मेरठ में पति को मारकर शव दफनाया, AUDIO:बहन बोली- खुशनुमा ने शौहर का गला घोंट दिया, लगता है पुलिस को रिकॉर्डिंग मिल गई

मेरठ में पति को मारकर शव दफनाया, AUDIO:बहन बोली- खुशनुमा ने शौहर का गला घोंट दिया, लगता है पुलिस को रिकॉर्डिंग मिल गई

‘हैलो मैं अलकिया बोल रही हूं। तुमने किसी को हमारी बातचीत की रिकार्डिंग दी है क्या। अगर नहीं, तो पुलिसवालों के पास कैसे पहुंच गई। पुलिसवाले खुशनुमा के घर पर आए थे, और पूछताछ कर रहे थे। तुझे तो पता ही है कि खुशनुमा ने अपने शौहर को मार डाला।’ ये रिकॉर्डिंग खुशनुमा की बहन अलकिया की है। जो फोन पर अपने पति से बात कर रही थी। इसे सुनकर मृतक नईमुद्दीन की मां को शक हुआ। उसने एक रिश्तेदार से मिली ऑडियो क्लिप पुलिस को सौंप दी। इसी आधार पर मेरठ पुलिस ने 42 दिन बाद कब्र खुदवाई और नईमुद्दीन का शव निकलवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। पहले जानिए पूरा मामला 11 साल पहले हुआ था निकाह
11 साल पहले ईदगाह निवासी खुशनुमा का निकाह नईमुद्दीन के साथ हुआ था। दोनों के तीन बच्चे 10 साल की बेटी मायरा, 9 साल की बेटी अक्शा और 4 साल का बेटा जैद हैं। निकाह के बाद नईमुद्दीन पत्नी और बच्चों के साथ मेरठ में ससुराल के साथ ही रह रहा था। मां सकीना का आरोप है कि 7 जनवरी 2025 को उनके बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 8 जनवरी को उनको सूचना दी गई। इस दौरान ससुराल पक्ष ने रेलवे रोड इलाके में स्थित कब्रिस्तान माई का तकिया में नईमुद्दीन का शव दफना दिया। इस बात का विरोध भी किया था। रेलवे रोड और ब्रहमपुरी थाना पुलिस को शिकायत दी थी। लेकिन, दोनों थाना पुलिस ने सीमा विवाद में समय गुजार दिया। इसके बाद पीड़ित पक्ष ने डीएम वीके सिंह से शिकायत की। तब डीएम ने संज्ञान लेते हुए कब्र खोदकर शव निकालने का आदेश दिया था। अब पढ़िए मां की बात सकीना बोलीं- बहू पर भूत-प्रेत आते थे
मां सकीना ने बताया- बेटे नईमुद्दीन को उसकी पत्नी खुशनुमा ने गला घोंटकर मारा है। उस पर भूत, प्रेत आए और उसी में उसने अपने पति का गला घोंट दिया। इसके बाद वो अपनी बहन अलकिया का भी गला घोंटने लगी थी। मेरा बेटा काम पर जाता था, पीछे से बहू खुशनुमा कहीं किसी से मिलने जाती थी। मेरा बेटा उसे रोकता था। खुशनुमा को यही रोकटोक अच्छी नहीं लगती थी। खुशनुमा इसका विरोध करती थी। इसी के चलते आए दिन झगड़ा होता। दूसरा मेरा बेटा 500 रुपए अपनी पत्नी को खर्चे के लिए देता था। इस बार उसने 400 रुपए खर्च को दिए थे। 100 रुपए कम मिलने पर भी खुशनुमा नाराज हो गई थी, जिस वजह से उसने बेटे से झगड़ा किया था। मरने से 4 दिन पहले बहनों से मिला था
मां सकीना ने बताया- मरने से 4 दिन पहले नईमुद्दीन अपनी बहनों से मिलने आया था। उस वक्त मैं मुजफ्फरनगर रिश्तेदारी में गई थी। तब नईमुद्दीन अपनी बहनों से मिला था। उसने कहा था कि वो आज आखिरी बार हम लोगों से मिल रहा है। अब दोबारा यहां नहीं आएगा। कहा कि जब मैंने अपने बेटे की लाश देखी तो उसकी गर्दन पूरी तरह लटकी हुई थी। एक तरफ को पूरी गर्दन झुकी थी। भाई बोला- मेरे पास फोन आया था
