कुल्लू में दो युवक हेरोइन समेत गिरफ्तार:कार में जा रहे थे, चेकिंग के दौरान पकड़े गए

कुल्लू में दो युवक हेरोइन समेत गिरफ्तार:कार में जा रहे थे, चेकिंग के दौरान पकड़े गए

कुल्लू जिले के आनी में पुलिस ने दो युवकों को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनों को शमशर पुल के पास से पकड़ा। डीएसपी आनी चंद्रशेखर कायथ ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि 18 फरवरी की रात को एसआई हेत राम अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। शमशर पुल के पास उन्हें एक सफेद रंग की अल्टो कार (नंबर एचपी-35-8482) खड़ी मिली। कार में बैठे दोनों युवक पुलिस को देखकर घबरा गए। गवाहों की मौजूदगी में की गई तलाशी में पकड़े गए आरोपियों की पहचान साहिल ठाकुर (22) और अंशुल (21) के रूप में हुई है। साहिल गांव शिकारी का रहने वाला है। अंशुल खनाग का निवासी है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज किया है। थाना आनी में दर्ज मुकदमा नंबर 15/2025 की जांच एसआई हेत राम कर रहे हैं। कुल्लू जिले के आनी में पुलिस ने दो युवकों को हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनों को शमशर पुल के पास से पकड़ा। डीएसपी आनी चंद्रशेखर कायथ ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि 18 फरवरी की रात को एसआई हेत राम अपनी टीम के साथ गश्त पर थे। शमशर पुल के पास उन्हें एक सफेद रंग की अल्टो कार (नंबर एचपी-35-8482) खड़ी मिली। कार में बैठे दोनों युवक पुलिस को देखकर घबरा गए। गवाहों की मौजूदगी में की गई तलाशी में पकड़े गए आरोपियों की पहचान साहिल ठाकुर (22) और अंशुल (21) के रूप में हुई है। साहिल गांव शिकारी का रहने वाला है। अंशुल खनाग का निवासी है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज किया है। थाना आनी में दर्ज मुकदमा नंबर 15/2025 की जांच एसआई हेत राम कर रहे हैं।   हिमाचल | दैनिक भास्कर