<p style=”text-align: justify;”><strong>Uttarakhand News:</strong> उत्तराखंड में भाजपा ने संगठनात्मक चुनावों की तैयारियों को तेज कर दिया है. पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि अनुशासनहीन और पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त कार्यकर्ताओं को संगठन में कोई भी पद नहीं दिया जाएगा. यह कड़ा संदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने रविवार को रेसकोर्स में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यशाला के दौरान दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि निर्दलीय विधायकों को पार्टी में शामिल करने का कोई इरादा नहीं है. यह फैसला भाजपा के 2027 के विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए किया गया है, ताकि पार्टी एक मजबूत और समर्पित संगठन के साथ चुनावी मैदान में उतर सके.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तीसरी बार बनानी है सरकार- प्रदेश अध्यक्ष</strong><br />प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि मंडल और जिला स्तर पर संगठनात्मक चुनावों के माध्यम से सक्षम, समर्थ और समर्पित कार्यकर्ताओं की टीम का चयन किया जाए. उन्होंने कहा, “इन्हीं समर्पित कार्यकर्ताओं के बल पर हमें 2027 में तीसरी बार भाजपा सरकार उत्तराखंड में बनानी है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>भट्ट ने संगठन के सभी सदस्यों को निर्देश दिए कि पार्टी को मजबूती देने के लिए सामाजिक, क्षेत्रीय और सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए कार्य किया जाए. उन्होंने यह भी कहा कि फरवरी तक सभी जिलों के अध्यक्षों का चुनाव पूरा कर लिया जाए, ताकि मार्च में होने वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन में उत्तराखंड की भागीदारी सुनिश्चित हो सके.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बड़े फैसलों के दिए संकेत</strong><br />महेंद्र भट्ट ने कहा कि भाजपा में अनुशासन सर्वोपरि है, इसलिए पार्टी में किसी भी कीमत पर अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने साफ कहा कि किसी भी अनुशासनहीन व्यक्ति को संगठन में कोई पद नहीं मिलेगा, और न ही ऐसे लोगों को पार्टी में शामिल किया जाएगा. हमारी पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है, और इसमें अनुशासन का विशेष महत्व है. कोई भी कार्यकर्ता यदि पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल पाया जाता है, तो उसे संगठन में कोई जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कार्यकर्ताओं और पर्यवेक्षकों को निर्देश दिए कि वे संगठनात्मक चुनावों में अनुशासनहीन और अवसरवादी तत्वों से सतर्क रहें और केवल समर्पित कार्यकर्ताओं को ही नेतृत्व सौंपें. इस कार्यशाला में केंद्रीय पर्यवेक्षक और किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद राजकुमार चाहर भी शामिल हुए. उन्होंने संगठन चुनाव को लेकर शीर्ष नेतृत्व के दिशा-निर्देशों की जानकारी साझा की.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि यह पार्टी राष्ट्र और समाज के लिए कार्य करने वाले कर्मठ कार्यकर्ताओं की फौज है, जो कभी थकती नहीं है. उन्होंने उत्तराखंड में चल रहे सदस्यता अभियान की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए कहा कि पार्टी ने 15 लाख नए सदस्यों के लक्ष्य के मुकाबले 21 लाख नए प्राथमिक सदस्य बनाए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>भाजपा और अधिक समावेशी बन सके- BJP</strong><br />राजकुमार चाहर ने कहा कि आने वाले समय में राजनीति में महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी और भाजपा संगठन को इसके लिए अभी से तैयार रहना होगा. उन्होंने निर्देश दिए कि संगठन के विभिन्न स्तरों पर महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाए, ताकि भाजपा और अधिक समावेशी बन सके.</p>
<p style=”text-align: justify;”>भाजपा ने संगठनात्मक चुनावों की रूपरेखा तय कर दी है. 20 फरवरी तक मंडल अध्यक्षों और 28 फरवरी तक सभी जिलों में जिला अध्यक्षों के चुनाव किए जाएंगे. इसके बाद, मार्च में राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन में उत्तराखंड की भागीदारी तय की जाएगी. प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि चुनाव प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता और सर्वसम्मति से पूरा किया जाए, ताकि संगठन में किसी प्रकार की गुटबाजी या विवाद उत्पन्न न हो.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कार्यशाला के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार की भी जमकर सराहना की गई. सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि उत्तराखंड सरकार के ऐतिहासिक और साहसिक कार्यों की देशभर में चर्चा हो रही है. उन्होंने कहा कि धामी सरकार ने कई ऐसे निर्णय लिए हैं, जो राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित हो रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अगले चुनाव की तैयारी</strong><br />भाजपा ने 2027 के विधानसभा चुनावों के लिए अभी से अपनी रणनीति तैयार कर ली है. संगठन के स्तर पर अनुशासनहीनता और गुटबाजी पर सख्त रुख अपनाकर पार्टी ने यह संदेश दे दिया है कि अब केवल समर्पित और कर्मठ कार्यकर्ताओं को ही आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के नेतृत्व में पार्टी संगठनात्मक चुनावों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए तैयार है. भाजपा का लक्ष्य उत्तराखंड में 2027 में तीसरी बार सरकार बनाना है, और इसके लिए पार्टी अभी से मजबूत संगठन खड़ा करने पर जोर दे रही है</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/harish-rawat-reaction-on-cm-pushkar-singh-dhami-compare-ucc-to-maa-ganga-ann-2882508″>सीएम धामी ने UCC की तुलना गंगा से की, हरीश रावत बोले- ‘बिना सहमति के लागू किया'</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>संगठनात्मक ढांचे को भी मजबूती देंगे</strong><br />भाजपा की इस कार्यशाला में स्पष्ट संकेत मिले कि पार्टी में अनुशासनहीनों और अवसरवादियों के लिए कोई जगह नहीं है. संगठन को मजबूत करने की दिशा में पार्टी ने जो कड़े फैसले लिए हैं, वे न केवल आगामी चुनावों के लिए बल्कि पार्टी के आंतरिक संगठनात्मक ढांचे को भी मजबूती देंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उत्तराखंड में भाजपा की रणनीति स्पष्ट है मजबूत संगठन, अनुशासित कार्यकर्ता, और विकास के एजेंडे पर आगे बढ़ना. आगामी महीनों में संगठनात्मक चुनाव और पार्टी की नीतियों का क्रियान्वयन तय करेगा कि 2027 में भाजपा अपनी जीत की हैट्रिक लगा पाती है या नहीं.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Uttarakhand News:</strong> उत्तराखंड में भाजपा ने संगठनात्मक चुनावों की तैयारियों को तेज कर दिया है. पार्टी ने स्पष्ट कर दिया है कि अनुशासनहीन और पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त कार्यकर्ताओं को संगठन में कोई भी पद नहीं दिया जाएगा. यह कड़ा संदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने रविवार को रेसकोर्स में आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यशाला के दौरान दिया.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि निर्दलीय विधायकों को पार्टी में शामिल करने का कोई इरादा नहीं है. यह फैसला भाजपा के 2027 के विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए किया गया है, ताकि पार्टी एक मजबूत और समर्पित संगठन के साथ चुनावी मैदान में उतर सके.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>तीसरी बार बनानी है सरकार- प्रदेश अध्यक्ष</strong><br />प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि मंडल और जिला स्तर पर संगठनात्मक चुनावों के माध्यम से सक्षम, समर्थ और समर्पित कार्यकर्ताओं की टीम का चयन किया जाए. उन्होंने कहा, “इन्हीं समर्पित कार्यकर्ताओं के बल पर हमें 2027 में तीसरी बार भाजपा सरकार उत्तराखंड में बनानी है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”>भट्ट ने संगठन के सभी सदस्यों को निर्देश दिए कि पार्टी को मजबूती देने के लिए सामाजिक, क्षेत्रीय और सभी वर्गों को ध्यान में रखते हुए कार्य किया जाए. उन्होंने यह भी कहा कि फरवरी तक सभी जिलों के अध्यक्षों का चुनाव पूरा कर लिया जाए, ताकि मार्च में होने वाले राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन में उत्तराखंड की भागीदारी सुनिश्चित हो सके.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>बड़े फैसलों के दिए संकेत</strong><br />महेंद्र भट्ट ने कहा कि भाजपा में अनुशासन सर्वोपरि है, इसलिए पार्टी में किसी भी कीमत पर अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने साफ कहा कि किसी भी अनुशासनहीन व्यक्ति को संगठन में कोई पद नहीं मिलेगा, और न ही ऐसे लोगों को पार्टी में शामिल किया जाएगा. हमारी पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है, और इसमें अनुशासन का विशेष महत्व है. कोई भी कार्यकर्ता यदि पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल पाया जाता है, तो उसे संगठन में कोई जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कार्यकर्ताओं और पर्यवेक्षकों को निर्देश दिए कि वे संगठनात्मक चुनावों में अनुशासनहीन और अवसरवादी तत्वों से सतर्क रहें और केवल समर्पित कार्यकर्ताओं को ही नेतृत्व सौंपें. इस कार्यशाला में केंद्रीय पर्यवेक्षक और किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद राजकुमार चाहर भी शामिल हुए. उन्होंने संगठन चुनाव को लेकर शीर्ष नेतृत्व के दिशा-निर्देशों की जानकारी साझा की.</p>
