‘पापा मैं भगवान राम को क्यों पूजूं’:राजा बुंदेला बोले- बेटे की इस बात ने मन झकझोर दिया; आजकल के बाबा-संत युवाओं को कुछ सीखा नहीं पाए

‘पापा मैं भगवान राम को क्यों पूजूं’:राजा बुंदेला बोले- बेटे की इस बात ने मन झकझोर दिया; आजकल के बाबा-संत युवाओं को कुछ सीखा नहीं पाए

‘बॉलीवुड और टीवी निर्माता एकता कपूर संस्कृति से खिलवाड़ कर रही हैं। इस वजह से आज का युवा संस्कृति से दूर हो रहा है। जब मैंने अपने बेटे से भगवान राम को पूजने की बात कही, तो उसने मुझसे कहा कि मैं राम को क्यों पूजूं? इस बात ने मुझे झकझोर दिया। इसके बाद मैंने फैसला लिया कि अब मैं युवाओं को राम से परिचित कराऊंगा।’ ये बातें सोमवार को झांसी में बॉलीवुड अभिनेता और समाजसेवी राजा बुंदेला ने कहीं। पढ़िए राजा बुंदेला के बड़े बयान मुझे बेटे से मिली प्रेरणा
राजा बुंदेला ने बताया कि उनके बेटे रुद्रांश ने जब भगवान राम की पूजा करने के बजाय ‘Why should I worship of Ram’ कहा, तो यह उनकी सोच का अहम मोड़ बन गया। इस घटना ने उन्हें एहसास दिलाया कि युवा पीढ़ी भगवान राम के आदर्शों से काफी हद तक दूर हो गई है। एकता कपूर पर दिखे हमलावर
राजा बुंदेला ने कहा- एकता कपूर अपने फूहड़ सीरियलों के जरिए भारतीय संस्कृति को नुकसान पहुंचा रही हैं। उनके सीरियल्स में नग्नता को बढ़ावा दिया जा रहा है। युवा इस वजह से गलत रास्ते की ओर जा रहे हैं, क्योंकि जो देखेंगे वैसे ही हम बनेंगे। ‘जय श्रीराम’ नहीं, ‘राम महोत्सव’
राजा बुंदेला ने कथावाचकों और संतों पर तंज कसते हुए कहा- आयोजन के नाम पर पैसे लेते हैं या महंगी कारों में घूमते हैं। यह लोग युवाओं को भगवान राम के आदर्शों से नहीं जोड़ पाए। जबकि वे आयोजन के नाम पर लाखों रुपए लेते हैं। राजा ने यह भी साफ किया कि यह आयोजन ‘जय श्रीराम महोत्सव’ नहीं, बल्कि ‘राम महोत्सव’ है। 13 मार्च से होगा आयोजन
राजा बुंदेला ने 13 मार्च से ओरछा में आयोजित होने वाले ‘राम महोत्सव’ का ऐलान किया। यह महोत्सव रुद्राणी कला ग्राम एवं शोध संस्थान में 5 दिन तक चलेगा। राजा बुंदेला के अनुसार, इस महोत्सव में पारंपरिक रामायण या कथावाचन की बजाय, फिल्म और साहित्य के माध्यम से युवाओं को भगवान राम के जीवन मूल्यों से परिचित कराया जाएगा। इस आयोजन में अंतरराष्ट्रीय स्तर के साधु-संत भगवान राम के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालेंगे। ———————— ये खबर भी पढ़ें :- महाकुंभ में बॉलीवुड स्टार का जमावड़ा, कैटरीना ने संतों का आशीर्वाद लिया; अक्षय कुमार बोले- अबकी व्यवस्था अच्छी महाकुंभ में बॉलीवुड और अध्यात्म का अद्भुत संगम आज देखने को मिला। फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार अक्षय कुमार ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने भी स्वामी चिदानंद सरस्वती के आश्रम में पहुंचकर सनातन संस्कृति के पावन पर्व की सुखद अनुभूति प्राप्त की। साथ ही संगम में स्नान किया। पढ़ें पूरी खबर ‘बॉलीवुड और टीवी निर्माता एकता कपूर संस्कृति से खिलवाड़ कर रही हैं। इस वजह से आज का युवा संस्कृति से दूर हो रहा है। जब मैंने अपने बेटे से भगवान राम को पूजने की बात कही, तो उसने मुझसे कहा कि मैं राम को क्यों पूजूं? इस बात ने मुझे झकझोर दिया। इसके बाद मैंने फैसला लिया कि अब मैं युवाओं को राम से परिचित कराऊंगा।’ ये बातें सोमवार को झांसी में बॉलीवुड अभिनेता और समाजसेवी राजा बुंदेला ने कहीं। पढ़िए राजा बुंदेला के बड़े बयान मुझे बेटे से मिली प्रेरणा
राजा बुंदेला ने बताया कि उनके बेटे रुद्रांश ने जब भगवान राम की पूजा करने के बजाय ‘Why should I worship of Ram’ कहा, तो यह उनकी सोच का अहम मोड़ बन गया। इस घटना ने उन्हें एहसास दिलाया कि युवा पीढ़ी भगवान राम के आदर्शों से काफी हद तक दूर हो गई है। एकता कपूर पर दिखे हमलावर
राजा बुंदेला ने कहा- एकता कपूर अपने फूहड़ सीरियलों के जरिए भारतीय संस्कृति को नुकसान पहुंचा रही हैं। उनके सीरियल्स में नग्नता को बढ़ावा दिया जा रहा है। युवा इस वजह से गलत रास्ते की ओर जा रहे हैं, क्योंकि जो देखेंगे वैसे ही हम बनेंगे। ‘जय श्रीराम’ नहीं, ‘राम महोत्सव’
राजा बुंदेला ने कथावाचकों और संतों पर तंज कसते हुए कहा- आयोजन के नाम पर पैसे लेते हैं या महंगी कारों में घूमते हैं। यह लोग युवाओं को भगवान राम के आदर्शों से नहीं जोड़ पाए। जबकि वे आयोजन के नाम पर लाखों रुपए लेते हैं। राजा ने यह भी साफ किया कि यह आयोजन ‘जय श्रीराम महोत्सव’ नहीं, बल्कि ‘राम महोत्सव’ है। 13 मार्च से होगा आयोजन
राजा बुंदेला ने 13 मार्च से ओरछा में आयोजित होने वाले ‘राम महोत्सव’ का ऐलान किया। यह महोत्सव रुद्राणी कला ग्राम एवं शोध संस्थान में 5 दिन तक चलेगा। राजा बुंदेला के अनुसार, इस महोत्सव में पारंपरिक रामायण या कथावाचन की बजाय, फिल्म और साहित्य के माध्यम से युवाओं को भगवान राम के जीवन मूल्यों से परिचित कराया जाएगा। इस आयोजन में अंतरराष्ट्रीय स्तर के साधु-संत भगवान राम के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालेंगे। ———————— ये खबर भी पढ़ें :- महाकुंभ में बॉलीवुड स्टार का जमावड़ा, कैटरीना ने संतों का आशीर्वाद लिया; अक्षय कुमार बोले- अबकी व्यवस्था अच्छी महाकुंभ में बॉलीवुड और अध्यात्म का अद्भुत संगम आज देखने को मिला। फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार अक्षय कुमार ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई। एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने भी स्वामी चिदानंद सरस्वती के आश्रम में पहुंचकर सनातन संस्कृति के पावन पर्व की सुखद अनुभूति प्राप्त की। साथ ही संगम में स्नान किया। पढ़ें पूरी खबर   उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर