सोनीपत मेयर उपचुनाव में 5 उम्मीदवार मैदान में:वार्ड 12 से निर्विरोध पार्षद बनी पूनम सैनी; खरखौदा में दो कैंडिडेट ने नामांकन वापस लिया

सोनीपत मेयर उपचुनाव में 5 उम्मीदवार मैदान में:वार्ड 12 से निर्विरोध पार्षद बनी पूनम सैनी; खरखौदा में दो कैंडिडेट ने नामांकन वापस लिया

हरियाणा के सोनीपत में नगर निगम मेयर उपचुनाव और और खरखौदा नगर पालिका में आज नाम वापस करने का दिन निर्धारित किया गया था। सोनीपत उपचुनाव में किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन नहीं उठाया है। खरखौदा नगर पालिका में तीन उम्मीदवारों ने अपने नामांकन कवरिंग उम्मीदवार के रूप में वापस ले लिए हैं। जिससे अब चेयरमैन पद के लिए चार प्रत्याशी ही मैदान में बचे हैं और उनमें से एक ने बीजेपी कैंडिडेट को समर्थन दिया है। सोनीपत नगर निगम के अंतर्गत मेयर उपचुनाव में 5 प्रत्याशी मैदान में है। सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिए गए हैं। जहां बीजेपी, कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, आम आदमी पार्टी और निर्दलीय उम्मीदवार को चुनाव चिन्ह दिए गए हैं। जिसमें आजाद उम्मीदवार रमेश को रोड रोलर चुनाव चिह्न दिया गया है। मेयर उपचुनाव उम्मीदवार राजीव जैन- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कमल दीवान- इंडियन नेशनल कांग्रेस (कांग्रेस) धर्मवीर- बहुजन समाज पार्टी (बसपा) डॉ कमलेश सैनी- आम आदमी पार्टी (आप) रमेश कुमार खत्री- निर्दलीय उम्मीदवार सोनीपत की खरखौदा नगर पालिका चुनाव में तीन उम्मीदवारों ने अपने नामांकन कवरिंग उम्मीदवार के रूप में वापस ले लिए हैं। प्रक्रिया पूरी होने के बाद आज चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं। चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी (नागरिक) डॉ. निर्मल नागर ने बताया कि नाम वापिस लेने वाले कैंडिडेट के बाद अध्यक्ष पद के लिए 4 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। कल नामांकन जांच प्रक्रिया के बाद अध्यक्ष पद के लिए 7 प्रत्याशी मैदान में थे। चार उम्मीदवार चेयरमैन पद के लिए लड़ेंगे चुनाव 1. हीरालाल इंदौरा – चुनाव चिन्ह “कमल का फूल” 2. मैक्सिन ठेकेदार – चुनाव चिन्ह “बस” 3. किरण – चुनाव चिन्ह “कलम-दवात” 4. ममता मेहरा – चुनाव चिन्ह “खजूर का पेड़” अब ये चारों प्रत्याशी चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकने की तैयारी में हैं। सभी के भाग्य का फैसला 2 मार्च को होने वाले मतदान में होगा। मतदान सुबह 08 बजे से शाम 06 बजे तक होगा। वहीं ओमवीर सिंह ने बीजेपी के कैंडिडेट हीरालाल को अपना समर्थन दिया है। वार्ड 12 से पूनम सैनी निर्विरोध चुनी गईं पार्षद पद के लिए नामांकन वापसी के बाद अब 42 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। वार्ड संख्या 12 से पूनम सैनी को निर्विरोध चुना गया, क्योंकि उनके नाम पर पहले ही पंचायत में सहमति बन चुकी थी। बुधवार को उन्हें निर्विरोध विजेता घोषित करते हुए प्रमाण पत्र सौंप दिया गया।अब 16 में से 15 वार्डों में मतदान होगा। खरखौदा पालिका में ये उम्मीदवार पार्षद पद के लिए लड़ेंगे चुनाव वार्ड 1: हरि ओम, सोनू, दिनेश
वार्ड 2: लक्ष्मी, सोनिया, ज्योति
वार्ड 3: जितेंद्र कुमार, प्रदीप सैनी, नवीन दहिया
वार्ड 4: प्रेम उर्फ लीला (पूर्व पार्षद), मोहन (पूर्व पार्षद), जसवीर, सोनू
वार्ड 5: सीमा, सुशीला कुमारी
वार्ड 6: प्रमोद, ललित, युजवेंद्र खोखर
वार्ड 7: अनूप, सोहन कुमार, रवि कुमार, अनुराधा, महावीर सिंह
वार्ड 8: कृष्ण, श्री भगवान, रंजीत
वार्ड 9: संदीप, संजय
वार्ड 10: मीनू, वीणा
वार्ड 11: सरिता, सोमवती
वार्ड 12: पूनम सैनी (निर्विरोध विजेता)
वार्ड 13: श्याम पाल सैनी, गोपाल, मनीष, पुनीत
वार्ड 14: अंजू देवी, मनीषा रानी
वार्ड 15: अनिल कुमार, कुलवंत
वार्ड 16: मुकेश सैनी, पवन अब इन 42 प्रत्याशियों के बीच जोश और रणनीति के साथ चुनावी मुकाबला होगा। दो उम्मीदवारों पर अवैध कब्जे की शिकायत, जांच के आदेश चुनाव प्रक्रिया के दौरान दो उम्मीदवारों के खिलाफ अवैध कब्जा करने की शिकायत दर्ज कराई गई है। इस पर रिटर्निंग अधिकारी डॉ. निर्मल नागर ने संज्ञान लेते हुए बीडीपीओ आस्था गर्ग को जांच अधिकारी नियुक्त किया है।यदि जांच में दोनों उम्मीदवार दोषी पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। चेयरमैन पद के लिए 12.5 लाख रुपए तक खर्च करने की सीमा रिटर्निंग अधिकारी डॉ. निर्मल नागर ने कहा कि चेयरमैन पद के प्रत्याशियों के लिए चुनाव खर्च की सीमा 12.5 लाख रुपए तय की गई है। इसके तहत प्रत्याशियों को अपने खर्च का नियमित रूप से ब्योरा दर्ज करना होगा। चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। चुनाव प्रचार के दौरान प्रशासन शांति व्यवस्था बनाए रखने और आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए निगरानी रखेगा। चुनावी माहौल गर्म, प्रत्याशी मैदान में उतरे अब नगर पालिका चुनावों को लेकर खरखौदा में माहौल पूरी तरह चुनावी हो गया है। चेयरमैन और पार्षद पद के उम्मीदवारों ने घर-घर जाकर प्रचार शुरू कर दिया है। मतदाता किसे समर्थन देंगे और कौन बाजी मारेगा, इसका फैसला आगामी मतदान में होगा। रैंडमाइजेशन का कार्य पूरा सोनीपत नगर निगम मेयर उप-चुनाव और खरखौदा नगर पालिका चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मनोज कुमार की उपस्थिति में लघु सचिवालय में पोलिंग पार्टियों का रैंडमाइजेशन कार्य पूरा किया जा चुका है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 2 मार्च को होने वाले मतदान के लिए सोनीपत नगर निगम में 268 और खरखौदा नगर पालिका में 23 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। प्रत्येक बूथ पर एक पोलिंग पार्टी तैनात रहेगी। आपात स्थिति से निपटने के लिए 40 प्रतिशत अतिरिक्त पोलिंग पार्टियां रिजर्व में रखी गई हैं। कल दी जाएगी EVM ट्रेनिंग चुनाव प्रक्रिया की जानकारी के लिए 20 फरवरी को दीन बंधू छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल में पोलिंग पार्टियों का विशेष प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। EVM प्रक्रिया को लेकर मास्टर ट्रेनर मेजर संजय श्योरान द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी। सोनीपत नगर निगम मेयर उप-चुनाव के लिए प्रत्येक बूथ पर एक ईवीएम रखी जाएगी, जबकि खरखौदा नगर पालिका में अध्यक्ष और वार्ड पार्षदों