गाजियाबाद में खुले में शराब पीने वालों पर हुई कार्रवाई, 3 जोन से 682 लोग गिरफ्तार

गाजियाबाद में खुले में शराब पीने वालों पर हुई कार्रवाई, 3 जोन से 682 लोग गिरफ्तार

<p style=”text-align: justify;”><strong>Ghaziabad News:</strong> गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट के तीनों जोन में सड़क पर, सार्वजनिक रूप से या फिर शराब की दुकान के पास शराब पीने वालों के खिलाफ 3 घंटे का अभियान चलाया गया. इस अभियान में गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट के तीनों जोन से 630 लोग पकड़े गए. इन सभी को थाने लाया गया उसके बाद इनका मेडिकल करवा कर के पुलिस एक्ट के धारा 34 के तहत चालान किया गया. हैरानी की बात यह है की युवा हो या बुजुर्ग सभी इस अभियान में पकड़े गए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गाजियाबाद पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक लगातार यह शिकायत आ रही थी कि कुछ शरारती तत्व सार्वजनिक रूप से मदिरापान करते हैं. जिससे उस इलाके में आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी होती है. इसके बाद गाजियाबाद पुलिस के 3 जोन शहर, देहात और ट्रांस हिंडन में शराब के ठेके के आसपास सड़क किनारे और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ चेकिंग का अभियान चलाया गया. इस दौरान कुल 682 लोग पकड़े गए. जिनको थाने लाया गया. थाना लाने के बाद इनका मेडिकल करवा कर इनपर 34 पुलिस एक्ट के तहत चालान किया गया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सिटी, रूरल और ट्रांस हिंडन समेत 682 लोगों पर हुई कार्रवाई<br /></strong>डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि इस अभियान के दौरान नगर जोन में कोतवाली घंटाघर से 76, विजयनगर से 48, सिहानी गेट से 28, नंदग्राम से 62, कवि नगर से 42, मधुबन बापूधाम से 58 यानी कुल 314 ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई जो खुले में मदिरापान कर रहे थे और आम लोगो के लिए दिक्कत बन रहे थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>डीसीपी रूरल सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि वहीं देहात जोन में भी कुल 169 लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई. जिसमें थाना लोनी से 09, ट्रॉनिका सिटी से 11, अंकुर विहार से 10, लोनी बॉर्डर से 28, मसूरी से 15, मुरादनगर से 22, मोदीनगर से 09, निवाड़ी से 05, भोजपुर से 15, वेव सिटी से 09, क्रॉसिंग रिपब्लिक से 36 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि इसी तरीके से ट्रांस हिंडन क्षेत्र में भी कार्रवाई की गई. जिसमें कुल 147 लोगों को पकड़ा गया. इनमें से थाना इंदिरापुरम से 22, कौशांबी से 21, खोड़ा से 19, साहिबाबाद से 25, लिंक रोड से 20, शालीमार गार्डन से 15 और टीला मोड़ से 25 लोगों को पकड़ के थाना लाया गया और मेडिकल करवा के 34 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह भी पढ़ें-</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Ghaziabad News:</strong> गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट के तीनों जोन में सड़क पर, सार्वजनिक रूप से या फिर शराब की दुकान के पास शराब पीने वालों के खिलाफ 3 घंटे का अभियान चलाया गया. इस अभियान में गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट के तीनों जोन से 630 लोग पकड़े गए. इन सभी को थाने लाया गया उसके बाद इनका मेडिकल करवा कर के पुलिस एक्ट के धारा 34 के तहत चालान किया गया. हैरानी की बात यह है की युवा हो या बुजुर्ग सभी इस अभियान में पकड़े गए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”>गाजियाबाद पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक लगातार यह शिकायत आ रही थी कि कुछ शरारती तत्व सार्वजनिक रूप से मदिरापान करते हैं. जिससे उस इलाके में आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी होती है. इसके बाद गाजियाबाद पुलिस के 3 जोन शहर, देहात और ट्रांस हिंडन में शराब के ठेके के आसपास सड़क किनारे और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ चेकिंग का अभियान चलाया गया. इस दौरान कुल 682 लोग पकड़े गए. जिनको थाने लाया गया. थाना लाने के बाद इनका मेडिकल करवा कर इनपर 34 पुलिस एक्ट के तहत चालान किया गया.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>सिटी, रूरल और ट्रांस हिंडन समेत 682 लोगों पर हुई कार्रवाई<br /></strong>डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि इस अभियान के दौरान नगर जोन में कोतवाली घंटाघर से 76, विजयनगर से 48, सिहानी गेट से 28, नंदग्राम से 62, कवि नगर से 42, मधुबन बापूधाम से 58 यानी कुल 314 ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई जो खुले में मदिरापान कर रहे थे और आम लोगो के लिए दिक्कत बन रहे थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>डीसीपी रूरल सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि वहीं देहात जोन में भी कुल 169 लोगों के खिलाफ कार्रवाई हुई. जिसमें थाना लोनी से 09, ट्रॉनिका सिटी से 11, अंकुर विहार से 10, लोनी बॉर्डर से 28, मसूरी से 15, मुरादनगर से 22, मोदीनगर से 09, निवाड़ी से 05, भोजपुर से 15, वेव सिटी से 09, क्रॉसिंग रिपब्लिक से 36 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>डीसीपी ट्रांस हिंडन निमिष पाटिल ने बताया कि इसी तरीके से ट्रांस हिंडन क्षेत्र में भी कार्रवाई की गई. जिसमें कुल 147 लोगों को पकड़ा गया. इनमें से थाना इंदिरापुरम से 22, कौशांबी से 21, खोड़ा से 19, साहिबाबाद से 25, लिंक रोड से 20, शालीमार गार्डन से 15 और टीला मोड़ से 25 लोगों को पकड़ के थाना लाया गया और मेडिकल करवा के 34 पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.</p>
<p style=”text-align: justify;”>यह भी पढ़ें-</p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड महाकुंभ: अखिलेश पर सीएम योगी का पलटवार, भड़के रामगोपाल यादव बोले- ये बेहद ही बकवास बयान है