हरियाणा में जगाधरी जेल से इलाज के लिए अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल लाया गया हत्या का आरोपी हवालाती सोमवार को पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस की लापरवाही इतनी रही कि हथकड़ी लगे कैदी ने न सिर्फ हथकड़ी से हाथ निकाल लिया, बल्कि लोई लपेटकर अस्पताल से आराम से निकल भी गया। सुबह करीब 9:30 बजे जब पुलिसकर्मी उसे बैड पर नहीं मिला, तो हड़कंप मच गया। पूरे अस्पताल में तलाश की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। कैसे फरार हुआ हवालाती, पुलिस की नजरों से ओझल कैसे हुआ? सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर सामने आया कि आरोपी ने मौका पाकर खुद को ढका और चुपचाप अस्पताल से निकल गया। जानकारी के अनुसार रविवार की रात को सीने में दर्द होने पर यमुनानगर की गारद मुस्तफाबाद निवासी राजबीर हवालाती को उपचार के लिए लेकर आई थी। गारद में 4 पुलिस मुलाजिम थे। पुलिसकर्मियों के साथ होमगार्ड जवान भी ड्यूटी पर था, लेकिन फुटेज में वह हार्ट सेंटर के बाहर नजर नहीं आ रहा। बैड पर बंधी मिली हथकड़ी जानकारी के अुनसार राजबीर हत्या के मामले में कई माह से जेल में बंद था। इलाज के दौरान उसे बैड से ही हथकड़ी लगाकर बांधा गया था। इसके बाद पुलिस कर्मी बाहर गेट पर थे। लेकिन आरोपी ने बड़ी ही चालाकी से हथकड़ी से अपना हाथ निकाल लिया। उसके बाद कहीं कोई उसे पहचान ना ले तो वह लाई की बुकल मार कर अस्पताल से निकलने में कामयब रहा। पुलिस कर्मी जब अंदर पहुंचे तो बैड पर ही हथकड़ी बंधी मिली। अब पुलिस व सीआईए की टीम उसकी तलाश में जुट गई है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। हरियाणा में जगाधरी जेल से इलाज के लिए अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल लाया गया हत्या का आरोपी हवालाती सोमवार को पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस की लापरवाही इतनी रही कि हथकड़ी लगे कैदी ने न सिर्फ हथकड़ी से हाथ निकाल लिया, बल्कि लोई लपेटकर अस्पताल से आराम से निकल भी गया। सुबह करीब 9:30 बजे जब पुलिसकर्मी उसे बैड पर नहीं मिला, तो हड़कंप मच गया। पूरे अस्पताल में तलाश की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। कैसे फरार हुआ हवालाती, पुलिस की नजरों से ओझल कैसे हुआ? सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर सामने आया कि आरोपी ने मौका पाकर खुद को ढका और चुपचाप अस्पताल से निकल गया। जानकारी के अनुसार रविवार की रात को सीने में दर्द होने पर यमुनानगर की गारद मुस्तफाबाद निवासी राजबीर हवालाती को उपचार के लिए लेकर आई थी। गारद में 4 पुलिस मुलाजिम थे। पुलिसकर्मियों के साथ होमगार्ड जवान भी ड्यूटी पर था, लेकिन फुटेज में वह हार्ट सेंटर के बाहर नजर नहीं आ रहा। बैड पर बंधी मिली हथकड़ी जानकारी के अुनसार राजबीर हत्या के मामले में कई माह से जेल में बंद था। इलाज के दौरान उसे बैड से ही हथकड़ी लगाकर बांधा गया था। इसके बाद पुलिस कर्मी बाहर गेट पर थे। लेकिन आरोपी ने बड़ी ही चालाकी से हथकड़ी से अपना हाथ निकाल लिया। उसके बाद कहीं कोई उसे पहचान ना ले तो वह लाई की बुकल मार कर अस्पताल से निकलने में कामयब रहा। पुलिस कर्मी जब अंदर पहुंचे तो बैड पर ही हथकड़ी बंधी मिली। अब पुलिस व सीआईए की टीम उसकी तलाश में जुट गई है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। हरियाणा | दैनिक भास्कर
![अंबाला अस्पताल से हवालाती फरार:रात लेकर आए थे उपचार के लिए जगाधरी जेल से हार्ट सेंटर, हत्या के मामले में था जेल में बंद](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2025/02/10/_1739179385.gif)