के चुनाव के लिए दो ईवीएम मशीनें लगाई जाएगी। प्रत्येक सेट में एक बैलेट यूनिट और एक कंट्रोल यूनिट शामिल होगी। हरियाणा के सोनीपत में नगर निगम मेयर उपचुनाव और और खरखौदा नगर पालिका में आज नाम वापस करने का दिन निर्धारित किया गया था। सोनीपत उपचुनाव में किसी भी प्रत्याशी ने अपना नामांकन नहीं उठाया है। खरखौदा नगर पालिका में तीन उम्मीदवारों ने अपने नामांकन कवरिंग उम्मीदवार के रूप में वापस ले लिए हैं। जिससे अब चेयरमैन पद के लिए चार प्रत्याशी ही मैदान में बचे हैं और उनमें से एक ने बीजेपी कैंडिडेट को समर्थन दिया है। सोनीपत नगर निगम के अंतर्गत मेयर उपचुनाव में 5 प्रत्याशी मैदान में है। सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिए गए हैं। जहां बीजेपी, कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी, आम आदमी पार्टी और निर्दलीय उम्मीदवार को चुनाव चिन्ह दिए गए हैं। जिसमें आजाद उम्मीदवार रमेश को रोड रोलर चुनाव चिह्न दिया गया है। मेयर उपचुनाव उम्मीदवार राजीव जैन- भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कमल दीवान- इंडियन नेशनल कांग्रेस (कांग्रेस) धर्मवीर- बहुजन समाज पार्टी (बसपा) डॉ कमलेश सैनी- आम आदमी पार्टी (आप) रमेश कुमार खत्री- निर्दलीय उम्मीदवार सोनीपत की खरखौदा नगर पालिका चुनाव में तीन उम्मीदवारों ने अपने नामांकन कवरिंग उम्मीदवार के रूप में वापस ले लिए हैं। प्रक्रिया पूरी होने के बाद आज चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं। चुनाव के रिटर्निंग अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी (नागरिक) डॉ. निर्मल नागर ने बताया कि नाम वापिस लेने वाले कैंडिडेट के बाद अध्यक्ष पद के लिए 4 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। कल नामांकन जांच प्रक्रिया के बाद अध्यक्ष पद के लिए 7 प्रत्याशी मैदान में थे। चार उम्मीदवार चेयरमैन पद के लिए लड़ेंगे चुनाव 1. हीरालाल इंदौरा – चुनाव चिन्ह “कमल का फूल” 2. मैक्सिन ठेकेदार – चुनाव चिन्ह “बस” 3. किरण – चुनाव चिन्ह “कलम-दवात” 4. ममता मेहरा – चुनाव चिन्ह “खजूर का पेड़” अब ये चारों प्रत्याशी चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकने की तैयारी में हैं। सभी के भाग्य का फैसला 2 मार्च को होने वाले मतदान में होगा। मतदान सुबह 08 बजे से शाम 06 बजे तक होगा। वहीं ओमवीर सिंह ने बीजेपी के कैंडिडेट हीरालाल को अपना समर्थन दिया है। वार्ड 12 से पूनम सैनी निर्विरोध चुनी गईं पार्षद पद के लिए नामांकन वापसी के बाद अब 42 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। वार्ड संख्या 12 से पूनम सैनी को निर्विरोध चुना गया, क्योंकि उनके नाम पर पहले ही पंचायत में सहमति बन चुकी थी। बुधवार को उन्हें निर्विरोध विजेता घोषित करते हुए प्रमाण पत्र सौंप दिया गया।अब 16 में से 15 वार्डों में मतदान होगा। खरखौदा पालिका में ये उम्मीदवार पार्षद पद के लिए लड़ेंगे चुनाव वार्ड 1: हरि ओम, सोनू, दिनेश
वार्ड 2: लक्ष्मी, सोनिया, ज्योति
वार्ड 3: जितेंद्र कुमार, प्रदीप सैनी, नवीन दहिया
वार्ड 4: प्रेम उर्फ लीला (पूर्व पार्षद), मोहन (पूर्व पार्षद), जसवीर, सोनू
