सिरसा MLA बोले, हमने गीतिका तो नहीं मारी:गोबिंद कांडा को बताया नॉनसेंस आदमी, नप चुनाव में जुबानी वार हुए तेज

सिरसा MLA बोले, हमने गीतिका तो नहीं मारी:गोबिंद कांडा को बताया नॉनसेंस आदमी, नप चुनाव में जुबानी वार हुए तेज

हरियाणा के सिरसा शहर में चल रहे नगर परिषद चुनाव में अब विधायक गोकुल सेतिया और कांडा बंधुओं के बीच जुबानी वॉर शुरू हो गए हैं। गोकुल सेतिया ने मीडिया से बातचीत में कह डाला कि हमने गीतिका तो नहीं मारी। गोबिंद कांडा के लिए उन्होंने कहा कि यह व्यक्ति अपना मानसिक संतुलन खो चुका है। यह नॉनसेंस आदमी है। इसकी बेतुकी बातों का वह जवाब नहीं देना चाहते हैं।
दरअसल, गोबिंद कांडा ने अपनी चुनावी सभा के दौरान कहा था कि गोकुल सेतिया ने शहर में आतंक फैला रखा है। उसके नाना स्व.लक्ष्मण दास अरोड़ा ने सिरसा शहर का विकास नहीं करवाया। इसी पर पलटवार करते हुए गोकुल सेतिया ने गीतिका का किस्सा छेड़ डाला।
बोले, नतीजे बता देंगे हमारा प्रदर्शन
कांग्रेस खत्म होने के आरोपों को लेकर गोकुल सेतिया ने कहा कि जिस दिन नगर परिषद चुनाव का नतीजा आएगा, उस दिन पता चल जाएगा कि सिरसा के अंदर हमारा क्या प्रदर्शन रहता है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार अभियान में जनता हमारी टीम पर विश्वास जता रही है। इसी विश्वास के दम पर हम नगर परिषद चुनाव जीतेंगे।
यह था गीतिका शर्मा सुसाइड मामला पूर्व मंत्री गोपाल कांडा की कंपनी एमडीएलआर एयरलाइंस की पूर्व डायरेक्टर 23 वर्षीय गीतिका शर्मा ने 5 अगस्त 2012 को दिल्ली के अशोक विहार स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। अपने सुसाइड नोट में गीतिका ने अपनी मौत के लिए हरियाणा के तत्कालीन गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा और एमडीएलआर की मैनेजर अरुणा चढ्डा को जिम्मेदार ठहराया था। यह एयरलाइंस अब बंद हो चुकी है। खुदकुशी मामले में दिल्ली पुलिस ने गोपाल कांडा और अरुणा चढ्डा के खिलाफ केस दर्ज किया था। उस समय गोपाल कांडा को गृह राज्य मंत्री पद से इस्तीफा भी देना पड़ा था। हालांकि, साल 2023 में गीतिका शर्मा सुसाइड केस में दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए पूर्व मंत्री गोपाल कांडा को बरी कर दिया था। गोपाल कांडा इस मामले में 18 महीने की जेल भी काट चुके हैं। एयरहोस्टेस का कोर्स किया था गीतिका ने
गीतिका शर्मा ने 12वीं पास करने के बाद एयर होस्टेस का कोर्स किया था। गीतिका ने 18 अक्टूबर 2006 को गोपाल कांडा की कंपनी एमडीएलआर एयरलाइंस में बतौर ट्रेनी केबिन क्रू ज्वाइन किया था। 28 अगस्त 2008 को उसे सीनियर केबिन क्रू प्रमोट किया गया। 31 मार्च 2009 को उसे कोआर्डिनेटर बना दिया गया। 22 मई 2010 को गीतिका ने कंपनी से त्यागपत्र दे दिया था। गीतिका 2011 में फिर एमडीएलआर एयरलाइंस में निदेशक बनकर आई। हालांकि, आत्महत्या से एक महीने पहले उसने नौकरी छोड़ दी थी। हरियाणा के सिरसा शहर में चल रहे नगर परिषद चुनाव में अब विधायक गोकुल सेतिया और कांडा बंधुओं के बीच जुबानी वॉर शुरू हो गए हैं। गोकुल सेतिया ने मीडिया से बातचीत में कह डाला कि हमने गीतिका तो नहीं मारी। गोबिंद कांडा के लिए उन्होंने कहा कि यह व्यक्ति अपना मानसिक संतुलन खो चुका है। यह नॉनसेंस आदमी है। इसकी बेतुकी बातों का वह जवाब नहीं देना चाहते हैं।
दरअसल, गोबिंद कांडा ने अपनी चुनावी सभा के दौरान कहा था कि गोकुल सेतिया ने शहर में आतंक फैला रखा है। उसके नाना स्व.लक्ष्मण दास अरोड़ा ने सिरसा शहर का विकास नहीं करवाया। इसी पर पलटवार करते हुए गोकुल सेतिया ने गीतिका का किस्सा छेड़ डाला।
बोले, नतीजे बता देंगे हमारा प्रदर्शन
कांग्रेस खत्म होने के आरोपों को लेकर गोकुल सेतिया ने कहा कि जिस दिन नगर परिषद चुनाव का नतीजा आएगा, उस दिन पता चल जाएगा कि सिरसा के अंदर हमारा क्या प्रदर्शन रहता है। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार अभियान में जनता हमारी टीम पर विश्वास जता रही है। इसी विश्वास के दम पर हम नगर परिषद चुनाव जीतेंगे।
यह था गीतिका शर्मा सुसाइड मामला पूर्व मंत्री गोपाल कांडा की कंपनी एमडीएलआर एयरलाइंस की पूर्व डायरेक्टर 23 वर्षीय गीतिका शर्मा ने 5 अगस्त 2012 को दिल्ली के अशोक विहार स्थित अपने फ्लैट में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। अपने सुसाइड नोट में गीतिका ने अपनी मौत के लिए हरियाणा के तत्कालीन गृह राज्य मंत्री गोपाल कांडा और एमडीएलआर की मैनेजर अरुणा चढ्डा को जिम्मेदार ठहराया था। यह एयरलाइंस अब बंद हो चुकी है। खुदकुशी मामले में दिल्ली पुलिस ने गोपाल कांडा और अरुणा चढ्डा के खिलाफ केस दर्ज किया था। उस समय गोपाल कांडा को गृह राज्य मंत्री पद से इस्तीफा भी देना पड़ा था। हालांकि, साल 2023 में गीतिका शर्मा सुसाइड केस में दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए पूर्व मंत्री गोपाल कांडा को बरी कर दिया था। गोपाल कांडा इस मामले में 18 महीने की जेल भी काट चुके हैं। एयरहोस्टेस का कोर्स किया था गीतिका ने
गीतिका शर्मा ने 12वीं पास करने के बाद एयर होस्टेस का कोर्स किया था। गीतिका ने 18 अक्टूबर 2006 को गोपाल कांडा की कंपनी एमडीएलआर एयरलाइंस में बतौर ट्रेनी केबिन क्रू ज्वाइन किया था। 28 अगस्त 2008 को उसे सीनियर केबिन क्रू प्रमोट किया गया। 31 मार्च 2009 को उसे कोआर्डिनेटर बना दिया गया। 22 मई 2010 को गीतिका ने कंपनी से त्यागपत्र दे दिया था। गीतिका 2011 में फिर एमडीएलआर एयरलाइंस में निदेशक बनकर आई। हालांकि, आत्महत्या से एक महीने पहले उसने नौकरी छोड़ दी थी।   हरियाणा | दैनिक भास्कर