हिमाचल शिक्षा बोर्ड को बम से उड़ाने की धमकी:ईमेल में लिखा- बच के रहना, गोली से टपका दूंगा, मुझे फेल किया था

हिमाचल शिक्षा बोर्ड को बम से उड़ाने की धमकी:ईमेल में लिखा- बच के रहना, गोली से टपका दूंगा, मुझे फेल किया था

हिमाचल प्रदेश स्कूल एजुकेशन बोर्ड (HPSEB) धर्मशाला को परीक्षा में फेल करने पर किसी छात्र ने बोर्ड को बम से उड़ाने की धमकी दी है। HPSEB को शिवांक नाम के अकाउंट से ईमेल मिली है। इसमें शिवांक ने खुद को 2024 की परीक्षा में फेल होने की बात कही है। शिक्षा बोर्ड को यह धमकी शुक्रवार शाम के वक्त ईमेल के जरिए मिली। ईमेल के सब्जेक्ट में लिखा है कि ‘बच के रहना गोली से टपका दूंगा..’, टैक्स्ट में लिखा, एचपी बॉस तुम तो गए। मुझे रिजल्ट में फेल किया था न। अब गए तुम, ठीक है न। गुड बाय एंड सीयू अगेन। बम से उड़ा दूंगा। समझ आया-2024 में फेल किया है मेरे को.. गुड बाय एचपी बॉस। आधिकारिक ईमेल आईडी पर धमकी शिक्षा बोर्ड के सचिव मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि वह दिल्ली में है। उन्हें जैसे ही इसकी सूचना मिली, तो उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पुलिस में शिकायत करने को कह दिया है। उन्होंने कहा कि यह ईमेल बोर्ड की आधिकारिक ईमेल आईडी पर मिली है। विशाल शर्मा ने बताया कि शिक्षा बोर्ड को ऐसी धमकियां मिलती रहती है। SP बोली- अभी ऐसी कोई शिकायत नहीं वहीं SP कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी तक ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है। SHO धर्मशाला ने भी कहा कि शिक्षा बोर्ड को उड़ाने की धमकी से जुड़ी कोई शिकायत नहीं मिली है। हिमाचल प्रदेश स्कूल एजुकेशन बोर्ड (HPSEB) धर्मशाला को परीक्षा में फेल करने पर किसी छात्र ने बोर्ड को बम से उड़ाने की धमकी दी है। HPSEB को शिवांक नाम के अकाउंट से ईमेल मिली है। इसमें शिवांक ने खुद को 2024 की परीक्षा में फेल होने की बात कही है। शिक्षा बोर्ड को यह धमकी शुक्रवार शाम के वक्त ईमेल के जरिए मिली। ईमेल के सब्जेक्ट में लिखा है कि ‘बच के रहना गोली से टपका दूंगा..’, टैक्स्ट में लिखा, एचपी बॉस तुम तो गए। मुझे रिजल्ट में फेल किया था न। अब गए तुम, ठीक है न। गुड बाय एंड सीयू अगेन। बम से उड़ा दूंगा। समझ आया-2024 में फेल किया है मेरे को.. गुड बाय एचपी बॉस। आधिकारिक ईमेल आईडी पर धमकी शिक्षा बोर्ड के सचिव मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि वह दिल्ली में है। उन्हें जैसे ही इसकी सूचना मिली, तो उन्होंने संबंधित अधिकारियों को पुलिस में शिकायत करने को कह दिया है। उन्होंने कहा कि यह ईमेल बोर्ड की आधिकारिक ईमेल आईडी पर मिली है। विशाल शर्मा ने बताया कि शिक्षा बोर्ड को ऐसी धमकियां मिलती रहती है। SP बोली- अभी ऐसी कोई शिकायत नहीं वहीं SP कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि अभी तक ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है। SHO धर्मशाला ने भी कहा कि शिक्षा बोर्ड को उड़ाने की धमकी से जुड़ी कोई शिकायत नहीं मिली है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर