सिरसा में डायल-112 टीम के साथ हाथापाई:पीएफटी डिवाइस तोड़ी; डेढ़ महीने बाद महिला पर FIR; किराएदार की शिकायत पर पहुंची थी पुलिस

सिरसा में डायल-112 टीम के साथ हाथापाई:पीएफटी डिवाइस तोड़ी; डेढ़ महीने बाद महिला पर FIR; किराएदार की शिकायत पर पहुंची थी पुलिस

हरियाणा के सिरसा शहर में डायल 112 टीम के साथ हाथापाई करने और पीएफटी डिवाइस को तोड़ने के आरोप में पुलिस ने केस दर्ज किया है। यह केस महिला पर दर्ज हुआ है। आरोप है कि महिला ने न केवल सरकारी कार्य में बाधा डाली है, बल्कि डायल 112 टीम के लिए बेहद उपयोगी पीएफटी डिवाइस तोड़कर भी नुकसान पहुंचाया है। हालांकि, मामला नए साल की रात का है, लेकिन केस अब दर्ज हुआ है। शहर थाना में दी गई शिकायत में ईएचसी हरदीप कौर ने बताया कि वह इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल ( ईआरवी) पर बतौर इंचार्ज कार्यरत है। 1 जनवरी 2025 की रात को कीर्ति नगर में सरकारी स्कूल के पास की गली निवासी सुरेंद्र की कॉल आई थी। नशे में झगड़ा कर रही थी महिला जिस पर वह, महिला सिपाही सुमित्रा, ड्राइवर रविंद्र के साथ मौके पर पहुंचे थे। जहां पर मकान मालिक सुरेंद्र मौजूद था। इंचार्ज का आरोप है कि उसके मकान पर रह रही महिला किराएदार काफी नशे में थी, वह मकान मालिक सुरेंद्र के साथ झगड़ा कर रही थी। हरदीप कौर ने बताया कि उसने व कर्मचारी सुमित्रा ने महिला किराएदार को काफी समझाया। मगर उसने हमारी बातों को अनसुना करते हुए दोनों के साथ ही हाथापाई शुरू कर दी। इस हाथापाई के दौरान विभाग द्वारा तकसीम की गई। PFT Device को तोड़ दिया। इस तरह महिला किराएदार ने नुकसान पहुंचाया और सरकारी कार्य में बाधा डाली। एसपी के निर्देश पर दर्ज हुआ केस जानकारी के अनुसार, इस मामले में एसपी विक्रांत भूषण ने संज्ञान लिया और ईआरवी इंचार्ज से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। इसके बाद मामले में केस दर्ज करवाने के निर्देश दिए गए। इस PFT Device की कीमत 70 हजार रुपए से भी अधिक है। ऐसे में अब पुलिस आरोपी से रिकवरी का प्रयास भी करेगी। इन धाराओं के तहत हुआ केस दर्ज पुलिस ने आरोपी महिला पर सार्वजनिक संपत्ति (Prevention of Damage) Act 1985 की धारा 3, भारतीय न्याय संहिता की धारा 132 व 221 के तहत केस दर्ज कर लिया है। हरियाणा के सिरसा शहर में डायल 112 टीम के साथ हाथापाई करने और पीएफटी डिवाइस को तोड़ने के आरोप में पुलिस ने केस दर्ज किया है। यह केस महिला पर दर्ज हुआ है। आरोप है कि महिला ने न केवल सरकारी कार्य में बाधा डाली है, बल्कि डायल 112 टीम के लिए बेहद उपयोगी पीएफटी डिवाइस तोड़कर भी नुकसान पहुंचाया है। हालांकि, मामला नए साल की रात का है, लेकिन केस अब दर्ज हुआ है। शहर थाना में दी गई शिकायत में ईएचसी हरदीप कौर ने बताया कि वह इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल ( ईआरवी) पर बतौर इंचार्ज कार्यरत है। 1 जनवरी 2025 की रात को कीर्ति नगर में सरकारी स्कूल के पास की गली निवासी सुरेंद्र की कॉल आई थी। नशे में झगड़ा कर रही थी महिला जिस पर वह, महिला सिपाही सुमित्रा, ड्राइवर रविंद्र के साथ मौके पर पहुंचे थे। जहां पर मकान मालिक सुरेंद्र मौजूद था। इंचार्ज का आरोप है कि उसके मकान पर रह रही महिला किराएदार काफी नशे में थी, वह मकान मालिक सुरेंद्र के साथ झगड़ा कर रही थी। हरदीप कौर ने बताया कि उसने व कर्मचारी सुमित्रा ने महिला किराएदार को काफी समझाया। मगर उसने हमारी बातों को अनसुना करते हुए दोनों के साथ ही हाथापाई शुरू कर दी। इस हाथापाई के दौरान विभाग द्वारा तकसीम की गई। PFT Device को तोड़ दिया। इस तरह महिला किराएदार ने नुकसान पहुंचाया और सरकारी कार्य में बाधा डाली। एसपी के निर्देश पर दर्ज हुआ केस जानकारी के अनुसार, इस मामले में एसपी विक्रांत भूषण ने संज्ञान लिया और ईआरवी इंचार्ज से पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। इसके बाद मामले में केस दर्ज करवाने के निर्देश दिए गए। इस PFT Device की कीमत 70 हजार रुपए से भी अधिक है। ऐसे में अब पुलिस आरोपी से रिकवरी का प्रयास भी करेगी। इन धाराओं के तहत हुआ केस दर्ज पुलिस ने आरोपी महिला पर सार्वजनिक संपत्ति (Prevention of Damage) Act 1985 की धारा 3, भारतीय न्याय संहिता की धारा 132 व 221 के तहत केस दर्ज कर लिया है।   हरियाणा | दैनिक भास्कर