वार्ड 5: सीमा, सुशीला कुमारी
वार्ड 6: प्रमोद, ललित, युजवेंद्र खोखर
वार्ड 7: अनूप, सोहन कुमार, रवि कुमार, अनुराधा, महावीर सिंह
वार्ड 8: कृष्ण, श्री भगवान, रंजीत
वार्ड 9: संदीप, संजय
वार्ड 10: मीनू, वीणा
वार्ड 11: सरिता, सोमवती
वार्ड 12: पूनम सैनी (निर्विरोध विजेता)
वार्ड 13: श्याम पाल सैनी, गोपाल, मनीष, पुनीत
वार्ड 14: अंजू देवी, मनीषा रानी
वार्ड 15: अनिल कुमार, कुलवंत
वार्ड 16: मुकेश सैनी, पवन अब इन 42 प्रत्याशियों के बीच जोश और रणनीति के साथ चुनावी मुकाबला होगा। दो उम्मीदवारों पर अवैध कब्जे की शिकायत, जांच के आदेश चुनाव प्रक्रिया के दौरान दो उम्मीदवारों के खिलाफ अवैध कब्जा करने की शिकायत दर्ज कराई गई है। इस पर रिटर्निंग अधिकारी डॉ. निर्मल नागर ने संज्ञान लेते हुए बीडीपीओ आस्था गर्ग को जांच अधिकारी नियुक्त किया है।यदि जांच में दोनों उम्मीदवार दोषी पाए जाते हैं, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। चेयरमैन पद के लिए 12.5 लाख रुपए तक खर्च करने की सीमा रिटर्निंग अधिकारी डॉ. निर्मल नागर ने कहा कि चेयरमैन पद के प्रत्याशियों के लिए चुनाव खर्च की सीमा 12.5 लाख रुपए तय की गई है। इसके तहत प्रत्याशियों को अपने खर्च का नियमित रूप से ब्योरा दर्ज करना होगा। चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। चुनाव प्रचार के दौरान प्रशासन शांति व्यवस्था बनाए रखने और आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए निगरानी रखेगा। चुनावी माहौल गर्म, प्रत्याशी मैदान में उतरे अब नगर पालिका चुनावों को लेकर खरखौदा में माहौल पूरी तरह चुनावी हो गया है। चेयरमैन और पार्षद पद के उम्मीदवारों ने घर-घर जाकर प्रचार शुरू कर दिया है। मतदाता किसे समर्थन देंगे और कौन बाजी मारेगा, इसका फैसला आगामी मतदान में होगा। रैंडमाइजेशन का कार्य पूरा सोनीपत नगर निगम मेयर उप-चुनाव और खरखौदा नगर पालिका चुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. मनोज कुमार की उपस्थिति में लघु सचिवालय में पोलिंग पार्टियों का रैंडमाइजेशन कार्य पूरा किया जा चुका है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 2 मार्च को होने वाले मतदान के लिए सोनीपत नगर निगम में 268 और खरखौदा नगर पालिका में 23 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। प्रत्येक बूथ पर एक पोलिंग पार्टी तैनात रहेगी। आपात स्थिति से निपटने के लिए 40 प्रतिशत अतिरिक्त पोलिंग पार्टियां रिजर्व में रखी गई हैं। कल दी जाएगी EVM ट्रेनिंग चुनाव प्रक्रिया की जानकारी के लिए 20 फरवरी को दीन बंधू छोटूराम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय मुरथल में पोलिंग पार्टियों का विशेष प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। EVM प्रक्रिया को लेकर मास्टर ट्रेनर मेजर संजय श्योरान द्वारा ट्रेनिंग दी जाएगी। सोनीपत नगर निगम मेयर उप-चुनाव के लिए प्रत्येक बूथ पर एक ईवीएम रखी जाएगी, जबकि खरखौदा नगर पालिका में अध्यक्ष और वार्ड पार्षदों के चुनाव के लिए दो ईवीएम मशीनें लगाई जाएगी। प्रत्येक सेट में एक बैलेट यूनिट और एक कंट्रोल यूनिट शामिल होगी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर