<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Assembly Election Result 2025:</strong> दिल्ली एआईएमआईएम के प्रमुख शोएब जमई ने विधानसभा चुनाव का परिणाम सामने आने के बाद सोमवर को पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. उन्होंने एआईएमआईएम पर चुनाव को लेकर लगने वाले आरोपों का जवाब देते हुए ओखला और मुस्तफाबाद के आवाम का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने एआईएमआईएम पर भरोसा जताया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>शोएब जमई ने कहा, “ओखला और मुस्तफाबाद विधानसभा सीटों पर एआईएमआईएम प्रत्याशियों को कुल 73 हजार से ज्यादा वोट मिले. एआईएमआईएम दिल्ली में पहली बार चुनाव लड़ी. इसके बावजूद हजारों लोगों से जिस तरह से पार्टी में भरोसा जताया, वह हमारे लिए बड़ी बात है. हम, उनके भरोसे को बरकरार रखेंगे.एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी इसके लिए सभी को ‘शुक्रिया’ कहा है.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>दिल्ली के अवाम के नाम AIMIM का पैग़ाम।<br />प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे और हमारे ऊपर लगने वाले सभी इल्जामात का जवाब। <a href=”https://t.co/JfuwmD1i6J”>pic.twitter.com/JfuwmD1i6J</a></p>
— Dr. Shoaib Jamai (@shoaibJamei) <a href=”https://twitter.com/shoaibJamei/status/1888990863751270864?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 10, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली एआईएमआईएम प्रमुख शोएब जमई ने आगे कहा कि ये अलग बात है कि नतीजे एआईएमआईएम के अनुरूप नहीं आए. इसके बावजूद हमारी लड़ाई जारी रहेगी. हमारा मिशन गरीबों के साथ खड़ा रहना है. हम ताहिर हुसैन और शफा उर रहमान के परिवार के साथ पहले भी थे और आगे भी बने रहेंगे. मैं तो सिर्फ ये कहता हूं कि ये तो सिर्फ एआईएमआईएम की दिल्ली में शुरुआत है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>शोएब जमई के मुताबिक, “ताहिर हुसैन और शफा उर रहमान के परिवार वालों से चुनाव बाद उनकी बातचीत हुई है. मुस्तफाबाद और ओखाला के अंदर एआईएमआईएम ही मजबूत तौर विपक्ष की भूमिका निभाएगी. एआईएमआईएम जनता के हित में अपना मिशन जारी रखेगी. एआईएमआईएम, ताहिर हुसैन और शफा उर रहमान के घरों के दरवाजे जनता के लिए खुले रहेंगे. जनहित के मुद्दों पर हम लड़ते रहेंगे.” </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कांग्रेस पर साधा निशाना </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>शोएब जमई ने एआईएमआईएम पर बीजेपी का बी टीम होने के आरोपों को लेकर कहा कि इसकी शुरुआत कांग्रेस ने की थी. दिल्ली अब उनकी हालत ऐसी हो गई है कि 13 से 14 सीटों पर कांग्रेस को उतने ही वोट मिले हैं, जितने आप और बीजेपी के हार का अंतर रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि इस तरह की सीटों में नई दिल्ली, जंगपुरा, बादली, ग्रेटर कैलाश सहित कई अन्य सीटें शामिल हैं. इससे साफ है कि वोट कटवा के रूप में कांग्रेस का काम कर रही है, न कि एआईएमआईएम. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने मुस्तफाबाद और ओखला में प्रचार किया. कांग्रेस को कुल 23 हजार के करीब वोट मिले. जबकि एआईएमआईएम को 73 हजार वोट मिले. जबकि दोनों सीटें कांग्रेस का गढ़ है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”दिल्ली में असदुद्दीन ओवैसी को झटका, AIMIM के उम्मीदवार ताहिर हुसैन और शिफा उर रहमान को कितने वोट?” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/asaduddin-owaisi-aimim-in-delhi-election-result-2024-shifa-ur-rehman-tahir-hussain-2879826″ target=”_blank” rel=”noopener”>दिल्ली में असदुद्दीन ओवैसी को झटका, AIMIM के उम्मीदवार ताहिर हुसैन और शिफा उर रहमान को कितने वोट?</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Assembly Election Result 2025:</strong> दिल्ली एआईएमआईएम के प्रमुख शोएब जमई ने विधानसभा चुनाव का परिणाम सामने आने के बाद सोमवर को पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. उन्होंने एआईएमआईएम पर चुनाव को लेकर लगने वाले आरोपों का जवाब देते हुए ओखला और मुस्तफाबाद के आवाम का शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने एआईएमआईएम पर भरोसा जताया. </p>
<p style=”text-align: justify;”>शोएब जमई ने कहा, “ओखला और मुस्तफाबाद विधानसभा सीटों पर एआईएमआईएम प्रत्याशियों को कुल 73 हजार से ज्यादा वोट मिले. एआईएमआईएम दिल्ली में पहली बार चुनाव लड़ी. इसके बावजूद हजारों लोगों से जिस तरह से पार्टी में भरोसा जताया, वह हमारे लिए बड़ी बात है. हम, उनके भरोसे को बरकरार रखेंगे.एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने भी इसके लिए सभी को ‘शुक्रिया’ कहा है.”</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”hi”>दिल्ली के अवाम के नाम AIMIM का पैग़ाम।<br />प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे और हमारे ऊपर लगने वाले सभी इल्जामात का जवाब। <a href=”https://t.co/JfuwmD1i6J”>pic.twitter.com/JfuwmD1i6J</a></p>
— Dr. Shoaib Jamai (@shoaibJamei) <a href=”https://twitter.com/shoaibJamei/status/1888990863751270864?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 10, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”>दिल्ली एआईएमआईएम प्रमुख शोएब जमई ने आगे कहा कि ये अलग बात है कि नतीजे एआईएमआईएम के अनुरूप नहीं आए. इसके बावजूद हमारी लड़ाई जारी रहेगी. हमारा मिशन गरीबों के साथ खड़ा रहना है. हम ताहिर हुसैन और शफा उर रहमान के परिवार के साथ पहले भी थे और आगे भी बने रहेंगे. मैं तो सिर्फ ये कहता हूं कि ये तो सिर्फ एआईएमआईएम की दिल्ली में शुरुआत है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>शोएब जमई के मुताबिक, “ताहिर हुसैन और शफा उर रहमान के परिवार वालों से चुनाव बाद उनकी बातचीत हुई है. मुस्तफाबाद और ओखाला के अंदर एआईएमआईएम ही मजबूत तौर विपक्ष की भूमिका निभाएगी. एआईएमआईएम जनता के हित में अपना मिशन जारी रखेगी. एआईएमआईएम, ताहिर हुसैन और शफा उर रहमान के घरों के दरवाजे जनता के लिए खुले रहेंगे. जनहित के मुद्दों पर हम लड़ते रहेंगे.” </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>कांग्रेस पर साधा निशाना </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>शोएब जमई ने एआईएमआईएम पर बीजेपी का बी टीम होने के आरोपों को लेकर कहा कि इसकी शुरुआत कांग्रेस ने की थी. दिल्ली अब उनकी हालत ऐसी हो गई है कि 13 से 14 सीटों पर कांग्रेस को उतने ही वोट मिले हैं, जितने आप और बीजेपी के हार का अंतर रहा है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि इस तरह की सीटों में नई दिल्ली, जंगपुरा, बादली, ग्रेटर कैलाश सहित कई अन्य सीटें शामिल हैं. इससे साफ है कि वोट कटवा के रूप में कांग्रेस का काम कर रही है, न कि एआईएमआईएम. राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने मुस्तफाबाद और ओखला में प्रचार किया. कांग्रेस को कुल 23 हजार के करीब वोट मिले. जबकि एआईएमआईएम को 73 हजार वोट मिले. जबकि दोनों सीटें कांग्रेस का गढ़ है. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”दिल्ली में असदुद्दीन ओवैसी को झटका, AIMIM के उम्मीदवार ताहिर हुसैन और शिफा उर रहमान को कितने वोट?” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/asaduddin-owaisi-aimim-in-delhi-election-result-2024-shifa-ur-rehman-tahir-hussain-2879826″ target=”_blank” rel=”noopener”>दिल्ली में असदुद्दीन ओवैसी को झटका, AIMIM के उम्मीदवार ताहिर हुसैन और शिफा उर रहमान को कितने वोट?</a></strong></p> दिल्ली NCR Ravidas Jayanti 2025: दिल्ली में इस संत की जयंती पर 12 फरवरी को रहेगी छुट्टी, LG ने जारी किया आदेश
ओखला और मुस्ताफाबाद में हार के बाद क्या है ओवैसी की पार्टी AIMIM का प्लान? बता दिया अपना ‘मिशन’
![ओखला और मुस्ताफाबाद में हार के बाद क्या है ओवैसी की पार्टी AIMIM का प्लान? बता दिया अपना ‘मिशन’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/11/07934c4e8a8da18d491c76f7050a99981739245134958645_original.jpg)