जालंधर में सरपंच पति की मौत को लेकर SIT गठित:महिला ने बयान बदले, गोली लगने का वीडियो सामने आया था

जालंधर में सरपंच पति की मौत को लेकर SIT गठित:महिला ने बयान बदले, गोली लगने का वीडियो सामने आया था

जालंधर में 17 फरवरी (सोमवार) की रात जागो पार्टी (शादी से पहले का प्रोग्राम) के दौरान हवाई फायरिंग में महिला सरपंच के 45 वर्षीय पति की मौत मामले में देहात पुलिस के एसएसपी ने स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम (SIT) बना दी है। बता दें कि कल यानी रविवार को महिला सरपंच ने अपने बयान बदल लिए थे। जिसके बाद देहात पुलिस के एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख ने आज यानी सोमवार को ये फैसला लिया। मृतक गोराया निवासी परमजीत सिंह का पोस्टमार्टम करवाने से पहले ही परिवार द्वारा अंतिम संस्कार कर दिया गया था। जब मामले का वीडियो सामने आया तो इलाके में हड़कंप मच गया। महिला सरपंच ने पति की मौत का कारण दिल का दौरा बताया था गोराया के गांव चक्क देसराज की सरपंच नीरू के पति परमजीत सिंह की मौत का कारण पहले दिल का दौरा पड़ना बताया था। सरपंच नीरू कहा था कि उसके पति की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। मगर, कल यानी रविवार को उन्होंने बयान बदल लिए और कह दिया कि पति की मौत गोली लगने से ही हुई है और पति को गोली मारने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर दी। अब इस मामले को लेकर पुलिस द्वारा श्मशान घाट से परमजीत सिंह के शव की राख भी कब्जे में ले लिया है। एसएसपी खख बोले- डीएसपी फिल्लौर की देखरेख में टीम गठित की इसे लेकर एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख ने कहा- मामले में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। डांस करते वक्त एक सिख व्यक्ति गोलियां चला रहा है। इस दौरान महिला सरपंच का पति नीचे गिर जाता है। लेकिन वह 2 और फायर करता है। जिसके बाद वहां पर मौजूद लोग जमीन पर गिरे व्यक्ति की मदद करते दिखाई देते है। गोली लगी या नहीं लगी, वीडियो के आधार पर उसकी जांच हो रही है। वहीं, गठित की गई टीम में डीएसपी फिल्लौर, एसएचओ गोराया और चौकी इंचार्ज शामिल है। जांच रिपोर्ट के आधार पर मामले में अगली कार्रवाई की जाएगी। जालंधर में 17 फरवरी (सोमवार) की रात जागो पार्टी (शादी से पहले का प्रोग्राम) के दौरान हवाई फायरिंग में महिला सरपंच के 45 वर्षीय पति की मौत मामले में देहात पुलिस के एसएसपी ने स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम (SIT) बना दी है। बता दें कि कल यानी रविवार को महिला सरपंच ने अपने बयान बदल लिए थे। जिसके बाद देहात पुलिस के एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख ने आज यानी सोमवार को ये फैसला लिया। मृतक गोराया निवासी परमजीत सिंह का पोस्टमार्टम करवाने से पहले ही परिवार द्वारा अंतिम संस्कार कर दिया गया था। जब मामले का वीडियो सामने आया तो इलाके में हड़कंप मच गया। महिला सरपंच ने पति की मौत का कारण दिल का दौरा बताया था गोराया के गांव चक्क देसराज की सरपंच नीरू के पति परमजीत सिंह की मौत का कारण पहले दिल का दौरा पड़ना बताया था। सरपंच नीरू कहा था कि उसके पति की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई है। मगर, कल यानी रविवार को उन्होंने बयान बदल लिए और कह दिया कि पति की मौत गोली लगने से ही हुई है और पति को गोली मारने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर दी। अब इस मामले को लेकर पुलिस द्वारा श्मशान घाट से परमजीत सिंह के शव की राख भी कब्जे में ले लिया है। एसएसपी खख बोले- डीएसपी फिल्लौर की देखरेख में टीम गठित की इसे लेकर एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख ने कहा- मामले में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। डांस करते वक्त एक सिख व्यक्ति गोलियां चला रहा है। इस दौरान महिला सरपंच का पति नीचे गिर जाता है। लेकिन वह 2 और फायर करता है। जिसके बाद वहां पर मौजूद लोग जमीन पर गिरे व्यक्ति की मदद करते दिखाई देते है। गोली लगी या नहीं लगी, वीडियो के आधार पर उसकी जांच हो रही है। वहीं, गठित की गई टीम में डीएसपी फिल्लौर, एसएचओ गोराया और चौकी इंचार्ज शामिल है। जांच रिपोर्ट के आधार पर मामले में अगली कार्रवाई की जाएगी।   पंजाब | दैनिक भास्कर