ममता बनर्जी के ‘मृत्यु कुंभ’ वाले बयान पर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?

ममता बनर्जी के ‘मृत्यु कुंभ’ वाले बयान पर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया, जानें- क्या कहा?

<p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महाकुंभ को लेकर जो विवादित बयान दिया उसका समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोगों की भी <a title=”महाकुंभ” href=”https://www.abplive.com/mahakumbh-mela” data-type=”interlinkingkeywords”>महाकुंभ</a> में जान गई है. सरकार अब तक ये नहीं बता पा रही है कितने लोगों की भगदड़ में मौत हुई. इस बात का भारतीय जनता पार्टी के पास क्या जवाब है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा अध्यक्ष ने ममता बनर्जी को लेकर पूछे गए सवाल जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने जो कहा वो ठीक ही कहा है, उनके प्रदेश के लोगों की भी जान गई है और एक बहुत बड़े अखबार ने भी यही बात कही थी कि बंगाल के लोग जिनकी जान इस भगदड़ में गई थी, उनका नाम इस सूची में नही हैं तो बड़ी संख्या मं लोगों की जान इसमें गई है. जो बंगाल या और प्रदेशों से आए थे. एफआईआर भी दर्ज नहीं हो रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अखिलेश यादव ने कहा कि ‘ये श्रद्धालु लोग थे जो सदियों से आते रहे हैं. वहां पर पौराणिक समय से ये कुंभ चल रहा है. इंतजाम करने की जिम्मेदारी किसकी थी. जब मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने सौ करोड़ लोगों का इंतजाम किया है तो लोगों का भरोसा बढ़ गया. जब उन्होंने बड़े-बड़े सेलिब्रिटी और पर्सेनेलिटी को निमंत्रण दिया तो लोगों का और भरोसा बढ़ा कि वहां इंतज़ाम अच्छे होंगे. लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ हुआ. उनके इमोशन का बीजेपी ने फायदा उठाया.&nbsp;</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Lucknow | On West Bengal CM Mamata Banerjee’s ‘Mrityu Kumbh’ remark, SP chief Akhilesh Yadav says, “What West Bengal Mamata Banerjee said is right. People from her state have also lost lives…A large number of people who had come from Bengal and other states have died.&hellip; <a href=”https://t.co/dEnKKHspQB”>pic.twitter.com/dEnKKHspQB</a></p>
&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1892101954253488345?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 19, 2025</a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ममता बनर्जी के बयान का समर्थन किया</strong><br />ममता बनर्जी ने जब कहा है तो ठीक कहा है कि लोगों की जान गई और इतनी जान गई है कि सरकार नहीं बता पा रही है कितने लोगों की जान गई है. अभी तक की सबसे ज्यादा लोग खोए इसी कुंभ में, जान गई इसी कुंभ में लोग सड़कों पर सोए इसी कुंभ में..इस सवाल का जवाब क्या है बीजेपी के पास.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>[yt]https://www.youtube.com/watch?v=fGxbvv9IsnM[/yt]</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इस दौरान उन्होंने सीएम <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> के सदन में दिए गए बयान पर भी कहा कि “मुख्यमंत्री को भाषा और तरक्की से कोई लेना देना नहीं है. 11 लाख प्राइमरी स्कूल बंद हुए हैं, जिसमें सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में स्कूल बंद हुआ है. आज के समय पर जो पढ़ाई है सरकार उस पर कितना ध्यान दे रही है. एजुकेशन की गुणवत्ता कैसे बेहतर हो सरकार इस पर कितना काम कर रही है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/samajwadi-party-chief-akhilesh-yadav-hits-back-at-cm-yogi-adityanath-on-katha-mullah-remark-2887480″>सीएम योगी के मौलवी और कठमुल्ला वाले बयान पर अखिलेश यादव बोले- ‘जो जुबान पर लगाम नहीं लगा सकते…'</a></strong></p> <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महाकुंभ को लेकर जो विवादित बयान दिया उसका समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के लोगों की भी <a title=”महाकुंभ” href=”https://www.abplive.com/mahakumbh-mela” data-type=”interlinkingkeywords”>महाकुंभ</a> में जान गई है. सरकार अब तक ये नहीं बता पा रही है कितने लोगों की भगदड़ में मौत हुई. इस बात का भारतीय जनता पार्टी के पास क्या जवाब है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”>सपा अध्यक्ष ने ममता बनर्जी को लेकर पूछे गए सवाल जवाब देते हुए कहा कि उन्होंने जो कहा वो ठीक ही कहा है, उनके प्रदेश के लोगों की भी जान गई है और एक बहुत बड़े अखबार ने भी यही बात कही थी कि बंगाल के लोग जिनकी जान इस भगदड़ में गई थी, उनका नाम इस सूची में नही हैं तो बड़ी संख्या मं लोगों की जान इसमें गई है. जो बंगाल या और प्रदेशों से आए थे. एफआईआर भी दर्ज नहीं हो रही है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>अखिलेश यादव ने कहा कि ‘ये श्रद्धालु लोग थे जो सदियों से आते रहे हैं. वहां पर पौराणिक समय से ये कुंभ चल रहा है. इंतजाम करने की जिम्मेदारी किसकी थी. जब मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने सौ करोड़ लोगों का इंतजाम किया है तो लोगों का भरोसा बढ़ गया. जब उन्होंने बड़े-बड़े सेलिब्रिटी और पर्सेनेलिटी को निमंत्रण दिया तो लोगों का और भरोसा बढ़ा कि वहां इंतज़ाम अच्छे होंगे. लोगों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ हुआ. उनके इमोशन का बीजेपी ने फायदा उठाया.&nbsp;</p>
<blockquote class=”twitter-tweet”>
<p dir=”ltr” lang=”en”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&amp;ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Lucknow | On West Bengal CM Mamata Banerjee’s ‘Mrityu Kumbh’ remark, SP chief Akhilesh Yadav says, “What West Bengal Mamata Banerjee said is right. People from her state have also lost lives…A large number of people who had come from Bengal and other states have died.&hellip; <a href=”https://t.co/dEnKKHspQB”>pic.twitter.com/dEnKKHspQB</a></p>
&mdash; ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1892101954253488345?ref_src=twsrc%5Etfw”>February 19, 2025</a>
<script src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” async=”” charset=”utf-8″></script>
</blockquote>
<p style=”text-align: justify;”><strong>ममता बनर्जी के बयान का समर्थन किया</strong><br />ममता बनर्जी ने जब कहा है तो ठीक कहा है कि लोगों की जान गई और इतनी जान गई है कि सरकार नहीं बता पा रही है कितने लोगों की जान गई है. अभी तक की सबसे ज्यादा लोग खोए इसी कुंभ में, जान गई इसी कुंभ में लोग सड़कों पर सोए इसी कुंभ में..इस सवाल का जवाब क्या है बीजेपी के पास.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>[yt]https://www.youtube.com/watch?v=fGxbvv9IsnM[/yt]</strong></p>
<p style=”text-align: justify;”>इस दौरान उन्होंने सीएम <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> के सदन में दिए गए बयान पर भी कहा कि “मुख्यमंत्री को भाषा और तरक्की से कोई लेना देना नहीं है. 11 लाख प्राइमरी स्कूल बंद हुए हैं, जिसमें सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश में स्कूल बंद हुआ है. आज के समय पर जो पढ़ाई है सरकार उस पर कितना ध्यान दे रही है. एजुकेशन की गुणवत्ता कैसे बेहतर हो सरकार इस पर कितना काम कर रही है.&nbsp;</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/samajwadi-party-chief-akhilesh-yadav-hits-back-at-cm-yogi-adityanath-on-katha-mullah-remark-2887480″>सीएम योगी के मौलवी और कठमुल्ला वाले बयान पर अखिलेश यादव बोले- ‘जो जुबान पर लगाम नहीं लगा सकते…'</a></strong></p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड Supaul News: सुपौल में आवारा कुत्तों का आतंक, 19 लोगों को किया लहूलुहान, इलाके में मची अफरातफरी