सीएम योगी के गिद्ध और सुअर वाले बयान पर भड़के स्वामी रामशंकर, कहा- ‘स्वीकार नहीं, हम सभी…’

सीएम योगी के गिद्ध और सुअर वाले बयान पर भड़के स्वामी रामशंकर, कहा- ‘स्वीकार नहीं, हम सभी…’

<p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बयान दिया था कि जिसने कुंभ में जो कुछ देखा उसे वो दिखा गिद्दों को लाश दिखी और सूअरों को गंदगी. इस मामले पर स्वामी रामशंकर महाराज उर्फ डिजिटल बाबा ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> जी का बयान स्वीकार नहीं किया जा सकता है और हम सभी लोगों की आँख नहीं बंद की जा सकती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि महाकुंभ में यातायात प्रबंधन में काफी गलती प्रशासन से हुई है. स्वामी रामशंकर महाराज के मुताबिक कुंभ में बने पीपे के पुल पर आम श्रद्धालुओं को नहीं जाने नहीं दिया जाता है, यातायात प्रबंधन में समस्या है वीआईपी कल्चर हावी है ऐसे में योगी जी से निवेदन है कि गलतियों को स्वीकारना चाहिए और समीक्षा करना चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन कमियों पर उठाए सवाल</strong><br />स्वामी रामशंकर के मुताबिक कुंभ में जल प्रबंधन में कई खामियां रही. भगदड़ हुई और इस पर तो आंख नहीं बंद रख सकते हैं. जिन विभागों ने लापरवाही की है, उम्मीद है और चर्चा भी की जा रही है कि योगी जी दंड देंगे और कार्यवाही करेंगे. साथ ही महाकुंभ पर स्वामी रामशंकर ने कहा कि महाकुंभ बहुत अच्छा बीता है और युवा समाज इस कुंभ में शामिल था सबसे बड़ी चीज है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/maha-kumbh-2025-people-took-holy-dip-to-the-picture-of-freedom-fighter-chandrashekhar-azad-ann-2891912″><strong>महाकुंभ में दिखा अनोखा रंग, स्वतंत्रता सैनानी चंद्रशेखर आजाद की तस्वीर से साथ पहुंचे लोग, लगवाई डुबकी</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि महाकुंभ भारत की साधु संत परंपरा को देखने का बड़ा अवसर है. साथ ही यह आयोजन कल्पना से परे है और यह दौर सनातन धर्म का अनुकूल काल है. इसको लेकर श्रद्धालुओं के भीतर का आनंद है. बता दें कि <a title=”महाकुंभ” href=”https://www.abplive.com/mahakumbh-mela” data-type=”interlinkingkeywords”>महाकुंभ</a> के 44 दिन बीत चुके हैं और अब <a title=”महाशिवरात्रि” href=”https://www.abplive.com/topic/mahashivratri-2023″ data-type=”interlinkingkeywords”>महाशिवरात्रि</a> पर बुधवार को इसका अंतिम स्नान होगा.&nbsp;बता दें कि सीएम योगी ने सोमवार को विधानसभा में यह बयान दिया था. इसके बाद जमकर सियासी बवाल मचा हुआ है. विपक्ष ने भी उनके इस बयान की आलोचना की है.</p> <p style=”text-align: justify;”><strong>UP News:</strong> मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को बयान दिया था कि जिसने कुंभ में जो कुछ देखा उसे वो दिखा गिद्दों को लाश दिखी और सूअरों को गंदगी. इस मामले पर स्वामी रामशंकर महाराज उर्फ डिजिटल बाबा ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री <a title=”योगी आदित्यनाथ” href=”https://www.abplive.com/topic/yogi-adityanath” data-type=”interlinkingkeywords”>योगी आदित्यनाथ</a> जी का बयान स्वीकार नहीं किया जा सकता है और हम सभी लोगों की आँख नहीं बंद की जा सकती है.</p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि महाकुंभ में यातायात प्रबंधन में काफी गलती प्रशासन से हुई है. स्वामी रामशंकर महाराज के मुताबिक कुंभ में बने पीपे के पुल पर आम श्रद्धालुओं को नहीं जाने नहीं दिया जाता है, यातायात प्रबंधन में समस्या है वीआईपी कल्चर हावी है ऐसे में योगी जी से निवेदन है कि गलतियों को स्वीकारना चाहिए और समीक्षा करना चाहिए.</p>
<p style=”text-align: justify;”><strong>इन कमियों पर उठाए सवाल</strong><br />स्वामी रामशंकर के मुताबिक कुंभ में जल प्रबंधन में कई खामियां रही. भगदड़ हुई और इस पर तो आंख नहीं बंद रख सकते हैं. जिन विभागों ने लापरवाही की है, उम्मीद है और चर्चा भी की जा रही है कि योगी जी दंड देंगे और कार्यवाही करेंगे. साथ ही महाकुंभ पर स्वामी रामशंकर ने कहा कि महाकुंभ बहुत अच्छा बीता है और युवा समाज इस कुंभ में शामिल था सबसे बड़ी चीज है.</p>
<p style=”text-align: justify;”><a href=”https://www.abplive.com/states/up-uk/maha-kumbh-2025-people-took-holy-dip-to-the-picture-of-freedom-fighter-chandrashekhar-azad-ann-2891912″><strong>महाकुंभ में दिखा अनोखा रंग, स्वतंत्रता सैनानी चंद्रशेखर आजाद की तस्वीर से साथ पहुंचे लोग, लगवाई डुबकी</strong></a></p>
<p style=”text-align: justify;”>उन्होंने कहा कि महाकुंभ भारत की साधु संत परंपरा को देखने का बड़ा अवसर है. साथ ही यह आयोजन कल्पना से परे है और यह दौर सनातन धर्म का अनुकूल काल है. इसको लेकर श्रद्धालुओं के भीतर का आनंद है. बता दें कि <a title=”महाकुंभ” href=”https://www.abplive.com/mahakumbh-mela” data-type=”interlinkingkeywords”>महाकुंभ</a> के 44 दिन बीत चुके हैं और अब <a title=”महाशिवरात्रि” href=”https://www.abplive.com/topic/mahashivratri-2023″ data-type=”interlinkingkeywords”>महाशिवरात्रि</a> पर बुधवार को इसका अंतिम स्नान होगा.&nbsp;बता दें कि सीएम योगी ने सोमवार को विधानसभा में यह बयान दिया था. इसके बाद जमकर सियासी बवाल मचा हुआ है. विपक्ष ने भी उनके इस बयान की आलोचना की है.</p>  उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड महाशिवरात्रि पर CM रेखा गुप्ता इस मंदिर करेंगी रुद्राभिषेक, विशेष अनुष्ठान में होंगी शामिल