<p style=”text-align: justify;”><strong>Moradabad News:</strong> उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा की दौड़ में बेहोश होकर गिरने से 5 लड़कियां जख्मी हो गयी, इनमें एक लड़की के पैर में फ्रैक्चर भी हो गया. जख्मी लड़कियों को ईलाज के लिए मुरादाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. नवीं वाहिनी पीएसी के मैदान में सिपाही भर्ती की दौड़ में पहले ही दिन 5 युवतियां बेहोश होकर मैदान पर गिर गईं. उन्हें तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक युवती की हालत गंभीर होने पर परिजन उसे रेफर कराकर ले गए. अस्पताल में भर्ती बेटियों के चेहरों पर चोट से ज्यादा चूक जाने का दर्द दिखा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>सुबह दौड़ में हिस्सा लेने के लिए पंजीकृत 500 युवतियों में से 22 अनुपस्थित रहीं, 478 युवतियां आई, जिसमें 381 लड़कियां पास हो गयी, बाकी 97 असफल रही. परीक्षा में सेंधमारी रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए थे. 14 मिनट में युवतियों को 2.4 किमी. की दौड़ लगानी थी. दौड़ शुरू होते ही एक-एक करके 5 युवतियां बेहोश होकर गिर पड़ी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong> बेहोश लड़कियों को प्राथमिक उपचार दिया गया<br /></strong>मौके पर मौजूद पुलिस स्टाफ ने बेहोश लड़कियों को स्टेचर पर लिटाया और प्राथमिक उपचार के लिए दौड़े. पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, इनमें अमरोहा जिले की निशा और उसकी बहन भावना, रामपुर जिले के टांडा निवासी ऋतु, अगवानपुर निवासी आयुषी चौहान और अमरोहा जिले की आशु शामिल रही. भावना ने बताया कि वह अमरोहा की रहने वाली है, दौड़ते समय उसके पैर में दर्द होने लगा और वह गश खाकर गिर पड़ीं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उसकी बहन ने दो राउंड पूरे कर लिए लेकिन तीसरे राउंड में वह बेहोश हो गई, डॉक्टरों ने सभी का प्राथमिक उपचार किया, एक युवती के पैर में फ्रैक्चर आ गया था. परिजन उसे दूसरे अस्पताल लेकर चले गए. मुरादाबाद के एसपी यातायात सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि घायल युवतियों का अस्पताल में उपचार कराया गया, यह सभी लड़कियां परीक्षा में असफल घोषित की गईं. </p>
<p><br /><img style=”display: block; margin-left: auto; margin-right: auto;” src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/11/88fa15835a76db5e923631e6f84eb16717392551941701092_original.png” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गैरहाजिर अभ्यर्थियों को फिर मिलेगा मौका<br /></strong>दौड़ की यह प्रक्रिया 25 फरवरी तक चलेगी और जो अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे हैं उन्हें 27 फरवरी को अलग से एक मौका दिया जाएगा. सिपाही भर्ती परीक्षा की पुलिस मुख्यालय से भी ऑनलाइन निगरानी की जा रही है. 381 युवतियों ने निर्धारित समय सीमा में 2400 मीटर की दौड़ पूरी की है. भर्ती स्थल पर मानक के अनुरूप ट्रैक बने हैं जहां डॉक्टर, फिजियोथेरेपिस्ट के अलावा पीने के पानी की भी व्यवस्था की गयी है. कुछ लड़कियों को थोड़ी चोटें आई हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह भी पढ़ें- <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/moradabad-70-people-got-food-poisoning-after-eating-halwa-during-lagan-party-2881757″>Moradabad: मुरादाबाद में लगन की दावत में हलवा खाना पड़ा भारी, 70 लोग बीमार, पहुंचे अस्पताल</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Moradabad News:</strong> उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस की सिपाही भर्ती परीक्षा की दौड़ में बेहोश होकर गिरने से 5 लड़कियां जख्मी हो गयी, इनमें एक लड़की के पैर में फ्रैक्चर भी हो गया. जख्मी लड़कियों को ईलाज के लिए मुरादाबाद के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. नवीं वाहिनी पीएसी के मैदान में सिपाही भर्ती की दौड़ में पहले ही दिन 5 युवतियां बेहोश होकर मैदान पर गिर गईं. उन्हें तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एक युवती की हालत गंभीर होने पर परिजन उसे रेफर कराकर ले गए. अस्पताल में भर्ती बेटियों के चेहरों पर चोट से ज्यादा चूक जाने का दर्द दिखा. </p>
