दिल्ली में असदुद्दीन ओवैसी को झटका, AIMIM के उम्मीदवार ताहिर हुसैन और शिफा उर रहमान को कितने वोट?

दिल्ली में असदुद्दीन ओवैसी को झटका, AIMIM के उम्मीदवार ताहिर हुसैन और शिफा उर रहमान को कितने वोट?

<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Election Result 2024:</strong> ओखला सीट से दिलचस्प आंकड़े सामने आए हैं. दो बार के विधायक अमानतुल्लाह खान साढ़े 11 बजे तक चौथे राउंड में 8725 वोटों से आगे हैं. वहीं दूसरे स्थान पर एआईएमआईएम के शिफा-उर रहमान हैं. उन्हें 8850 वोट मिले हैं. इस सीट पर बीजेपी के मनीष चौधरी को 8298 वोट मिले हैं. कांग्रेस की अरीबा खान को 3420 वोट मिले हैं. ओखला में 23 राउंड की काउंटिंग होगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं मुस्तफाबाद में बीजेपी के मोहन सिंह बिष्ट 40598 वोटों से आगे हैं. 20 में से 9 राउंड की काउंटिंग हुई है. आप के आदिल अहमद खान को 19790 वोट मिले हैं. यहां कांग्रेस के उम्मीदवार अली मेहंदी को 4264 वोट मिले हैं. AIMIM के ताहिर हुसैन को मात्र 2438 वोट मिले हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली दंगों के आरोपी शिफा-उर रहमान और ताहिर हुसैन के लिए AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कई रैलियां की थी. रहमान और ताहिर हुसैन इस समय तिहाड़ जेल में बंद हैं. दोनों को कोर्ट ने प्रचार के लिए कस्टडी परोल दी थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Election Result 2024:</strong> ओखला सीट से दिलचस्प आंकड़े सामने आए हैं. दो बार के विधायक अमानतुल्लाह खान साढ़े 11 बजे तक चौथे राउंड में 8725 वोटों से आगे हैं. वहीं दूसरे स्थान पर एआईएमआईएम के शिफा-उर रहमान हैं. उन्हें 8850 वोट मिले हैं. इस सीट पर बीजेपी के मनीष चौधरी को 8298 वोट मिले हैं. कांग्रेस की अरीबा खान को 3420 वोट मिले हैं. ओखला में 23 राउंड की काउंटिंग होगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>वहीं मुस्तफाबाद में बीजेपी के मोहन सिंह बिष्ट 40598 वोटों से आगे हैं. 20 में से 9 राउंड की काउंटिंग हुई है. आप के आदिल अहमद खान को 19790 वोट मिले हैं. यहां कांग्रेस के उम्मीदवार अली मेहंदी को 4264 वोट मिले हैं. AIMIM के ताहिर हुसैन को मात्र 2438 वोट मिले हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली दंगों के आरोपी शिफा-उर रहमान और ताहिर हुसैन के लिए AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कई रैलियां की थी. रहमान और ताहिर हुसैन इस समय तिहाड़ जेल में बंद हैं. दोनों को कोर्ट ने प्रचार के लिए कस्टडी परोल दी थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>&nbsp;</p>  दिल्ली NCR AAP को लगे झटके पर संजय राउत बोले, ‘दिल्ली में भी महाराष्ट्र पैटर्न….’, कांग्रेस पर दिया बड़ा बयान