वाराणसी में आज माघी पूर्णिमा स्नान के लिए 20 लाख श्रद्धालु काशी पहुंचे हुए हैं। भोर से ही गंगा स्नान का दौर चल रहा है। काशी के प्रमुख 10 गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ सबसे अधिक है। स्नान सुरक्षित हो इसके लिए गंगा में मजबूत बैरिकेडिंग की गई है। देर रात आलाधिकारियों ने उसका निरीक्षण किया। काशी में तीन प्रमुख कार्यक्रम हैं, जिसमें सुबह से गंगा स्नान चल रहा है। महाकुंभ से आने वाले श्रद्धालुओं से काशी में भीड़ बढ़ी है, जिससे विश्वनाथ मंदिर के बाहर 5KM लंबी लाइन लगी हुई है। मंदिर के चारों द्वार से दर्शन कराया जा रहा है। वहीं, आज जूना अखाड़े पंच, नागा साधु बैजनाथ आएंगे। नागा साधुओं की यात्रा 10KM लंबी होगी, जिसमें 1 हजार से अधिक नागा साधु मौजूद रहेंगे। वाराणसी में आज माघी पूर्णिमा स्नान के लिए 20 लाख श्रद्धालु काशी पहुंचे हुए हैं। भोर से ही गंगा स्नान का दौर चल रहा है। काशी के प्रमुख 10 गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ सबसे अधिक है। स्नान सुरक्षित हो इसके लिए गंगा में मजबूत बैरिकेडिंग की गई है। देर रात आलाधिकारियों ने उसका निरीक्षण किया। काशी में तीन प्रमुख कार्यक्रम हैं, जिसमें सुबह से गंगा स्नान चल रहा है। महाकुंभ से आने वाले श्रद्धालुओं से काशी में भीड़ बढ़ी है, जिससे विश्वनाथ मंदिर के बाहर 5KM लंबी लाइन लगी हुई है। मंदिर के चारों द्वार से दर्शन कराया जा रहा है। वहीं, आज जूना अखाड़े पंच, नागा साधु बैजनाथ आएंगे। नागा साधुओं की यात्रा 10KM लंबी होगी, जिसमें 1 हजार से अधिक नागा साधु मौजूद रहेंगे। उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
वाराणसी में माघी पूर्णिमा स्नान:काशी के 10 गंगा घाट फुल ; नागा साधुओं की यात्रा 10KM निकलेगी
![वाराणसी में माघी पूर्णिमा स्नान:काशी के 10 गंगा घाट फुल ; नागा साधुओं की यात्रा 10KM निकलेगी](https://images.bhaskarassets.com/thumb/1000x1000/web2images/521/2025/02/11/comp-414_1739292492.gif)