<p style=”text-align: justify;”>सुबह दौड़ में हिस्सा लेने के लिए पंजीकृत 500 युवतियों में से 22 अनुपस्थित रहीं, 478 युवतियां आई, जिसमें 381 लड़कियां पास हो गयी, बाकी 97 असफल रही. परीक्षा में सेंधमारी रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए थे. 14 मिनट में युवतियों को 2.4 किमी. की दौड़ लगानी थी. दौड़ शुरू होते ही एक-एक करके 5 युवतियां बेहोश होकर गिर पड़ी. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong> बेहोश लड़कियों को प्राथमिक उपचार दिया गया<br /></strong>मौके पर मौजूद पुलिस स्टाफ ने बेहोश लड़कियों को स्टेचर पर लिटाया और प्राथमिक उपचार के लिए दौड़े. पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, इनमें अमरोहा जिले की निशा और उसकी बहन भावना, रामपुर जिले के टांडा निवासी ऋतु, अगवानपुर निवासी आयुषी चौहान और अमरोहा जिले की आशु शामिल रही. भावना ने बताया कि वह अमरोहा की रहने वाली है, दौड़ते समय उसके पैर में दर्द होने लगा और वह गश खाकर गिर पड़ीं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उसकी बहन ने दो राउंड पूरे कर लिए लेकिन तीसरे राउंड में वह बेहोश हो गई, डॉक्टरों ने सभी का प्राथमिक उपचार किया, एक युवती के पैर में फ्रैक्चर आ गया था. परिजन उसे दूसरे अस्पताल लेकर चले गए. मुरादाबाद के एसपी यातायात सुभाष चंद्र गंगवार ने बताया कि घायल युवतियों का अस्पताल में उपचार कराया गया, यह सभी लड़कियां परीक्षा में असफल घोषित की गईं. </p>
<p><br /><img style=”display: block; margin-left: auto; margin-right: auto;” src=”https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/11/88fa15835a76db5e923631e6f84eb16717392551941701092_original.png” /></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>गैरहाजिर अभ्यर्थियों को फिर मिलेगा मौका<br /></strong>दौड़ की यह प्रक्रिया 25 फरवरी तक चलेगी और जो अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे हैं उन्हें 27 फरवरी को अलग से एक मौका दिया जाएगा. सिपाही भर्ती परीक्षा की पुलिस मुख्यालय से भी ऑनलाइन निगरानी की जा रही है. 381 युवतियों ने निर्धारित समय सीमा में 2400 मीटर की दौड़ पूरी की है. भर्ती स्थल पर मानक के अनुरूप ट्रैक बने हैं जहां डॉक्टर, फिजियोथेरेपिस्ट के अलावा पीने के पानी की भी व्यवस्था की गयी है. कुछ लड़कियों को थोड़ी चोटें आई हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह भी पढ़ें- <strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/moradabad-70-people-got-food-poisoning-after-eating-halwa-during-lagan-party-2881757″>Moradabad: मुरादाबाद में लगन की दावत में हलवा खाना पड़ा भारी, 70 लोग बीमार, पहुंचे अस्पताल</a></strong></p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Prayagaraj: महाकुंभ में बढ़ती भीड़ स्थानीय लोग परेशान, दूध, राशन समेत अन्य जरुरी सामानों की हो रही किल्लत
मुरादाबाद में सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान 5 लड़कियां हुई घायल, अभ्यर्थी के पैर में चोट
![मुरादाबाद में सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान 5 लड़कियां हुई घायल, अभ्यर्थी के पैर में चोट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/11/fbf5ec01c205e025bfdbf16fdc1eede617392552091781092_original.png)