नईमुद्दीन के भाई ने बताया- मेरे पास उसका फोन आया था, वो कह रहा था कि खुशनुमा पर जिन्नाद का साया है। उसे जिन्नाद आए और उसी झोंक में उसने अपने पति नईमुद्दीन की हत्या कर दी है। SSP बोले- पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
SSP ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ब्रह्मपुरी पुलिस को फटकार लगाई। उनका कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह सकते हैं। जो रिकॉर्डिंग मिली है, उसकी भी जांच कराई जाएगी। ———————— ये खबर भी पढ़िए- छात्राओं को फ्री स्कूटी मिलेगी, 92 हजार नई नौकरी; छुट्‌टा पशुओं की समस्या खत्म करने का ऐलान यूपी की योगी सरकार ने गुरुवार को 2025-26 का बजट पेश किया। बजट में मध्यप्रदेश-राजस्थान की तर्ज पर पहली बार प्रतिभाशाली छात्राओं को फ्री में स्कूटी देने का ऐलान किया गया है। विधानसभा में वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा, युवाओं को रोजगार के लिए ब्याजमुक्त लोन दिया जाएगा। युवाओं को स्मार्ट फोन और टैबलेट पहले की ही तरह दिए जाएंगे। प्रतियोगी छात्रों को घर के पास ही कोचिंग सुविधा मिले, इसके लिए सभी जिलों में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत कोचिंग खोली जाएंगी। हर साल 1 लाख नए सूक्ष्म उद्यमों की स्थापना की जाएगी। लखनऊ में AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिटी बनाने का ऐलान भी किया गया है। मथुरा-वृंदावन कॉरिडोर के लिए 150 करोड़ का बजट दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर… ‘हैलो मैं अलकिया बोल रही हूं। तुमने किसी को हमारी बातचीत की रिकार्डिंग दी है क्या। अगर नहीं, तो पुलिसवालों के पास कैसे पहुंच गई। पुलिसवाले खुशनुमा के घर पर आए थे, और पूछताछ कर रहे थे। तुझे तो पता ही है कि खुशनुमा ने अपने शौहर को मार डाला।’ ये रिकॉर्डिंग खुशनुमा की बहन अलकिया की है। जो फोन पर अपने पति से बात कर रही थी। इसे सुनकर मृतक नईमुद्दीन की मां को शक हुआ। उसने एक रिश्तेदार से मिली ऑडियो क्लिप पुलिस को सौंप दी। इसी आधार पर मेरठ पुलिस ने 42 दिन बाद कब्र खुदवाई और नईमुद्दीन का शव निकलवाकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। पहले जानिए पूरा मामला 11 साल पहले हुआ था निकाह
11 साल पहले ईदगाह निवासी खुशनुमा का निकाह नईमुद्दीन के साथ हुआ था। दोनों के तीन बच्चे 10 साल की बेटी मायरा, 9 साल की बेटी अक्शा और 4 साल का बेटा जैद हैं। निकाह के बाद नईमुद्दीन पत्नी और बच्चों के साथ मेरठ में ससुराल के साथ ही रह रहा था। मां सकीना का आरोप है कि 7 जनवरी 2025 को उनके बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 8 जनवरी को उनको सूचना दी गई। इस दौरान ससुराल पक्ष ने रेलवे रोड इलाके में स्थित कब्रिस्तान माई का तकिया में नईमुद्दीन का शव दफना दिया। इस बात का विरोध भी किया था। रेलवे रोड और ब्रहमपुरी थाना पुलिस को शिकायत दी थी। लेकिन, दोनों थाना पुलिस ने सीमा विवाद में समय गुजार दिया। इसके बाद पीड़ित पक्ष ने डीएम वीके सिंह से शिकायत की। तब डीएम ने संज्ञान लेते हुए कब्र खोदकर शव निकालने का आदेश दिया था। अब पढ़िए मां की बात सकीना बोलीं- बहू पर भूत-प्रेत आते थे
