कैथल में उधार के रुपए मांगने पर एक आरोपी ने एक व्यक्ति को डंडे से पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गांव सेरधा निवासी रवि ने राजौंद थाना में दी शिकायत में बताया कि उसका गांव सेरधा में लकड़ी का आरा है। कुछ दिन पहले गांव का गुरजीत उससे 3 हजार रुपए की लकड़ी खरीदकर ले गया था। कल जब उसने अपने पैसों के लिए गुरजीत के फोन किया तो वह उसको अपशब्द कहने लगा। शाम को वह अपने लकड़ी के आरे पर काम कर रहा था तो अचानक गुरजीत अपनी गाड़ी में वहां आया। आरोपी डंडे लेकर उसके आरे के अन्दर रिहायशी मकान में घुस गया। यह कहते हुए कि ये ले तेरे पैसों का हिसाब करता हूं, उस पर हमला कर दिया। आरोपी ने उसे डंडे से पीटा। जब उसने शोर किया तो लोगों को आगा देख आरोपी मौके से भाग गया। साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी दी। थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया हे। मामले की जांच की जा रही है। कैथल में उधार के रुपए मांगने पर एक आरोपी ने एक व्यक्ति को डंडे से पीटा और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गांव सेरधा निवासी रवि ने राजौंद थाना में दी शिकायत में बताया कि उसका गांव सेरधा में लकड़ी का आरा है। कुछ दिन पहले गांव का गुरजीत उससे 3 हजार रुपए की लकड़ी खरीदकर ले गया था। कल जब उसने अपने पैसों के लिए गुरजीत के फोन किया तो वह उसको अपशब्द कहने लगा। शाम को वह अपने लकड़ी के आरे पर काम कर रहा था तो अचानक गुरजीत अपनी गाड़ी में वहां आया। आरोपी डंडे लेकर उसके आरे के अन्दर रिहायशी मकान में घुस गया। यह कहते हुए कि ये ले तेरे पैसों का हिसाब करता हूं, उस पर हमला कर दिया। आरोपी ने उसे डंडे से पीटा। जब उसने शोर किया तो लोगों को आगा देख आरोपी मौके से भाग गया। साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी दी। थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया हे। मामले की जांच की जा रही है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
![कैथल में उधार के रुपए मांगने पर व्यक्ति को पीटा:3 हजार रुपए की ली थी लकड़ी, गाड़ी में सवार होकर आया था आरोपी](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2025/02/10/screenshot20250210-070341_1739151293.png)