<p style=”text-align: justify;”><strong>Chhattisgarh News:</strong> रायपुर में फ़र्ज़ी तरीके से रह रहे तीन बंगलादेशी घुसपैठियों को रायपुर पुलिस और ATS ने गिरफ्तार किया है. ये बांग्लादेशी फ़र्ज़ी दस्तावेज़ों के जरिये बगदाद भागने की फिराक में थे. ATS ने तीनों को मुम्बई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस के मुताबिक तीनों बांग्लादेशी घुसपैठिये लंबे अरसे से रायपुर के टिकरापारा के मिश्राबाड़ा के ताज नगर में रह रहे थे. गिरफ्तार घुसपैठियों के नाम मोहम्मद इस्माइल , शेख अकबर और शेख साजन हैं. जानकारी के मुताबिक तीनो सगे भाई हैं. रायपुर पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में पेश किया . कोर्ट ने तीनों घुसपैठियों को 3 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Raipur, Chhattisgarh: Raipur Police and ATS arrested 3 suspected Bangladeshis from Mumbai Airport and brought them to Raipur. (10/02) <br /><br />SSP Lal Umed Singh said, “Three men namely Mohammad Ismail, Sheikh Akbar and Sheikh Sajan have been arrested based as they are… <a href=”https://t.co/99MYWhMQ0P”>pic.twitter.com/99MYWhMQ0P</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1889112650979930520?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 11, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस करेगा जांच कौन कौन है शामिल</strong><br />रायपुर पुलिस और ATS को तीनों बांग्लादेशी घुसपैठियों के पास से भारतीय पासपोर्ट, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड , पैन कार्ड और बगदाद का वीजा बरामद हुआ है. पुलिस और ATS फ़र्ज़ी दस्तावेज बनाने में शामिल लोगों की जानकारी जुटा रही है. शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि फ़र्ज़ी दस्तावेज़ बनाने में एक च्वाइस सेंटर संचालक ने इनकी मदद की थी. संचालक पर इससे पहले भी कई लोगों के फ़र्ज़ी दस्तावेज़ बनाने के आरोप हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इराक के बगदाद भागने का था प्लान</strong><br />पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि तीनों बांग्लादेशी घुसपैठियों हावड़ा मुंबई मेल से रायपुर से 26 जनवरी को मुंबई पहुंचे थे. और मुंबई से 8 फरवरी को यह तीनों इराक के बगदाद जाने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे थे. लेकिन इसके पहले ही रायपुर पुलिस और एटीएस को इसकी जानकारी मिल गई और तीनों घुसपैठियों को मुंबई एयरपोर्ट से ही मुंबई एटीएस की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में तीनों घुसपैठियों ने बताया कि वह जियारत के बहाने बगदाद में रुकने वाले थे और फिर कभी लौटकर वापस भारत या बांग्लादेश नहीं आने वाले थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”Chhattisgarh Local Body Election 2025: छत्तीसगढ़ में 173 नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी, इतने लाख मतदाता डालेंगे वोट” href=”https://www.abplive.com/states/chhattisgarh/chhattisgarh-local-body-election-2025-voting-for-173-municipal-bodies-44-90-lakh-votes-cast-today-ann-2881912″ target=”_self”>Chhattisgarh Local Body Election 2025: छत्तीसगढ़ में 173 नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी, इतने लाख मतदाता डालेंगे वोट</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Chhattisgarh News:</strong> रायपुर में फ़र्ज़ी तरीके से रह रहे तीन बंगलादेशी घुसपैठियों को रायपुर पुलिस और ATS ने गिरफ्तार किया है. ये बांग्लादेशी फ़र्ज़ी दस्तावेज़ों के जरिये बगदाद भागने की फिराक में थे. ATS ने तीनों को मुम्बई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>पुलिस के मुताबिक तीनों बांग्लादेशी घुसपैठिये लंबे अरसे से रायपुर के टिकरापारा के मिश्राबाड़ा के ताज नगर में रह रहे थे. गिरफ्तार घुसपैठियों के नाम मोहम्मद इस्माइल , शेख अकबर और शेख साजन हैं. जानकारी के मुताबिक तीनो सगे भाई हैं. रायपुर पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में पेश किया . कोर्ट ने तीनों घुसपैठियों को 3 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Raipur, Chhattisgarh: Raipur Police and ATS arrested 3 suspected Bangladeshis from Mumbai Airport and brought them to Raipur. (10/02) <br /><br />SSP Lal Umed Singh said, “Three men namely Mohammad Ismail, Sheikh Akbar and Sheikh Sajan have been arrested based as they are… <a href=”https://t.co/99MYWhMQ0P”>pic.twitter.com/99MYWhMQ0P</a></p>
— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1889112650979930520?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 11, 2025</a></blockquote>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>पुलिस करेगा जांच कौन कौन है शामिल</strong><br />रायपुर पुलिस और ATS को तीनों बांग्लादेशी घुसपैठियों के पास से भारतीय पासपोर्ट, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड , पैन कार्ड और बगदाद का वीजा बरामद हुआ है. पुलिस और ATS फ़र्ज़ी दस्तावेज बनाने में शामिल लोगों की जानकारी जुटा रही है. शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि फ़र्ज़ी दस्तावेज़ बनाने में एक च्वाइस सेंटर संचालक ने इनकी मदद की थी. संचालक पर इससे पहले भी कई लोगों के फ़र्ज़ी दस्तावेज़ बनाने के आरोप हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इराक के बगदाद भागने का था प्लान</strong><br />पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि तीनों बांग्लादेशी घुसपैठियों हावड़ा मुंबई मेल से रायपुर से 26 जनवरी को मुंबई पहुंचे थे. और मुंबई से 8 फरवरी को यह तीनों इराक के बगदाद जाने के लिए मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे थे. लेकिन इसके पहले ही रायपुर पुलिस और एटीएस को इसकी जानकारी मिल गई और तीनों घुसपैठियों को मुंबई एयरपोर्ट से ही मुंबई एटीएस की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया. पूछताछ में तीनों घुसपैठियों ने बताया कि वह जियारत के बहाने बगदाद में रुकने वाले थे और फिर कभी लौटकर वापस भारत या बांग्लादेश नहीं आने वाले थे.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें: <a title=”Chhattisgarh Local Body Election 2025: छत्तीसगढ़ में 173 नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी, इतने लाख मतदाता डालेंगे वोट” href=”https://www.abplive.com/states/chhattisgarh/chhattisgarh-local-body-election-2025-voting-for-173-municipal-bodies-44-90-lakh-votes-cast-today-ann-2881912″ target=”_self”>Chhattisgarh Local Body Election 2025: छत्तीसगढ़ में 173 नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी, इतने लाख मतदाता डालेंगे वोट</a></strong></p> छत्तीसगढ़ Arif Mohammad Khan: बिहार के राज्यपाल ने लोगों को सुनाए संस्कृत के श्लोक, हॉल में बजने लगीं तालियां
रायपुर में अवैध तरीके से रह रहे 3 बांग्लादेशी मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार, इराक भागने की थी तैयारी
![रायपुर में अवैध तरीके से रह रहे 3 बांग्लादेशी मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार, इराक भागने की थी तैयारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/11/6ca435b74867b8a5b37b7d4312d78c1f1739265515651694_original.jpg)