मुंबई में गुलियन-बैरे सिंड्रोम से पहली मौत, महाराष्ट्र में GBS से अब तक 8 लोगों की गई जान

मुंबई में गुलियन-बैरे सिंड्रोम से पहली मौत, महाराष्ट्र में GBS से अब तक 8 लोगों की गई जान

<p style=”text-align: justify;”><strong>Guillain Barre Syndrome:</strong> महाराष्ट्र में गुलियन-बैरे सिंड्रोम (GBS) बीमारी ने पांव पसार लिए हैं. पुणे के बाद अब मुंबई में जीबीएस से पहली मौत की खबर है. ऐसे में महाराष्ट्र में जीबीएस से मौत का आंकड़ा 8 पहुंच गया है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>मुंबई के नायर अस्पताल में वेंटिलेटर पर भर्ती 53 साल के मरीज की मौत हो गई है. वडाला के रहने वाले 53 साल के ये मरीज बीएमसी के बीएन देसाई अस्पताल में वार्ड बॉय के रूप में कार्य कर रहे थे. नायर आपताल के डीन डॉक्टर शैलेश मोहिते के अनुसार, मरीज काफी दिन से बीमार थे, कई दिनों तक उनका इलाज चल रहा था.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मुंबई में 16 साल की लड़की भी भर्ती</strong><br />इसी नायर अस्पताल में 16 साल की एक लड़की भी एडमिट है, जो जीबीएस से ग्रसित है. यह मरीज पालघर की रहने वाली है और 10वीं में पढ़ती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/anna-hazare-reaction-on-sanjay-raut-claim-that-he-ignored-corruption-in-bjp-government-2882525″>संजय राउत के आरोपों पर अन्ना हजारे का बड़ा बयान, कहा- ‘कुछ लोग अपनी मानसिकता…</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Guillain Barre Syndrome:</strong> महाराष्ट्र में गुलियन-बैरे सिंड्रोम (GBS) बीमारी ने पांव पसार लिए हैं. पुणे के बाद अब मुंबई में जीबीएस से पहली मौत की खबर है. ऐसे में महाराष्ट्र में जीबीएस से मौत का आंकड़ा 8 पहुंच गया है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>मुंबई के नायर अस्पताल में वेंटिलेटर पर भर्ती 53 साल के मरीज की मौत हो गई है. वडाला के रहने वाले 53 साल के ये मरीज बीएमसी के बीएन देसाई अस्पताल में वार्ड बॉय के रूप में कार्य कर रहे थे. नायर आपताल के डीन डॉक्टर शैलेश मोहिते के अनुसार, मरीज काफी दिन से बीमार थे, कई दिनों तक उनका इलाज चल रहा था.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>मुंबई में 16 साल की लड़की भी भर्ती</strong><br />इसी नायर अस्पताल में 16 साल की एक लड़की भी एडमिट है, जो जीबीएस से ग्रसित है. यह मरीज पालघर की रहने वाली है और 10वीं में पढ़ती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यह भी पढ़ें: <a href=”https://www.abplive.com/states/maharashtra/anna-hazare-reaction-on-sanjay-raut-claim-that-he-ignored-corruption-in-bjp-government-2882525″>संजय राउत के आरोपों पर अन्ना हजारे का बड़ा बयान, कहा- ‘कुछ लोग अपनी मानसिकता…</a></strong></p>  महाराष्ट्र दिल्ली सचिवालय में नई सरकार के स्वागत के लिए तैयारी तेज, पूर्व मंत्रियों की हटाई गई नेम प्लेट