भिवानी में बिजली कर्मचारियों पर हमला, VIDEO:डिफाल्टिंग बिलों की रिकवरी के लिए गई थी टीम, पुलिस को दी शिकायत

भिवानी में बिजली कर्मचारियों पर हमला, VIDEO:डिफाल्टिंग बिलों की रिकवरी के लिए गई थी टीम, पुलिस को दी शिकायत

भिवानी के गांव भानगढ़ में बिजली कर्मचारियों पर हमला करने का मामला सामने आया है। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। वारदात उस समय हुई जब बिजली निगम की टीम डिफाल्टिंग बिलों की रिकवरी करने गई थी। इसी दौरान आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) के एसडीओ सुनील कुमार ने जुई थाना में शिकायत दी। जिसमें बताया कि बिजली निगम की टीम गांव भानगढ़ के खेतों में डिफाल्टिंग बिलों की रिकवरी के लिए गई। टीम में एएफएम देवराज, संदीप एएलएम, सचिन लाइनमैन शामिल थे। इस दौरान जब वे भागल के खेतों में पहुंचे तो एक व्यक्ति मिला। जिसका मकान बना हुआ था। उससे खेत का बिल मांगा तो उसने मना कर दिया। वहीं जब घर का बिल मांगा तो भी मना कर दिया। ईंट उठाकर हमले का प्रयास
उन्होंने बताया कि वहां कपैस्टर लगे हुए थे, जो गैर कानूनी हैं। जब स्टाफ ने वीडियोग्राफी की तो उसने अपने पिता व एक लड़के को बुलाकर एएफएम देवराज पर ईंट उठाकर हमला कर दिया। एक कर्मचारी को मारने के लिए तीन-चार लोग भाग रहे थे। वहीं कर्मचारी को जान से मारने का प्रयास किया। वहीं असामाजिक लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। जिन्होंने सरकारी काम में बाधा डाली व जानलेवा हमला करते हुए जान से मारने की धमकी दी। भिवानी के गांव भानगढ़ में बिजली कर्मचारियों पर हमला करने का मामला सामने आया है। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। वारदात उस समय हुई जब बिजली निगम की टीम डिफाल्टिंग बिलों की रिकवरी करने गई थी। इसी दौरान आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (DHBVN) के एसडीओ सुनील कुमार ने जुई थाना में शिकायत दी। जिसमें बताया कि बिजली निगम की टीम गांव भानगढ़ के खेतों में डिफाल्टिंग बिलों की रिकवरी के लिए गई। टीम में एएफएम देवराज, संदीप एएलएम, सचिन लाइनमैन शामिल थे। इस दौरान जब वे भागल के खेतों में पहुंचे तो एक व्यक्ति मिला। जिसका मकान बना हुआ था। उससे खेत का बिल मांगा तो उसने मना कर दिया। वहीं जब घर का बिल मांगा तो भी मना कर दिया। ईंट उठाकर हमले का प्रयास
उन्होंने बताया कि वहां कपैस्टर लगे हुए थे, जो गैर कानूनी हैं। जब स्टाफ ने वीडियोग्राफी की तो उसने अपने पिता व एक लड़के को बुलाकर एएफएम देवराज पर ईंट उठाकर हमला कर दिया। एक कर्मचारी को मारने के लिए तीन-चार लोग भाग रहे थे। वहीं कर्मचारी को जान से मारने का प्रयास किया। वहीं असामाजिक लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। जिन्होंने सरकारी काम में बाधा डाली व जानलेवा हमला करते हुए जान से मारने की धमकी दी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर