गुरुग्राम में विंटेज बाइकों का मेला, PHOTOS:राजा-रानियों के लिए बनाई कारें शामिल, 86 साल पुरानी BMW बाइक आज भी लगती है नई

गुरुग्राम में विंटेज बाइकों का मेला, PHOTOS:राजा-रानियों के लिए बनाई कारें शामिल, 86 साल पुरानी BMW बाइक आज भी लगती है नई

हरियाणा के गुरुग्राम में विंटेज कार और बाइकों के मेले का आज आखिरी दिन है। 21 फरवरी से शुरू हुए इस मेले में अभी तक 25 हजार से ज्यादा लोग शामिल हो चुके हैं। यहां पर अलग-अलग देशों से 150 विंटेज कार और 100 से ज्यादा बाइक लाई गई हैं। वर्ष 1941 में लॉन्च हुई BMW कंपनी की R12 बाइक सबसे पुरानी बाइकों में से है। 86 साल पुरानी होने के बाद भी ये बाइक अभी भी एकदम नई दिख रही है। इसके साथ ही यहां पर कुछ ऐसी यूनीक कारें भी लाई गई हैं, जिन्हें राजा और रानियों के लिए बनाया गया था। इनमें 1948 में बनी बेंटले मार्क VI ड्रॉपहेड कूप कार है। इसे बड़ौदा की महारानी के लिए बनवाया गया था। 21 गन सैल्यूट कॉन्कोर्स डे एलिगेंस के 11वें संस्करण का लीला एंबियंस गोल्फ ग्रीन्स में खुद मंत्री राव नरबीर ने उद्घाटन किया था। मेले में शामिल होने के लिए 500 रुपए की एंट्री फीस है। मेला सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलता है। 5 बजे के बाद नए विजिटर को अंदर नहीं जाने दिया जाता। सभी गाड़ियां वर्किंग कंडीशन में, मेंटेनेंस में आता है ज्यादा खर्चा
अधिकतर लोग विंटेज गाड़ियां अपने शौक के लिए रखते हैं, जबकि कुछ लोग इन गाड़ियों को अपने परिवार की धरोहर के रूप में देखते हैं। मेले में आई सभी बाइक और कार अभी भी वर्किंग कंडीशन में हैं। आज की गाड़ियों से इन बाइक और कारों की तुलना करें तो यहां पर खड़ी अधिकतर गाड़ियों की स्पीड 30 से 50 किमी प्रति घंटे की है। इसके साथ ही ये गाड़ियां ईंधन भी ज्यादा खाती हैं। इन गाड़ियों के मेंटेनेंस पर भी काफी ज्यादा खर्च करना पड़ता है। विंटेज कारों-बाइकों के PHOTOS… हरियाणा के गुरुग्राम में विंटेज कार और बाइकों के मेले का आज आखिरी दिन है। 21 फरवरी से शुरू हुए इस मेले में अभी तक 25 हजार से ज्यादा लोग शामिल हो चुके हैं। यहां पर अलग-अलग देशों से 150 विंटेज कार और 100 से ज्यादा बाइक लाई गई हैं। वर्ष 1941 में लॉन्च हुई BMW कंपनी की R12 बाइक सबसे पुरानी बाइकों में से है। 86 साल पुरानी होने के बाद भी ये बाइक अभी भी एकदम नई दिख रही है। इसके साथ ही यहां पर कुछ ऐसी यूनीक कारें भी लाई गई हैं, जिन्हें राजा और रानियों के लिए बनाया गया था। इनमें 1948 में बनी बेंटले मार्क VI ड्रॉपहेड कूप कार है। इसे बड़ौदा की महारानी के लिए बनवाया गया था। 21 गन सैल्यूट कॉन्कोर्स डे एलिगेंस के 11वें संस्करण का लीला एंबियंस गोल्फ ग्रीन्स में खुद मंत्री राव नरबीर ने उद्घाटन किया था। मेले में शामिल होने के लिए 500 रुपए की एंट्री फीस है। मेला सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चलता है। 5 बजे के बाद नए विजिटर को अंदर नहीं जाने दिया जाता। सभी गाड़ियां वर्किंग कंडीशन में, मेंटेनेंस में आता है ज्यादा खर्चा
अधिकतर लोग विंटेज गाड़ियां अपने शौक के लिए रखते हैं, जबकि कुछ लोग इन गाड़ियों को अपने परिवार की धरोहर के रूप में देखते हैं। मेले में आई सभी बाइक और कार अभी भी वर्किंग कंडीशन में हैं। आज की गाड़ियों से इन बाइक और कारों की तुलना करें तो यहां पर खड़ी अधिकतर गाड़ियों की स्पीड 30 से 50 किमी प्रति घंटे की है। इसके साथ ही ये गाड़ियां ईंधन भी ज्यादा खाती हैं। इन गाड़ियों के मेंटेनेंस पर भी काफी ज्यादा खर्च करना पड़ता है। विंटेज कारों-बाइकों के PHOTOS…   हरियाणा | दैनिक भास्कर