महाकुंभ में हुई भगदड़ और जाम पर सीएम योगी ने ADG प्रयागराज और ADG ट्रैफिक की क्लास लगाई। सीएम ने दोनों अफसरों को सस्पेंड करने की चेतावनी तक दी। योगी ने प्रयागराज ADG भानु भास्कर से कहा- महाकुंभ मेले में आप ही सारी व्यवस्थाएं संभाल रहे थे। जैसे ही भगदड़ हुई आपने दूसरे अफसरों को आगे कर दिया। वहीं, ADG ट्रैफिक के. सत्यनारायण से सीएम ने कहा- जब वीकेंड पर दिल्ली NCR में पिकनिक स्पॉटों पर भीड़ हो जाती है, तो आपको अंदेशा नहीं था कि महाकुंभ में शनिवार और रविवार को ज्यादा भीड़ होगी। आपके काम का रवैया तो निलंबित करने जैसा है। सीएम ने सोमवार देर रात महाकुंभ में ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर सीनियर अफसरों की बैठक में सख्त तेवर दिखाए। महाकुंभ में 29 जनवरी को भगदड़ हुई थी। इसमें 30 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, पिछले 3 दिनों से महाकुंभ जाने वाले हर मार्ग पर भीषण जाम है। श्रद्धालुओं को खाने-पीने का सामान तक नहीं मिल रहा है। 10 घंटे की यात्रा पूरी करने में 30 घंटे लग रहे हैं। 2 पॉइंट में समझिए, क्यों गुस्सा हुए सीएम सीएम ने बैठक में महाकुंभ में व्यवस्था सुधारने के सख्त निर्देश दिए। कहा- बिना अनुमति के किसी भी वाहन का प्रवेश न हो। नियम सख्ती से लागू करें। पॉइंट वार सीएम के निर्देश पढ़िए… सीएम के साथ बैठक में मेला अधिकारी विजय किरन आनंद, ट्रैफिक DIG अजय पाल, मेला क्षेत्र DIG वैभव कृष्ण, मुख्य सचिव मनोज सिंह, DGP प्रशांत कुमार और प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद शामिल रहे। बैठक में सिंचाई विभाग के सचिव अनिल गर्ग भी शामिल थे। अनिल गर्ग शनिवार को पूरे परिवार के साथ कुंभ गए थे। एस्कॉर्ट सुविधा होने के बावजूद अनिल गर्ग चार घंटे तक जाम में फंसे रहे थे। ————————————————- ये खबर भी पढ़ें- महाकुंभ में नया ट्रैफिक प्लान- 13 तक वाहनों की नो-एंट्री:CM योगी बोले- जाम नहीं लगना चाहिए; 52 नए अफसर भेजे गए महाकुंभ का आज 30वां दिन है। आज सुबह 8 बजे तक 49.68 लाख श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। 13 जनवरी से अब तक 44.74 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। 12 फरवरी को होने वाले माघ पूर्णिमा स्नान को लेकर प्रयागराज में नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई है। पढ़ें पूरी खबर महाकुंभ में हुई भगदड़ और जाम पर सीएम योगी ने ADG प्रयागराज और ADG ट्रैफिक की क्लास लगाई। सीएम ने दोनों अफसरों को सस्पेंड करने की चेतावनी तक दी। योगी ने प्रयागराज ADG भानु भास्कर से कहा- महाकुंभ मेले में आप ही सारी व्यवस्थाएं संभाल रहे थे। जैसे ही भगदड़ हुई आपने दूसरे अफसरों को आगे कर दिया। वहीं, ADG ट्रैफिक के. सत्यनारायण से सीएम ने कहा- जब वीकेंड पर दिल्ली NCR में पिकनिक स्पॉटों पर भीड़ हो जाती है, तो आपको अंदेशा नहीं था कि महाकुंभ में शनिवार और रविवार को ज्यादा भीड़ होगी। आपके काम का रवैया तो निलंबित करने जैसा है। सीएम ने सोमवार देर रात महाकुंभ में ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर सीनियर अफसरों की बैठक में सख्त तेवर दिखाए। महाकुंभ में 29 जनवरी को भगदड़ हुई थी। इसमें 30 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, पिछले 3 दिनों से महाकुंभ जाने वाले हर मार्ग पर भीषण जाम है। श्रद्धालुओं को खाने-पीने का सामान तक नहीं मिल रहा है। 10 घंटे की यात्रा पूरी करने में 30 घंटे लग रहे हैं। 2 पॉइंट में समझिए, क्यों गुस्सा हुए सीएम सीएम ने बैठक में महाकुंभ में व्यवस्था सुधारने के सख्त निर्देश दिए। कहा- बिना अनुमति के किसी भी वाहन का प्रवेश न हो। नियम सख्ती से लागू करें। पॉइंट वार सीएम के निर्देश पढ़िए… सीएम के साथ बैठक में मेला अधिकारी विजय किरन आनंद, ट्रैफिक DIG अजय पाल, मेला क्षेत्र DIG वैभव कृष्ण, मुख्य सचिव मनोज सिंह, DGP प्रशांत कुमार और प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद शामिल रहे। बैठक में सिंचाई विभाग के सचिव अनिल गर्ग भी शामिल थे। अनिल गर्ग शनिवार को पूरे परिवार के साथ कुंभ गए थे। एस्कॉर्ट सुविधा होने के बावजूद अनिल गर्ग चार घंटे तक जाम में फंसे रहे थे। ————————————————- ये खबर भी पढ़ें- महाकुंभ में नया ट्रैफिक प्लान- 13 तक वाहनों की नो-एंट्री:CM योगी बोले- जाम नहीं लगना चाहिए; 52 नए अफसर भेजे गए महाकुंभ का आज 30वां दिन है। आज सुबह 8 बजे तक 49.68 लाख श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। 13 जनवरी से अब तक 44.74 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। 12 फरवरी को होने वाले माघ पूर्णिमा स्नान को लेकर प्रयागराज में नई ट्रैफिक व्यवस्था लागू की गई है। पढ़ें पूरी खबर उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
महाकुंभ भगदड़ पर योगी ने ADG भानु को लताड़ा:मेले के जिम्मेदार आप थे, भगदड़ हुई तो दूसरों को आगे किया; ADG ट्रैफिक को चेतावनी
![महाकुंभ भगदड़ पर योगी ने ADG भानु को लताड़ा:मेले के जिम्मेदार आप थे, भगदड़ हुई तो दूसरों को आगे किया; ADG ट्रैफिक को चेतावनी](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2025/02/11/comp-81_1739246531.gif)