<p style=”text-align: justify;”><strong>Agra News:</strong> आगरा में पैराजंपिंग के दौरान एक हादसा हो गया जिसमें एक जवान की मौत हो गई. आगरा के ड्रॉप जोन में एयरक्राफ्ट से जवानों ने छलांग लगाई थी जिसमें एक जवान का पैराशूट न खुलने की वजह से मौत हो गई. वायु सेना के एयरक्राफ्ट से 12 जवानों ने छलांग लगाई थी जिसमें से 11 जवानों की सफल लैंडिंग हो गई, जबकि 1 जवान नहीं मिला. वायु सेना के अधिकारियों और पुलिस ने तलाश शुरू तो जवान मंजूनाथ गेहूं के खेत में गिरे मिले. तत्काल जवान मंजूनाथ को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मृतक जवान मंजूनाथ कर्नाटक के रहने वाले थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल आगरा के मलपुरा पैराजंपिंग जोन शुक्रवार को एयरक्राफ्ट में से 12 जवानों ने हवा में छलांग लगाई थी. एयरक्राफ्ट से छलांग लगाने वाले जवानों को पैराशूट के जरिए जमीन पर आना था, 11 जवान तो पैराशूट के जरिए सफल जमीन पर आ गए लेकिन 1 मंजूनाथ का पैराशूट नहीं खुला जिसके चलते वो सीधे गेहूं के खेत में जा गिरे. सूचना पर सेना के अधिकारी भी पहुंच गए. इस मामले की सूचना पर पुलिस ने पंचायतनामा की कार्रवाई करते हुए जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिय .</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस ने इस मामले में शुरू की कार्रवाई<br /></strong>आगरा के मलपुरा पैराजंपिंग ड्रॉप जॉन में शुक्रवार को हादसा हो गया जिसमें एक जवान की मौत हो गई. जवान मंजूनाथ ने अपने साथियों के साथ एयरक्राफ्ट से हवा में छलांग लगाई थी और पैराशूट के जरिए जमानी पर उतरना था पर पैराशूट नहीं खुला और हादसा हो गया. गेहूं के खेत में गिरे मंजूनाथ को सेना की एम्बुलेंस से अस्पताल के जाया गया पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इस मामले पर एसीपी सैंया देवेश कुमार ने बताया कि थाना मलपुरा पर एक सूचना मिली थी एयरक्राफ्ट से जंप करने वाले 12 जवानों में से 1 जवान नहीं मिल रहे है जिस पर तलाश की गई तो गेहूं में खेत मंजूनाथ मिले, जिनकी मृत्यु हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/milkipur-upchunav-result-kaun-jita-bypoll-result-2025-eci-update-data-counting-bjp-vs-samajwadi-party-in-ayodhya-2879568″><strong>Milkipur ByPoll Result: चुनाव आयोग के रुझानों में आगे कौन? BJP या सपा, देखें यहां</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Agra News:</strong> आगरा में पैराजंपिंग के दौरान एक हादसा हो गया जिसमें एक जवान की मौत हो गई. आगरा के ड्रॉप जोन में एयरक्राफ्ट से जवानों ने छलांग लगाई थी जिसमें एक जवान का पैराशूट न खुलने की वजह से मौत हो गई. वायु सेना के एयरक्राफ्ट से 12 जवानों ने छलांग लगाई थी जिसमें से 11 जवानों की सफल लैंडिंग हो गई, जबकि 1 जवान नहीं मिला. वायु सेना के अधिकारियों और पुलिस ने तलाश शुरू तो जवान मंजूनाथ गेहूं के खेत में गिरे मिले. तत्काल जवान मंजूनाथ को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मृतक जवान मंजूनाथ कर्नाटक के रहने वाले थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>दरअसल आगरा के मलपुरा पैराजंपिंग जोन शुक्रवार को एयरक्राफ्ट में से 12 जवानों ने हवा में छलांग लगाई थी. एयरक्राफ्ट से छलांग लगाने वाले जवानों को पैराशूट के जरिए जमीन पर आना था, 11 जवान तो पैराशूट के जरिए सफल जमीन पर आ गए लेकिन 1 मंजूनाथ का पैराशूट नहीं खुला जिसके चलते वो सीधे गेहूं के खेत में जा गिरे. सूचना पर सेना के अधिकारी भी पहुंच गए. इस मामले की सूचना पर पुलिस ने पंचायतनामा की कार्रवाई करते हुए जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिय .</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस ने इस मामले में शुरू की कार्रवाई<br /></strong>आगरा के मलपुरा पैराजंपिंग ड्रॉप जॉन में शुक्रवार को हादसा हो गया जिसमें एक जवान की मौत हो गई. जवान मंजूनाथ ने अपने साथियों के साथ एयरक्राफ्ट से हवा में छलांग लगाई थी और पैराशूट के जरिए जमानी पर उतरना था पर पैराशूट नहीं खुला और हादसा हो गया. गेहूं के खेत में गिरे मंजूनाथ को सेना की एम्बुलेंस से अस्पताल के जाया गया पर डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इस मामले पर एसीपी सैंया देवेश कुमार ने बताया कि थाना मलपुरा पर एक सूचना मिली थी एयरक्राफ्ट से जंप करने वाले 12 जवानों में से 1 जवान नहीं मिल रहे है जिस पर तलाश की गई तो गेहूं में खेत मंजूनाथ मिले, जिनकी मृत्यु हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>ये भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/milkipur-upchunav-result-kaun-jita-bypoll-result-2025-eci-update-data-counting-bjp-vs-samajwadi-party-in-ayodhya-2879568″><strong>Milkipur ByPoll Result: चुनाव आयोग के रुझानों में आगे कौन? BJP या सपा, देखें यहां</strong></a></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड दिल्ली में BJP की जीत से गदगद जयराम ठाकुर, बोले- ‘AAP के खिलाफ सत्ता…’