शिमला में नशे के ओवरडोज से युवक की मौत:नशे का आदी था, कई मामलों में पहले आरोपी रहा

शिमला में नशे के ओवरडोज से युवक की मौत:नशे का आदी था, कई मामलों में पहले आरोपी रहा

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक खलीनी के झंझीड़ी में युवक की मौत नशे की ओवरडोज से होने की आशंका है। युवक की उम्र 25 या 26 के आस-पास बताई जा रही है। चिट्टे की ओवरडोज से मौत पुलिस सूत्रों से मिली अनुसार, मृतक युवक नशे का आदी और सप्लायर था। उसके खिलाफ शिमला शहर और प्रदेश के अन्य जिलों के थानों में कई मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार स्थानीय लोगों का मानना है कि उसकी मौत चिट्टे की ओवरडोज से हुई है। वहीं अभी तक मृतक के परिवार व अन्य परिजनों से इस घटना की कोई सूचना स्थानीय पुलिस को नहीं मिली है। एक सप्ताह में ओवरडोज से तीसरी मौत बता दें कि नशे की ओवरडोज से एक सप्ताह के भीतर शिमला में यह तीसरी मौत मानी जा रही है। इससे पहले शिमला के सिमिट्री में मंडी के बल्दवाड़ा का एक युवक मृत अवस्था मे मिला था , इसके अलावा बीते कल ही शिमला के चक्कर में भी एक 39 वर्षीय व्यक्ति की नशे की ओवरडोज से मौत हुई है। हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक खलीनी के झंझीड़ी में युवक की मौत नशे की ओवरडोज से होने की आशंका है। युवक की उम्र 25 या 26 के आस-पास बताई जा रही है। चिट्टे की ओवरडोज से मौत पुलिस सूत्रों से मिली अनुसार, मृतक युवक नशे का आदी और सप्लायर था। उसके खिलाफ शिमला शहर और प्रदेश के अन्य जिलों के थानों में कई मामले दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार स्थानीय लोगों का मानना है कि उसकी मौत चिट्टे की ओवरडोज से हुई है। वहीं अभी तक मृतक के परिवार व अन्य परिजनों से इस घटना की कोई सूचना स्थानीय पुलिस को नहीं मिली है। एक सप्ताह में ओवरडोज से तीसरी मौत बता दें कि नशे की ओवरडोज से एक सप्ताह के भीतर शिमला में यह तीसरी मौत मानी जा रही है। इससे पहले शिमला के सिमिट्री में मंडी के बल्दवाड़ा का एक युवक मृत अवस्था मे मिला था , इसके अलावा बीते कल ही शिमला के चक्कर में भी एक 39 वर्षीय व्यक्ति की नशे की ओवरडोज से मौत हुई है।   हिमाचल | दैनिक भास्कर