<p style=”text-align: justify;”>बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि यह पार्टी राष्ट्र और समाज के लिए कार्य करने वाले कर्मठ कार्यकर्ताओं की फौज है, जो कभी थकती नहीं है. उन्होंने उत्तराखंड में चल रहे सदस्यता अभियान की उपलब्धियों को रेखांकित करते हुए कहा कि पार्टी ने 15 लाख नए सदस्यों के लक्ष्य के मुकाबले 21 लाख नए प्राथमिक सदस्य बनाए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>भाजपा और अधिक समावेशी बन सके- BJP</strong><br />राजकुमार चाहर ने कहा कि आने वाले समय में राजनीति में महिलाओं की भागीदारी बढ़ेगी और भाजपा संगठन को इसके लिए अभी से तैयार रहना होगा. उन्होंने निर्देश दिए कि संगठन के विभिन्न स्तरों पर महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जाए, ताकि भाजपा और अधिक समावेशी बन सके.</p>
<p style=”text-align: justify;”>भाजपा ने संगठनात्मक चुनावों की रूपरेखा तय कर दी है. 20 फरवरी तक मंडल अध्यक्षों और 28 फरवरी तक सभी जिलों में जिला अध्यक्षों के चुनाव किए जाएंगे. इसके बाद, मार्च में राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्वाचन में उत्तराखंड की भागीदारी तय की जाएगी. प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया कि चुनाव प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता और सर्वसम्मति से पूरा किया जाए, ताकि संगठन में किसी प्रकार की गुटबाजी या विवाद उत्पन्न न हो.</p>
<p style=”text-align: justify;”>कार्यशाला के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की सरकार की भी जमकर सराहना की गई. सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि उत्तराखंड सरकार के ऐतिहासिक और साहसिक कार्यों की देशभर में चर्चा हो रही है. उन्होंने कहा कि धामी सरकार ने कई ऐसे निर्णय लिए हैं, जो राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित हो रहे हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>अगले चुनाव की तैयारी</strong><br />भाजपा ने 2027 के विधानसभा चुनावों के लिए अभी से अपनी रणनीति तैयार कर ली है. संगठन के स्तर पर अनुशासनहीनता और गुटबाजी पर सख्त रुख अपनाकर पार्टी ने यह संदेश दे दिया है कि अब केवल समर्पित और कर्मठ कार्यकर्ताओं को ही आगे बढ़ने का मौका मिलेगा.</p>
<p style=”text-align: justify;”>प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के नेतृत्व में पार्टी संगठनात्मक चुनावों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए तैयार है. भाजपा का लक्ष्य उत्तराखंड में 2027 में तीसरी बार सरकार बनाना है, और इसके लिए पार्टी अभी से मजबूत संगठन खड़ा करने पर जोर दे रही है</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/harish-rawat-reaction-on-cm-pushkar-singh-dhami-compare-ucc-to-maa-ganga-ann-2882508″>सीएम धामी ने UCC की तुलना गंगा से की, हरीश रावत बोले- ‘बिना सहमति के लागू किया'</a><br /></strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>संगठनात्मक ढांचे को भी मजबूती देंगे</strong><br />भाजपा की इस कार्यशाला में स्पष्ट संकेत मिले कि पार्टी में अनुशासनहीनों और अवसरवादियों के लिए कोई जगह नहीं है. संगठन को मजबूत करने की दिशा में पार्टी ने जो कड़े फैसले लिए हैं, वे न केवल आगामी चुनावों के लिए बल्कि पार्टी के आंतरिक संगठनात्मक ढांचे को भी मजबूती देंगे.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उत्तराखंड में भाजपा की रणनीति स्पष्ट है मजबूत संगठन, अनुशासित कार्यकर्ता, और विकास के एजेंडे पर आगे बढ़ना. आगामी महीनों में संगठनात्मक चुनाव और पार्टी की नीतियों का क्रियान्वयन तय करेगा कि 2027 में भाजपा अपनी जीत की हैट्रिक लगा पाती है या नहीं.</p> उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Mahakumbh Maghi Purnima Snan Live: अधिकारियों के साथ खुद निगरानी कर रहे सीएम योगी, श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब
अनुशासनहीनों को BJP संगठन में नहीं मिलेगा कोई पद, प्रदेश अध्यक्ष ने दिए बड़े फैसलों के संकेत
![अनुशासनहीनों को BJP संगठन में नहीं मिलेगा कोई पद, प्रदेश अध्यक्ष ने दिए बड़े फैसलों के संकेत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/12/e7b0efd5e1d10bd9db3e856a1439d6911739323745355899_original.jpg)