पंजाब के फरीदकोट में सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन की तरफ से सिख मसलों को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार पद से हटाए गए ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने सुखबीर सिंह बादल और शिरोमणि अकाली दल पर तीखे हमले किए। जत्थेदार के पद से हटाए जाने के बाद पहली बार किसी समारोह में शिरकत करने पहुंचे ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने यहां पर सिख संगत को संबोथित करते हुए कहा कि सिख कौम का इतिहास रहा है कि जिस किसी ने भी श्री अकाल तख्त से टक्कर लेने की कोशिश की है, उसका सर्वनाश ही हुआ है। उन्होंने कहा कि सुखबीर सिंह बादल की मित्र मंडली ने उन्हें मुगलों के हाथी की तर्ज पर तैयार करके श्री अकाल तख्त साहिब के समक्ष पेश होने के लिए भेजा था और उन्होंने मुगलों के हाथी की तरह ही श्री अकाल तख्त साहिब को टक्कर मारी है। सुखबीर सिंह बादल को यह समझ लेना चाहिए कि पता नहीं कब भाई बचित्तर सिंह की तरह कोई उनके माथे पर नागनी मार कर सिर के पार कर दे। उन्होंने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब पर पेश होने के समय हमें पता चल गया था कि कुछ हुल्लड़बाज लोग फैसले के समय घुसपैठ कर कुछ गलत कर सकते हैं, इसलिए हम लोगों ने भी बड़ी संख्या में सिख संगत को फोन करके बुला लिया था। नहीं की गई भर्ती : ज्ञानी हरप्रीत सिंह ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब से शिरोमणि अकाली दल की भर्ती करने का आदेश 7 सदस्यीय कमेटी को दिया गया था, परंतु अभी तक कमेटी भर्ती शुरू नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल, वर्तमान समय में भगौड़ा दल बन चुका है । पंजाब के फरीदकोट में सिख स्टूडेंट्स फेडरेशन की तरफ से सिख मसलों को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंचे तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार पद से हटाए गए ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने सुखबीर सिंह बादल और शिरोमणि अकाली दल पर तीखे हमले किए। जत्थेदार के पद से हटाए जाने के बाद पहली बार किसी समारोह में शिरकत करने पहुंचे ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने यहां पर सिख संगत को संबोथित करते हुए कहा कि सिख कौम का इतिहास रहा है कि जिस किसी ने भी श्री अकाल तख्त से टक्कर लेने की कोशिश की है, उसका सर्वनाश ही हुआ है। उन्होंने कहा कि सुखबीर सिंह बादल की मित्र मंडली ने उन्हें मुगलों के हाथी की तर्ज पर तैयार करके श्री अकाल तख्त साहिब के समक्ष पेश होने के लिए भेजा था और उन्होंने मुगलों के हाथी की तरह ही श्री अकाल तख्त साहिब को टक्कर मारी है। सुखबीर सिंह बादल को यह समझ लेना चाहिए कि पता नहीं कब भाई बचित्तर सिंह की तरह कोई उनके माथे पर नागनी मार कर सिर के पार कर दे। उन्होंने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब पर पेश होने के समय हमें पता चल गया था कि कुछ हुल्लड़बाज लोग फैसले के समय घुसपैठ कर कुछ गलत कर सकते हैं, इसलिए हम लोगों ने भी बड़ी संख्या में सिख संगत को फोन करके बुला लिया था। नहीं की गई भर्ती : ज्ञानी हरप्रीत सिंह ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब से शिरोमणि अकाली दल की भर्ती करने का आदेश 7 सदस्यीय कमेटी को दिया गया था, परंतु अभी तक कमेटी भर्ती शुरू नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि शिरोमणि अकाली दल, वर्तमान समय में भगौड़ा दल बन चुका है । पंजाब | दैनिक भास्कर
![फरीदकोट में सुखबीर बादल पर बरसे ज्ञानी हरप्रीत सिंह:बोले- भगौड़ा दल बना अकाली दल, श्रीअकाल तख्त से टक्कर लेने वाले का हुआ सर्वनाश](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2025/02/11/07aff523-7df5-475b-9ba5-8f967b88272c_1739274437813.jpg)