्थान के भरतपुर जिले के बयाना थाना क्षेत्र में भरतपुर बयाना स्टेट हाईवे पर स्थित बीरमपुरा टोल प्लाजा के पास कुंभ नहाने जा रहे श्रद्धालुओं की कार व ट्रेलर की भीषण टक्कर में कार सवार तीन जनों की मौत हो गयी. ट्रेलर के चालक और खल्लासी गाड़ियों के भीतर ही फंस कर गम्भीर रुप से घायल हो गये. जिन्हें लोगों की सहायता से निकालकर मौके से ही जिला अस्पताल आरबीएम भरतपुर भेजा गया है, जबकि कार के चालक सहित तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गयी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गयी. ग्रामीणों की भारी भीड़ भी मौके पर जमा हो गयी. सूचना पर पहुंची बयाना सदर थाना व झील चौकी पुलिस ने लोगों की सहायता से रेस्क्यू अभियान शुरू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कुंभ नहाने जा रहे थे लोग</strong><br />जानकारी के अनुसार, भरतपुर -बयाना स्टेट हाईवे पर स्थित बीरमपुरा के टोल प्लाजा से आगे निकलते ही सेवा कुरवारिया गांव के पास सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रेलर से कार की जोरदार भिड़ंत हो गई. कार में कुल 4 लोग सवार होकर कुंभ नहाने जा रहे थे की अचानक यह हादसा हो गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या कहा परिजनों ने?</strong><br />मृतक लाखन के परिजनों ने बताया कि सभी कार में सवार होकर वृन्दावन होते हुए कुंभ स्नान के लिये प्रयागराज जा रहे थे. की ट्रेलर ने कार को टक्कर मार दी जिससे कार चालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई और ट्रेलर के चालक और खल्लासी सहित तीन लोग घायल हो गए. घायलों को बयाना के उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद भरतपुर के जिला अस्पताल रेफर कर दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या कहना है पुलिस का&nbsp;</strong><br />बयाना सदर पुलिस थाना थाना प्रभारी कृष्णवीर सिंह चाहर ने बताया कि कार और ट्रेलर की भिड़न्त में कार चालक रूदावल थाना क्षेत्र के ब्रह्मबाद निवासी गोपाल पुत्र बनय सिंह की मौत हो गयी. जिसके शव को बयाना के उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. हादसे में मृतक रामचन्द्र निवासी बिसूरी जिला करौली और सूरौठ थाना क्षेत्र के तहारपुर निवासी लाखन पुत्र रतीराम के शव को उच्चैन सीएचसी मौर्चरी में रखवाया है. भल्लू पुत्र रमेश निवासी खेड़ा राजगढ़ करौली घायल हुआ है जिसे आरबीएम भरतपुर भेजा गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”Rajasthan: राजस्थान विधानसभा में नए जिलों के निरस्त होने को लेकर जमकर हंगामा, टीकाराम जूली ने की ये मांग” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-assembly-chaos-congress-mla-tika-ram-jully-indira-meena-speech-over-cancellation-of-new-districts-2878234″ target=”_self”>Rajasthan: राजस्थान विधानसभा में नए जिलों के निरस्त होने को लेकर जमकर हंगामा, टीकाराम जूली ने की ये मांग</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Rajasthan Road Accident: </strong>राजस्थान के भरतपुर जिले के बयाना थाना क्षेत्र में भरतपुर बयाना स्टेट हाईवे पर स्थित बीरमपुरा टोल प्लाजा के पास कुंभ नहाने जा रहे श्रद्धालुओं की कार व ट्रेलर की भीषण टक्कर में कार सवार तीन जनों की मौत हो गयी. ट्रेलर के चालक और खल्लासी गाड़ियों के भीतर ही फंस कर गम्भीर रुप से घायल हो गये. जिन्हें लोगों की सहायता से निकालकर मौके से ही जिला अस्पताल आरबीएम भरतपुर भेजा गया है, जबकि कार के चालक सहित तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गयी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गयी. ग्रामीणों की भारी भीड़ भी मौके पर जमा हो गयी. सूचना पर पहुंची बयाना सदर थाना व झील चौकी पुलिस ने लोगों की सहायता से रेस्क्यू अभियान शुरू कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कुंभ नहाने जा रहे थे लोग</strong><br />जानकारी के अनुसार, भरतपुर -बयाना स्टेट हाईवे पर स्थित बीरमपुरा के टोल प्लाजा से आगे निकलते ही सेवा कुरवारिया गांव के पास सामने से आ रहे अनियंत्रित ट्रेलर से कार की जोरदार भिड़ंत हो गई. कार में कुल 4 लोग सवार होकर कुंभ नहाने जा रहे थे की अचानक यह हादसा हो गया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या कहा परिजनों ने?</strong><br />मृतक लाखन के परिजनों ने बताया कि सभी कार में सवार होकर वृन्दावन होते हुए कुंभ स्नान के लिये प्रयागराज जा रहे थे. की ट्रेलर ने कार को टक्कर मार दी जिससे कार चालक सहित तीन लोगों की मौत हो गई और ट्रेलर के चालक और खल्लासी सहित तीन लोग घायल हो गए. घायलों को बयाना के उप जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद भरतपुर के जिला अस्पताल रेफर कर दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>क्या कहना है पुलिस का&nbsp;</strong><br />बयाना सदर पुलिस थाना थाना प्रभारी कृष्णवीर सिंह चाहर ने बताया कि कार और ट्रेलर की भिड़न्त में कार चालक रूदावल थाना क्षेत्र के ब्रह्मबाद निवासी गोपाल पुत्र बनय सिंह की मौत हो गयी. जिसके शव को बयाना के उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. हादसे में मृतक रामचन्द्र निवासी बिसूरी जिला करौली और सूरौठ थाना क्षेत्र के तहारपुर निवासी लाखन पुत्र रतीराम के शव को उच्चैन सीएचसी मौर्चरी में रखवाया है. भल्लू पुत्र रमेश निवासी खेड़ा राजगढ़ करौली घायल हुआ है जिसे आरबीएम भरतपुर भेजा गया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”Rajasthan: राजस्थान विधानसभा में नए जिलों के निरस्त होने को लेकर जमकर हंगामा, टीकाराम जूली ने की ये मांग” href=”https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-assembly-chaos-congress-mla-tika-ram-jully-indira-meena-speech-over-cancellation-of-new-districts-2878234″ target=”_self”>Rajasthan: राजस्थान विधानसभा में नए जिलों के निरस्त होने को लेकर जमकर हंगामा, टीकाराम जूली ने की ये मांग</a></strong></p>  राजस्थान ‘यूरोप घूमने गई थी, अमेरिका कैसे…’, गुजरात वापस भेजे गए लोगों के परिजनों का दर्द