<p style=”text-align: justify;”><strong>Mahakumbh 2025 News:</strong> प्रयागराज <a title=”महाकुंभ” href=”https://www.abplive.com/mahakumbh-mela” data-type=”interlinkingkeywords”>महाकुंभ</a> में माघी पूर्णिमा पर महा स्नान के लिए श्रद्धालुओं का संगम तट पर जाने के लिए कोशिशें जारी हैं. हालांकि मंगलवार (11 फरवरी) की तुलना में ट्रेनों में भीड़ थोड़ी कम हुई है, लेकिन यात्रियों की परेशानी अब भी बनी हुई है. बिहार होकर चलने वाली ट्रेनों में भी भारी भीड़ है. कामाख्या से प्रयागराज के रास्ते दिल्ली जाने वाली ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में अब भी पैर रखने की जगह तक नहीं है. <br /> <br /><strong>ट्रेनों में भीड़ की चुनौती बरकरार</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”> • ट्रेनों में खचाखच भीड़, यात्री परेशान.<br /> • जनरल डिब्बों में बैठना तो दूर, खड़े रहना भी मुश्किल.<br /> • प्लेटफॉर्म पर लंबी कतारें, टिकट काउंटरों पर भी भीड़.<br /> • स्लीपर कोच में भी अनधिकृत यात्रियों की भरमार.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस बनी ‘चलता-फिरता कुंभ’ </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्रियों ने बताया, ”ट्रेन के भीतर धक्का-मुक्की हो रही है, बैठने की जगह तो दूर, खड़े होने तक के लिए जगह नहीं बची. कई लोग बोगियों के गेट पर ही लटककर सफर करने को मजबूर हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>स्टेशन का क्या हाल?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”> • प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में अब भी वेटिंग लिस्ट लंबी.<br /> • भीड़ को संभालने के लिए रेलवे पुलिस और अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं.<br /> • प्लेटफॉर्म पर जगह-जगह श्रद्धालु फर्श पर बैठे या आराम करते नजर आ रहे हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यात्रियों की शिकायतें </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बंगाल से आए एक श्रद्धालु ने कहा, ”जनरल डिब्बे में चढ़े तो अंदर सांस तक लेना मुश्किल हो गया. स्लीपर बोगी में भी भीड़ इतनी है कि रिजर्वेशन वालों को सीट तक नहीं मिल रही है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong> ट्रैफिक अपडेट और ट्रेन स्टेटस चेक करने की सलाह</strong><br /> <br />प्रशासन का दावा है कि स्नान पर्व के बाद लौटने वाली ट्रेनों में भी भारी भीड़ हो सकती है. श्रद्धालुओं को जल्दबाजी में ट्रेन पकड़ने के बजाय ट्रैफिक अपडेट और ट्रेन स्टेटस चेक करने की सलाह दी गई है. माघी पूर्णिमा स्नान के बाद भीड़ कब तक कम होगी, इस पर सबकी नजरें टिकी हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”बिहार में कई IAS अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग, शिक्षा विभाग के सचिव बने अजय यादव, देखिए लिस्ट” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/transfer-posting-of-11-ias-in-bihar-ajay-yadav-became-secretary-of-bihar-education-department-ann-2883114″ target=”_self”>बिहार में कई IAS अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग, शिक्षा विभाग के सचिव बने अजय यादव, देखिए लिस्ट</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>Mahakumbh 2025 News:</strong> प्रयागराज <a title=”महाकुंभ” href=”https://www.abplive.com/mahakumbh-mela” data-type=”interlinkingkeywords”>महाकुंभ</a> में माघी पूर्णिमा पर महा स्नान के लिए श्रद्धालुओं का संगम तट पर जाने के लिए कोशिशें जारी हैं. हालांकि मंगलवार (11 फरवरी) की तुलना में ट्रेनों में भीड़ थोड़ी कम हुई है, लेकिन यात्रियों की परेशानी अब भी बनी हुई है. बिहार होकर चलने वाली ट्रेनों में भी भारी भीड़ है. कामाख्या से प्रयागराज के रास्ते दिल्ली जाने वाली ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में अब भी पैर रखने की जगह तक नहीं है. <br /> <br /><strong>ट्रेनों में भीड़ की चुनौती बरकरार</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”> • ट्रेनों में खचाखच भीड़, यात्री परेशान.<br /> • जनरल डिब्बों में बैठना तो दूर, खड़े रहना भी मुश्किल.<br /> • प्लेटफॉर्म पर लंबी कतारें, टिकट काउंटरों पर भी भीड़.<br /> • स्लीपर कोच में भी अनधिकृत यात्रियों की भरमार.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस बनी ‘चलता-फिरता कुंभ’ </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस में सफर कर रहे यात्रियों ने बताया, ”ट्रेन के भीतर धक्का-मुक्की हो रही है, बैठने की जगह तो दूर, खड़े होने तक के लिए जगह नहीं बची. कई लोग बोगियों के गेट पर ही लटककर सफर करने को मजबूर हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>स्टेशन का क्या हाल?</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”> • प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों में अब भी वेटिंग लिस्ट लंबी.<br /> • भीड़ को संभालने के लिए रेलवे पुलिस और अधिकारी लगातार निगरानी कर रहे हैं.<br /> • प्लेटफॉर्म पर जगह-जगह श्रद्धालु फर्श पर बैठे या आराम करते नजर आ रहे हैं. </p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>यात्रियों की शिकायतें </strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>बंगाल से आए एक श्रद्धालु ने कहा, ”जनरल डिब्बे में चढ़े तो अंदर सांस तक लेना मुश्किल हो गया. स्लीपर बोगी में भी भीड़ इतनी है कि रिजर्वेशन वालों को सीट तक नहीं मिल रही है.”</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong> ट्रैफिक अपडेट और ट्रेन स्टेटस चेक करने की सलाह</strong><br /> <br />प्रशासन का दावा है कि स्नान पर्व के बाद लौटने वाली ट्रेनों में भी भारी भीड़ हो सकती है. श्रद्धालुओं को जल्दबाजी में ट्रेन पकड़ने के बजाय ट्रैफिक अपडेट और ट्रेन स्टेटस चेक करने की सलाह दी गई है. माघी पूर्णिमा स्नान के बाद भीड़ कब तक कम होगी, इस पर सबकी नजरें टिकी हैं.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ये भी पढ़ें:</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a title=”बिहार में कई IAS अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग, शिक्षा विभाग के सचिव बने अजय यादव, देखिए लिस्ट” href=”https://www.abplive.com/states/bihar/transfer-posting-of-11-ias-in-bihar-ajay-yadav-became-secretary-of-bihar-education-department-ann-2883114″ target=”_self”>बिहार में कई IAS अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग, शिक्षा विभाग के सचिव बने अजय यादव, देखिए लिस्ट</a></strong></p> बिहार उद्धव गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने की सावरकर भारत रत्न देने की मांग, कहा- ‘उनका योगदान…’
माघी पूर्णिमा पर प्रयागराज में महास्नान, ट्रेनों में घटी थोड़ी भीड़ लेकिन अब भी यात्रियों के लिए सफर मुश्किल
![माघी पूर्णिमा पर प्रयागराज में महास्नान, ट्रेनों में घटी थोड़ी भीड़ लेकिन अब भी यात्रियों के लिए सफर मुश्किल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/02/12/53a2e5f7acf191fffeb1c88b64af60101739372683259957_original.jpg)