दिल्ली क्राइम ब्रांच की बड़ी सफलता, लाखों के महंगे मोबाइल फोन के साथ कुख्यात सप्लायर गिरफ्तार

दिल्ली क्राइम ब्रांच की बड़ी सफलता, लाखों के महंगे मोबाइल फोन के साथ कुख्यात सप्लायर गिरफ्तार

<p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Police arrested supplier:</strong> क्राइम ब्रांच वेस्टर्न रेंज-I की टीम ने चोरी के महंगे मोबाइल फोन के एक कुख्यात सप्लायर को किया है, जिसके कब्जे से 52 महंगे मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. इनकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. 40 आईफोन समेत गूगल पिक्सल, सैमसंग और वन प्लस जैसे अन्य महंगे ब्रांड के मोबाइल फोन कुख्यात सप्लायर के पास से बरामद किया गया है. क्राइम ब्रांच पिछले तीन महीने से इसके पीछे लगी हुई थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’तीन महीने से क्राइम ब्रांच की टीम इसके बारे में कर रही थी पता'</strong><br />DCP आदित्य गौतम ने बताया कि बरामद किए गए 19 मोबाइल फोन दिल्ली के विभिन्न थानों में दर्ज चोरी या खो जाने के मामलों से जुड़े हुए हैं. आरोपी चोरी/स्नैच किये गए मोबाइल फोन का बड़ा सप्लायर था और वह इसे दिल्ली के बाहर बड़े पैमाने पर इसकी सप्लाई में लिप्त था. इससे बरामद की गई चोरी के मोबाइल की खेप को भी यह कहीं भेजने वाला था, जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया है. पुलिस काफी समय से इसके बारे में जानकारियों को इकट्ठा कर रही थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’52 हाई-एंड मोबाइल फोन बरामद'</strong><br />अधिकारी ने बताया कि इस ऑपरेशन को अंजाम देने वाली टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर संजय कुमार ने किया, जो एसीपी अजय कुमार की देखरेख में काम कर रहे थे. टीम ने इस कुख्यात सप्लायर को गिरफ्तार कर उंसके कब्जे से लाखों की कीमत के कुल 52 मोबाइल फोन बरामद किए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’दिल्ली-NCR के इलाकों में चल रहा है मोबाइल चोरी का नेटवर्क'</strong><br />आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर दिल्ली-एनसीआर में भीड़भाड़ वाले इलाकों से मोबाइल फोन चोरी के एक बड़े नेटवर्क को चला रहा था. वह इन चोरी के फोन को कम दामों पर खरीदता था और फिर उसे आगे सप्लाई करता था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ BNS की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. जब्त किए गए 52 मोबाइल फोन में से 19 मोबाइल फोन चोरी या खो जाने के मामले से जुड़े हुए हैं. मामले में आगे की जांच जारी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें</strong> – <a title=”Delhi Weather: क्या फरवरी में ही डराएगी गर्मी? दर्ज हुआ सीजन का सबसे गर्म दिन, IMD के अपडेट में जानें कैसा रहेगा मौसम” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-weather-update-11-february-was-hottest-day-of-season-imd-forecast-today-strong-wind-and-light-fog-2882523″ target=”_self”><strong>Delhi Weather: क्या फरवरी में ही डराएगी गर्मी? दर्ज हुआ सीजन का सबसे गर्म दिन, IMD के अपडेट में जानें कैसा रहेगा मौसम</strong></a></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Delhi Police arrested supplier:</strong> क्राइम ब्रांच वेस्टर्न रेंज-I की टीम ने चोरी के महंगे मोबाइल फोन के एक कुख्यात सप्लायर को किया है, जिसके कब्जे से 52 महंगे मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. इनकी कीमत लाखों में बताई जा रही है. 40 आईफोन समेत गूगल पिक्सल, सैमसंग और वन प्लस जैसे अन्य महंगे ब्रांड के मोबाइल फोन कुख्यात सप्लायर के पास से बरामद किया गया है. क्राइम ब्रांच पिछले तीन महीने से इसके पीछे लगी हुई थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’तीन महीने से क्राइम ब्रांच की टीम इसके बारे में कर रही थी पता'</strong><br />DCP आदित्य गौतम ने बताया कि बरामद किए गए 19 मोबाइल फोन दिल्ली के विभिन्न थानों में दर्ज चोरी या खो जाने के मामलों से जुड़े हुए हैं. आरोपी चोरी/स्नैच किये गए मोबाइल फोन का बड़ा सप्लायर था और वह इसे दिल्ली के बाहर बड़े पैमाने पर इसकी सप्लाई में लिप्त था. इससे बरामद की गई चोरी के मोबाइल की खेप को भी यह कहीं भेजने वाला था, जिसे पुलिस ने नाकाम कर दिया है. पुलिस काफी समय से इसके बारे में जानकारियों को इकट्ठा कर रही थी.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’52 हाई-एंड मोबाइल फोन बरामद'</strong><br />अधिकारी ने बताया कि इस ऑपरेशन को अंजाम देने वाली टीम का नेतृत्व इंस्पेक्टर संजय कुमार ने किया, जो एसीपी अजय कुमार की देखरेख में काम कर रहे थे. टीम ने इस कुख्यात सप्लायर को गिरफ्तार कर उंसके कब्जे से लाखों की कीमत के कुल 52 मोबाइल फोन बरामद किए हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>’दिल्ली-NCR के इलाकों में चल रहा है मोबाइल चोरी का नेटवर्क'</strong><br />आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर दिल्ली-एनसीआर में भीड़भाड़ वाले इलाकों से मोबाइल फोन चोरी के एक बड़े नेटवर्क को चला रहा था. वह इन चोरी के फोन को कम दामों पर खरीदता था और फिर उसे आगे सप्लाई करता था.</p>
<p style=”text-align: justify;”>इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ BNS की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. जब्त किए गए 52 मोबाइल फोन में से 19 मोबाइल फोन चोरी या खो जाने के मामले से जुड़े हुए हैं. मामले में आगे की जांच जारी है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें</strong> – <a title=”Delhi Weather: क्या फरवरी में ही डराएगी गर्मी? दर्ज हुआ सीजन का सबसे गर्म दिन, IMD के अपडेट में जानें कैसा रहेगा मौसम” href=”https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/delhi-weather-update-11-february-was-hottest-day-of-season-imd-forecast-today-strong-wind-and-light-fog-2882523″ target=”_self”><strong>Delhi Weather: क्या फरवरी में ही डराएगी गर्मी? दर्ज हुआ सीजन का सबसे गर्म दिन, IMD के अपडेट में जानें कैसा रहेगा मौसम</strong></a></p>  दिल्ली NCR राज्यसभा में सपा सांसद जया बच्चन ने खोया आपा, बीजेपी सांसद की इस बात पर बुरी तरह भड़कीं