मां सकीना ने बताया- बेटे नईमुद्दीन को उसकी पत्नी खुशनुमा ने गला घोंटकर मारा है। उस पर भूत, प्रेत आए और उसी में उसने अपने पति का गला घोंट दिया। इसके बाद वो अपनी बहन अलकिया का भी गला घोंटने लगी थी। मेरा बेटा काम पर जाता था, पीछे से बहू खुशनुमा कहीं किसी से मिलने जाती थी। मेरा बेटा उसे रोकता था। खुशनुमा को यही रोकटोक अच्छी नहीं लगती थी। खुशनुमा इसका विरोध करती थी। इसी के चलते आए दिन झगड़ा होता। दूसरा मेरा बेटा 500 रुपए अपनी पत्नी को खर्चे के लिए देता था। इस बार उसने 400 रुपए खर्च को दिए थे। 100 रुपए कम मिलने पर भी खुशनुमा नाराज हो गई थी, जिस वजह से उसने बेटे से झगड़ा किया था। मरने से 4 दिन पहले बहनों से मिला था
मां सकीना ने बताया- मरने से 4 दिन पहले नईमुद्दीन अपनी बहनों से मिलने आया था। उस वक्त मैं मुजफ्फरनगर रिश्तेदारी में गई थी। तब नईमुद्दीन अपनी बहनों से मिला था। उसने कहा था कि वो आज आखिरी बार हम लोगों से मिल रहा है। अब दोबारा यहां नहीं आएगा। कहा कि जब मैंने अपने बेटे की लाश देखी तो उसकी गर्दन पूरी तरह लटकी हुई थी। एक तरफ को पूरी गर्दन झुकी थी। भाई बोला- मेरे पास फोन आया था
नईमुद्दीन के भाई ने बताया- मेरे पास उसका फोन आया था, वो कह रहा था कि खुशनुमा पर जिन्नाद का साया है। उसे जिन्नाद आए और उसी झोंक में उसने अपने पति नईमुद्दीन की हत्या कर दी है। SSP बोले- पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
SSP ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए ब्रह्मपुरी पुलिस को फटकार लगाई। उनका कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कह सकते हैं। जो रिकॉर्डिंग मिली है, उसकी भी जांच कराई जाएगी। ———————— ये खबर भी पढ़िए- छात्राओं को फ्री स्कूटी मिलेगी, 92 हजार नई नौकरी; छुट्‌टा पशुओं की समस्या खत्म करने का ऐलान यूपी की योगी सरकार ने गुरुवार को 2025-26 का बजट पेश किया। बजट में मध्यप्रदेश-राजस्थान की तर्ज पर पहली बार प्रतिभाशाली छात्राओं को फ्री में स्कूटी देने का ऐलान किया गया है। विधानसभा में वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा, युवाओं को रोजगार के लिए ब्याजमुक्त लोन दिया जाएगा। युवाओं को स्मार्ट फोन और टैबलेट पहले की ही तरह दिए जाएंगे। प्रतियोगी छात्रों को घर के पास ही कोचिंग सुविधा मिले, इसके लिए सभी जिलों में मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत कोचिंग खोली जाएंगी। हर साल 1 लाख नए सूक्ष्म उद्यमों की स्थापना की जाएगी। लखनऊ में AI यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिटी बनाने का ऐलान भी किया गया है। मथुरा-वृंदावन कॉरिडोर के लिए 150 करोड़ का बजट दिया गया है। पढ़ें पूरी खबर…   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर